इन दिनो Twitter ( ट्विटर ) पर एक New Feature नया फीचर ( Fleet ) टेस्ट किया जा रहा है, इस New Feture ( फीचर ) की खास बात ये है की ये New Feature ( फीचर ) फेसबुक और इंस्टा के फीचर से मिलता जुलता है जी हां Twitter ( ट्विटर ) पर अभी फेसबुक और वॉट्सऐप की तरह स्टोरी और स्टेटस का फीचर यहां नहीं है. Twitter अब Fleet नाम के एक New Feature ( फीचर ) की टेस्टिंग कर रहा है जिसके बाद आप जब Twitter ( ट्विटर ) पर कुछ पोस्ट करेंगे तो ये एक अलग टाइमलाइन में दिखेगा New Feature ( नए फीचर्स ) की मदद से ज्यादा यूजर्स को प्लैटफॉर्म पर अट्रैक्ट करने की कोशिश कर रहा है। New Feature ( नया फीचर ) स्नैपचैट, फेसबुक और इंस्टाग्राम के स्टोरीज फीचर से मिलता जुलता है, जिसमें 24 घंटे के लिए फोटो और मेसेजेस शेयर किए जा सकते हैं और उसके बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं। ऐसे New Feature ( फीचर ) सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी पॉप्युलर हुए हैं।
टेलीग्राम ने ऐड किये नए लेटेस्ट फीचर जो दे सकते है व्हाट्ऐप को कड़ी टक्कर
अगर आपको किसी का Fleet पसंद आया तो आप वहीं से सीधे रिप्लाई भी कर सकते हैं वो मैसेज उस Twitter ( ट्विटर यूजर ) के Twitter ( ट्विटर DM ) में जाएगा. फिलहाल इस Feature ( फीचर ) की टेस्टिंग चल रही है, लेकिन जल्द ही इसे कंपनी वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर सकती है इसी के साथ Twitter ( ट्विटर ) के मुताबिक अब यूजर्स को दूसरे तरीके से बातचीत का फीचर दिया जा रहा है Fleet ( फ्लीट ) करने के लिए यूजर्स के लिए नया Plus बटन ऐड किया गया है.
जहां पर क्लिक करके Fleet ( फ्लीट ) कर सकते हैं फिलहाल इस Feature ( फीचर ) को केवल ब्राजील में टेस्ट किया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि ऐसे Twittes ( ट्वीट्स ) को उनके अपने आप डिलीट होने से जुड़े फीचर के चलते फ्लीट Fleet कहा जाएगा
इन यूजर्स को फायदा
Twitter ( ट्विटर ) एक ओर तो फेसबुक और इंस्टाग्राम से काफी अलग है, वहीं दूसरी ओर इसका यूजरबेस भी कन्वर्सेशन्स और पब्लिक डिस्कशन ज्यादा करता है। ऐसे में नए यूजर्स, जो अपने ट्वीट्स को परमानेंट नहीं रखना चाहते और उनपर पब्लिक रिप्लाइ नहीं चाहते, उनके लिए ये नए फ्लीट्स काफी काम के हो सकते हैं।
गूगल ने जारी किया एंड्राइड इलेवन का पहला प्रीव्यू
इसे कब लाया जाएगा, इससे जुड़ी कोई जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है। बताते चलें कि Fleet ( फ्लीट ) के तहत यूजर्स 280 टेक्स्ट कैरेक्टर ऐड कर सकते हैं या चाहें तो फोटो , (GIF) और वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं. जैसे ही आप ट्विटर पर फ्लीट करेंगे, वह फेसबुक स्टोरी की तरह ऊपर के एक नये टैब में आ जाएगा ।