WhatsApp ने अपने यूजर्स को एक और फीचर अपडेट करके खुश कर दिया है और वो फीचर है QR Code को स्कैन करके आप नए कॉन्टेक्ट जोड़ सकते है WhatsApp ने QR Code सपॉर्ट फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। साथ ही WhatsApp के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को नए कॉन्टैक्ट्स ऐड करने में आसानी होगी। बताया जा रहा है की यह QR Code फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम के नेमटैग फीचर के जैसे काम करता है।
WhatsApp का शानदार फीचर एक साथ 8 लोग हो सकते हैं कनेक्ट
WhatsApp Android और iPhone में आने वाले दिनों में QR Code सपोर्ट जोड़ा जाएगा , लेकिन एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए लेटेस्ट WhatsApp बीटा वर्ज़न में QR Code सपोर्ट को जोड़ा गया है। बीटा यूज़र्स बदलाव को देख सकते हैं और इस फीचर के पब्लिक रिलीज़ से पहले फीडबैक भी दे सकते हैं। व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न पर नज़र रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट में बताया गया है एंड्रॉयड के लिए आने वाले लेटेस्ट WhatsApp Beta में यह नया फीचर प्रोफाइल सेटिंग्स के अंदर उपलब्ध होगा।
कैसे काम करेगा WhatsApp का QR Code फीचर
WABetaInfo ने इस फीचर से जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट्स को शेयर करके बताया है की यह फीचर दिखने में कैसा लगता है। QR कोड फीचर WhatsApp यूजर के DP नेम का बगल में और सेटिंग्स के अंदर दिए गए स्टेटस ऑप्शन में दिखेगा। जब यूजर इस आइकन पर टैप करेंगे तो उन्हें एक QR Code दिखेगा।
✅ WhatsApp is rolling out the QR Code support for iOS beta users TODAY!https://t.co/DHaaVLSLEk
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 21, 2020
Read the article to discover if the feature is already available for your WhatsApp account.
इस QR Code को फ्रेंड्स और स्कैन और अपलोड कर सकते हैं। इस क्यूआर कोड को आप किसी अन्य यूज़र को दिखा सकते हैं और वह कोड को स्कैन कर आपको आसानी से अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में जोड़ सकता है। इसी तरह आप दूसरों का कोड स्कैन कर उन्हें अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में आसामी से जोड़ सकते हैं।
TIK TOK को कड़ी टक्कर दे रहा है भारतीय App MITRON
WhatsApp बीटा 2.20.171 को डाउनलोड किया जा सकता है
Google Play बीटा प्रोग्राम से सीधे एंड्रॉयड WhatsApp बीटा 2.20.171 को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा आप एपीके मिरर से इसकी एपीके फाइल भी डाउलोड कर साइडलोड कर सकते हैं। इसके अलावा iPhone यूज़र्स TestFlight के जरिए WhatsApp बीटा 2.20.60.27 डाउनलोड कर सकते हैं। अभी देखा जाए तो यूजर्स को कॉन्टैक्ट शेयर करने के लिए चैट्स में अटैचमेंट ऑप्शन में जाना होता है। नए फीचर के आने के बाद यह काफी सुविधाजनक होने की उम्मीद है।
Reliance E-Commerce पोर्टल JioMart हुआ लाइव , कंपनी ने करे ऑर्डर लेना शुरू