आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं Google का नया ऐप WifiNanScan लॉन्च के बारे में जानकारी। गूगल का ऐसा दावा है कि यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के अपने सारे काम इस ऐप के माध्यम से कर सकेंगे। अगर आपको WifiNanScan के बारे में जानकारी नहीं है तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ें और जानें इस एप्लीकेशन से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण बातें।
Google Pay ( गूगल पे ) क्या है और इसमे माध्यम से मोबाइल रीचार्ज कैसे करें ?
WifiNanScan ऐप क्या है
यहां आपको बता दें कि गूगल ने WifiNanScan नामी एप्लीकेशन को लॉन्च किया है और इसके द्वारा आप अपने सभी कामों को बिना इंटरनेट, ब्लूटूथ और वाईफाई के कर सकेंगें यानी कि यूजर्स अपने मोबाइल फोन एक दूसरे के मोबाइलों के साथ इस एप्लीकेशन के माध्यम से जोड़ सकेंगें।
WifiNanScan कहां से करें डाउनलोड
Google Info : क्रिएटर के वर्चुअल अनुभवों के लिए Google ने ऑनलाइन पेड प्लैटफ़ार्म ‘Fundo’ किया लॉन्च
जो लोग इस एप्लीकेशन का लाभ लेना चाहते हैं वह गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी यह एप्लीकेशन डेवलपर्स के लिए ही तैयार किया गया है और उम्मीद है जल्दी ही यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
Google Info : Google ने लॉन्च करा “People Cards”फीचर, अब Google पर बना सकते है अपना वर्चुअल विज़िटिंग कार्ड
WifiNanScan ऐप के फायदे
- यदि आप किसी को कोई डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं तो बिना किसी नेटवर्क पर लॉगिन किए आप पूरी तरह से सुरक्षित रूप से प्रिंटर पर उन्हें भेज सकते हैं।
- अगर आपको किसी रेस्टोरेंट में रिजर्वेशन करवाना है तो ऐप के जरिए से वह भी कर सकते हैं।
- इस ऐप के माध्यम से आप एयरपोर्ट पर भी बिना अपनी आईडी के कस्टम और इमीग्रेशन में चेक इन कर सकेंगे।
- बिना किसी समस्या के किसी भी मूवी का टिकट इस ऐप से बुक कर सकते हैं।
- यह एप्लीकेशन 1 मीटर से लेकर 15 मीटर तक का दायरा कवर करती है यानी कि आप इतनी दूर तक काम कर सकते हैं।
- बड़ी मात्रा के अंदर आप अपना डेटा भी शेयर कर सकते हैं।
- अगर आप किन्हीं दो स्मार्टफोन के बीच की सटीक दूरी मापना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन उसमें भी हेल्पफुल है।
Kormo Jobs: ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म के माध्यम से जॉब्स ढूंढने के लिए Google ने Kormo jobs App किया लॉन्च
WifiNanScan ऐप कौन से डिवाइस पर करता है काम
यहां आपको जानकारी दे दें कि यह एप्लीकेशन एंड्राइड 8.0 के साथ-साथ OS Version वाले सभी डिवाइसों पर काम करने में सक्षम है। बता दें कि इन सभी डिवाइस पर बिना किसी तरह की कनेक्टिविटी के इनको एक दूसरे से सीधे तौर पर खोजा और कनेक्ट किया जा सकता है। ऐसी उम्मीद है कि गूगल के द्वारा लांच की गई यह नई एप्लीकेशन सभी लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।