आज के इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं Facebook ने रैपर्स के लिए लॉन्च किया BARS App के बारे में जानकारी। बता दें कि फेसबुक की न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन टीम के द्वारा इस ऐप को बनाया गया है जो कि विशेषकर रैपर्स के लिए है। अगर आप भी एक रैपर हैं और BARS App के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो हमारे आज के इस पोस्ट को सारा पढ़ें और जाने इस ऐप के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी।
इंस्टाग्राम ने रोल आउट किया अपना नया फीचर ‘Remix’
BARS App क्या है?
यहां सबसे पहले आपको जानकारी दे दें कि BARS App फेमस वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Tiktok के जैसा ही है जहां पर यूजर्स अपने वीडियो बनाकर दुनिया भर के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं लेकिन साथ ही साथ यह भी बता दें कि BARSकेवल रैपर्स के लिए बनाया गया है। इस तरह से रैपर्स के लिए यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म साबित होगा क्योंकि इस ऐप में बहुत सारी प्रोफेशनल बीट्स को भी जोड़ा गया है जिससे कि उनका बनाया गया रैप बेस्ट बन सके।
इंस्टाग्राम अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए टॉप 9 इंस्टाग्राम DM tricks
BARS App में रैपर्स के लिए है प्रोफेशनल सैकड़ों बीट्स
फेसबुक द्वारा लॉन्च की गई इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें रैपर्स के लिए सैकड़ों तरह की प्रोफेशनल बीट्स उपलब्ध कराई गई हैं जिनका उपयोग करके वह अपना रैप तैयार करने के लिए खुद ही लिरिक्स लिख सकते हैं। साथ ही साथ इस ऐप के अंदर कुछ राइम के सुझाव भी यूजर्स के लिए दिए गए हैं जो कि एक डिफॉल्ट फीचर है। BARSमें ऑडियो विजुअल फिल्टर के ऑप्शन के अलावा ऑटो ट्यून का विकल्प भी है।
ऐप में मौजूद है खास चैलेंज मोड
इंस्टाग्राम में वैनिश मोड (Vanish mode) क्या है और इसका उपयोग कैसे करें
फेसबुक के इस नए BARS App में चैलेंज करने के लिए एक खास तरह का विकल्प मौजूद है। बता दें कि यह चैलेंज मोड एक गेम की तरह काम करेगा जिसका इस्तेमाल करके रैपर्स शब्दों के माध्यम से फ्री स्टाइल कर सकेंगे। इस तरह से यूजर्स मस्ती करते हुए अपना रैप तैयार कर लेंगे।
BARS App पर बना सकेंगे 60 सेकंड तक की वीडियो
BARS App का इस्तेमाल करते हुए रैपर्स 60 सेकंड तक की अपनी वीडियो बनाकर उसे अपने पास सेव कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अपने बने हुए वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बहुत ही आसानी के साथ शेयर भी कर सकते हैं। देखा जाए तो यह ऐप रैपर्स के लिए काफी अच्छा है क्योंकि इस तरह से उन्हें एक ऐसा प्लेटफार्म मिल गया है जहां पर वह हर दिन अपने टैलेंट को इंप्रूव कर सकेंगे।