Tiktok पर इंडिया में प्रतिबंध लगाने के लगभग दो महीने बाद Tiktok से काफी लोकप्रिय और नाम कमा चुके TikTokers ने अपने फैंस के साथ एक बार फिर से जुड़ने का फैसला किया है । TikTokers की माने तो उनके फैंस जो की Tiktok प्लेटफॉम पर मिलियन में थे उन्हें एक बार फिर से उनकी वीडियो में देखना चाहते है जिसके लिए टॉप 10 TikTokers ने Gaana’s HotShots, ShareChat’s Moj or MX Player’s TakaTak जैसे ब्रांड के साथ कोलैबरेशन कर लिया है । तो चलिए आपको भी बताते है कौन कौन से TikTokers है इस लिस्ट में शामिल और उन्होंने कौन से ब्रांड के साथ करा है कोलैबरेशन..
रियाज अली
Tiktok पर 43 मिलियन से अधिक फैंस के साथ रियाज अली Tiktok पर एक बड़ा नाम बन चुके थे । आपको बता दे रियाज़ फैशन ब्लॉगर भी है। रियाज अली ने Gaana के शार्ट वीडियो प्लेटफार्म हॉटशॉट्स के साथ विशेष रूप से साइन अप किया है । Gaana के सीईओ प्रशांत अग्रवाल ने खुद इसकी जानकारी देते हुए बताया की “रियाज ने इस शार्ट वीडियो प्लेटफार्म पर आने के एक महीने के भीतर 4 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स को पार कर लिया है।
Telegram में लॉन्च करे कई नए फीचर्स, अब भेज सकते है 2GB तक की फाइल
अवनीत कौर
एक्ट्रेस और डांसर अवनीत कौर को आपने सब टीवी के शो अलादीन में देखा ही होगा । आपको बता दे की Tiktok पर अवनीत के 22.4 मिलियन फॉलोअर्स थे जिसके बाद अब वह भी हॉटशॉट्स के लिए विशेष रूप से कंटेंट तैयार कर रही हैं। उन्होंने हॉटशॉट्स पर 90 वीडियो अपलोड किए हैं।
अरिश्फा खान
अरिश्फा खान जो की आपको टीवी शो में भी कई बार दिखी होगी कुछ समय पहले तक वो भी Tiktok पर अपना जलवा बिखेर रही थी। उनके Tiktok पर लगभग 28.5 मिलियन फॉलोवर्स थे । Tiktok के बंद होने के बाद अरिश्फा खान शेयरचैट के Moj App के साथ जुड़ गयी है । कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है । अरिश्फा खान ने कहा केवल दो हफ्तों में, मेरे Moj App पर 700,000 फॉलोवर्स हैं। मेरे 26 वीडियो ने अब तक 2.5 मिलियन लाइक्स जेनरेट किए हैं।
Facebook Messenger ने लॉन्च करा अपना नया फीचर , कर पाएंगे Zoom की तरह स्क्रीन शेयर
निशा गुरगैन और Gima Ashi
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण बेदी ने बताया की निशा गुरगैन जिनके पर 28 मिलियन फॉलोवर्स थे वह उनके साथ एमएक्स प्लेयर के टाकाटक App के साथ जुड़ गयी है साथ ही उन्होंने बताया की Gima Ashi जिनके पर 21.3 मिलियन फॉलोअर्स थे उन्होंने भी एमएक्स प्लेयर के टाकाटक के साथ कोलैबरेशन कर लिया है।
पियंका मोंगिया
पियंका मोंगिया जिनके पास टिकटोक पर 22.7 मिलियन फॉलोवर्स थे वह भी विशेष रूप से शेयरचैट के Moj App के साथ जुड़ गयी है कंपनी ने पियंका मोंगिया के उनके साथ जुड़ने की पुष्टि की है।
समीक्षा सूद और फैज़ू
पर फैज़ू के 31.9 मिलियन फॉलोवर्स थे, जबकि समीक्षा सूद की संख्या 24 मिलियन फॉलोवर्स से अधिक थी। आपको बता दे की ये दोनों भी कई प्लेटफ़ॉर्म के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।
जन्नत ज़ुबैर और अवेज़ दरबार
जन्नत ज़ुबैर – जिनके टीकटॉक पर 28 मिलियन फॉलोअर्स थे, और डांसर-कोरियोग्राफर अवेज़ दरबार जिनके पर 26 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स थे ये भी कई प्लेटफ़ॉर्म के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है, इन कलाकारों के साथ काम करने वाले शार्ट -वीडियो प्लेटफ़ॉर्म और एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि की है ।
180 देशो में Google Bolo App का होगा विस्तार ,अब घर बैठेकर भी आपके बच्चे कर सकते है पढ़ाई