बीतते समय के साथ-साथ टेक्नोलोजी में भी कई बदलाव आ रहे हैं, आज स्मार्टफोन सिर्फ जरूरत के लिए उपयोग नहीं किया जाता है अपितु मनोरंजन का संसाधन, जैसे फिल्मे देखना या गाने सुनना। स्मार्टफोन एक अच्छी औडियो क्वालिटी उपलब्ध कराता है परंतु बेहतर औडियो क्वालिटी, अच्छी साउंड बीट्स, हाई बास (bass) एक स्पीकर के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। Wireless Bluetooth Speakers के कई वेरियंट मार्केट में उपलब्ध हैं जो की कीमत के अनुसार विभिन्न फीचर्स के साथ आते हैं। इसकी ख़रीदारी की समय उपभोक्ता को कुछ खास निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –
लेटेस्ट ट्रेंड वाले टॉप 5 स्मार्ट होम स्पीकर्स
Bluetooth Speakers की Wireless रेंज –
- उपभोक्ता को Wireless Bluetooth Speakers को खरीदते समय यह ध्यान रखना चाहिए की Wireless Bluetooth Speakers कितनी वाइरलेस रेंज उपलब्ध कराएगा। बेहतर वाइरलेस स्पीकर्स कम से कम 30 फीट की कनेक्टिंग रेंज उपलब्ध कराते हैं और यह रेंज अधिकतम 100 फीट भी हो सकती है। अच्छे और बेहतर स्पीकर्स daisy chaining कनैक्शन भी उपलब्ध कराते हैं जिसके अंतर्गत एक ही समय पर विभिन्न डिवाइस को Wireless Bluetooth Speakers से कनेक्ट (multi-unit pairing) किया जा सकता है।
- बेहतर कनेकटिंग रेंज के साथ एक स्पीकर और भी अच्छा होगा यदि वह स्पीकर दोनों ही वाइरलेस और वायर्ड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराये जैसे की ब्लुटूथ कनेक्टिविटी (वाइरलेस) और AUX केबल कनेक्टिविटी (वायर्ड)। लेटेस्ट ब्लुटूथ वर्जन, ब्लुटूथ 5.1 और ब्लुटूथ 5.0 अच्छी कनेक्टिविटी उपलब्ध कराते है इसके अलावा ब्लुटूथ वर्जन 4.1 भी बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है।
Wireless Bluetooth Speakers की बैटरी लाइफ –
- Wireless Bluetooth Speakers की बैटरी, एक अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु है जिसका ध्यान उपभोक्ता को रखना चाहिए। सामान्य स्पीकर करीबन 6 से 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराता है जबकि बेहतर Wireless Bluetooth Speakers 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ उपलब्ध करा सकता है। Wireless Bluetooth Speakers के उपयोग के विभिन्न फीचर्स पर बैटरी लाइफ निर्भर करती है। विभिन्न बैटरी लाइफ के साथ अलग-अलग वेरियंट के वाइरलेस स्पीकर मार्केट में उपलब्ध हैं, जैसे Anker Soundcore 2 Portable Bluetooth Speaker में 5200 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 24 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी।
करने चाहते है म्यूजिक को फील तो करे अपने आप को इन 5 बेस्ट स्मार्ट स्पीकर्स से कनेक्ट
Wireless Bluetooth Speakers की साउंड क्वालिटी –
- Wireless Bluetooth Speakers की साउंड क्वालिटी, स्पीकर के फ्रिक्वेन्सी रिस्पोंस पर भी निर्भर करती है। फ्रिक्वेन्सी रिस्पोंस हेर्ट्ज (Hz) में मापी जाती है समान्यता यह माना जाता है जितनी अधिक फ्रिक्वेन्सी रेंज उतनी अच्छी साउंड क्वालिटी होती है। बेहतर औडियो bass क्वालिटी समान्यता 20 Hz से 250 Hz रेंज और इससे जायदा हाई क्वालिटी साउंड ( जैसे गिटार और पियानो साउंड) फ्रिक्वेन्सी रिस्पोंस 250Hz से 4kHz की रेंज में उपलब्ध होता है। उपभोक्ता को स्पीकर की खरीददारी के समय यह ध्यान रखना चाहिए की स्पीकर स्टीरियो साउंड और हाई उपलब्ध कराये जो की फ्रिक्वेन्सी रिस्पोंस पर निर्भर करते हैं।
वॉटर रजिस्टेंट –
- स्पीकर का वाटर रजीस्टेंट फीचर, एक प्रैकटिकल फीचर है जिसे उपभोक्ता को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। यह फीचर स्पीकर पर गलती से थोड़ा पानी गिरने से सिस्टम को प्रोटेक्ट करेगा और कभी आउटडोर मनोरंजन (जैसे आउटडोर पार्टी) के दौरान भी यह फीचर स्पीकर के एलेक्ट्रोनिक सिस्टम को प्रोटेक्ट करेगा।
ब्लुटूथ स्पीकर ड्राईवर साइज़ –
- Wireless Bluetooth Speakers में सबसे महत्वपूर्ण उसके ड्राईवर होते हैं जिनकी सहायता से औडियो आउटपुट मिलता है। ड्राईवर के साइज़ पर ही स्पीकर का साइज़ निर्भर करता है जितना बड़ा ड्राईवर साइज़ होगा उतना ही बड़ा स्पीकर का साइज़ होगा। समान्यता 40 एमएम के ड्राईवर एक सामान्य साइज़ के स्पीकर्स में पाये जाते हैं और इससे बड़े साइज़ के ड्राईवर भी मार्केट में उपलब्ध है। स्पीकर में दिये ड्राईवर की संख्या और उनका प्लेसमेंट भी साउंड क्वालिटी को प्रभावित करता है।
करना चाहते है नॉनस्टॉप म्यूजिक प्ले तो घर ले आए 5000 रूपए से भी कम में बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर्स
अन्य डिवाइस और फीचर के साथ स्पीकर की अनुकूलता –
- Wireless Bluetooth Speakers की खरीददारी की समय उपभोक्ता को यह ध्यान रखना चाहिए की यह स्पीकर अन्य डिवाइस जैसे विभिन्न स्मार्टफोन, iphone के अनुकूल हो। इसके अलावा यह Wireless Bluetooth Speakers वॉइस असिस्टेंट फीचर जैसे गूगल असिस्टेंट, Siri वॉइस असिस्टेंट, Alexa को भी सपोर्ट करेगा।
Wireless Bluetooth Speakers की कीमत –
- Wireless Bluetooth Speakers का अन्य सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी फीचर, Wireless Bluetooth Speakers की कीमत होती है। उपभोक्ता को स्पीकर खरीदते समय यह ध्यान रखना चाहिए की स्पीकर उपभोक्ता की सभी जरूरतों को पूरा करते हुए सही कीमत में उपलब्ध हो। मार्केट में बेहतर और लेटेस्ट फीचर के साथ कई ब्लुटूथ स्पीकर उचित कीमत में उपलब्ध हैं।
ऐमज़ॉन ने लॉन्च किया पोर्टेबल स्मार्ट स्पीकर जाने ख़ास फीचर्स के साथ कीमत
उपरोक्त फीचर्स के अलावा उपभोक्ता को यह भी ध्यान रखना चाहिए की Wireless Bluetooth Speakers भारी न हो, साइज़ में कॉम्पैक्ट हो जिससे उसे कहीं (आउटडोर) भी ले जाया जा सके। स्पीकर की चार्जिंग क्षमता भी एक जौरी फीचर है, सामान्यता माइक्रो-यूएसबी या स्टैंडर्ड यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का उपयोग किया जाता है। Wireless Bluetooth Speakers में कई अन्य इनहैन्स्ड फीचर्स भी उपलब्ध होते हैं ज़ो Wireless Bluetooth Speakers को और भी बेहतर बनाते हैं।