आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं अब12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगी म्यूजिक ऐपSpotify के बारे में जानकारी। आपको बता दें कि स्पॉटिफाई स्वीडन की ऑडियो स्ट्रीमिंग App है जिसने हाल ही में भारत की 12 भाषाओं को App में शामिल किया है। अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हमारे आज के इस पोस्ट को सारा पढ़ें और जानें Spotify में कौन-कौन सी भाषाएं ऐड की गई हैं।
एक नजर बेस्ट UPI Payment Apps पर
Spotify 12 भारतीय भाषाओं को करेगी सपोर्ट
यहां आपको बता दें कि दुनिया भर के लोग स्पॉटिफाई एप का प्रयोग करते हैं जिसकी वजह से तकरीबन 68 भाषाएं इस ऐप में शामिल की गई हैं और उनमें से 12 भाषाएं भारत की हैं। हाल ही में ऑडियो स्ट्रीमिंग एप स्पॉटिफाई ने भारत के यूजर्स को बेस्ट ऑडियो कंटेंट देने के लिए कुछ नई भाषाएं जोड़ी हैं जैसे कि – हिंदी, उर्दू, पंजाबी, गुजराती, तमिल, मलयालम, मराठी, कन्नड़, भोजपुरी इत्यादि। इस प्रकार से इस म्यूजिक ऐप पर इंडियन अधिकतर गानों का आनंद ले सकेंगे।
Facebook ने रैपर्स के लिए लॉन्च किया BARS App
लाखों क्रिएटर्स को कैरियर बनाने का मौका
Google का नया ऐप WifiNanScan लॉन्च
स्पॉटिफाई कंपनी ने कहा है कि नई भाषाएं जोड़ने का यह उद्देश्य है कि कंपनी यह चाहती है कि वह लाखों क्रिएटर्स को कैरियर बनाने का मौका दें। इस तरह से अधिक से अधिक लोग इस प्लेटफार्म से जुड़ेंगे और जो पुराने क्रिएटर्स हैं वह दूसरे नए लोगों के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
स्पॉटिफाई के वेब प्लेटफॉर्म पर यह भाषाएं पहले से ही थी
यहां आपको बता दें कि स्पॉटिफाई ऐप पर जिन 12 भारतीय भाषाओं को जोड़ा गया है वह इसके वेब प्लेटफार्म पर पहले से ही थीं लेकिन क्योंकि लोग अधिकतर अपने मोबाइल फोन ज्यादा प्रयोग करते हैं इसलिेए मोबाइल एप्लीकेशन में भी इन भाषाओं को जोड़ा गया है। बता दें कि क्रिएटर्स को ऐप में किए गए इस बदलाव का अनुभव लेने के लिए अपने मोबाइल में स्पॉटिफाई एप को अपडेट करना होगा।
WhatsApp (वाट्सऐप) के जबर्दस्त फीचर: कैसे चेंज कर सकेंगे ऐप के कलर्स
स्पॉटिफाई पर दुनिया भर के 32 करोड़ से भी अधिक हैं यूजर्स
जानकारी के लिए बता दें कि स्पॉटिफाई म्यूजिक ऐप को 2008 में यूजर्स के लिए लांच किया गया था और इसमें लगभग 6 करोड़ से भी अधिक सोंग्स की सर्विस दी गई है। बता दें कि हर गुजरते दिन स्पॉटिफाई के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ती गई जो कि आज लगभग 32 करोड़ से भी ज्यादा है। ऐसे में जब इसमें भारत की 12 भाषाएं जोड़ी गई हैं तो निश्चित तौर पर ही इसके यूजर्स की संख्या में अब और भी इज़ाफ़ा होगा।