कोरोना के चलते भारत सरकार ने लॉकडाउन को बड़ा कर 3 मई तक कर दिया है कोरोना को रोकने के लिए भारत सरकार कई कदम उठा रही है जरुरी सामान की दुकानों के आलावा बाकि किसी भी दुकान को खोलने की अनुमति नहीं है वही सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे Flipkart और Amazon पर भी रोक लगा दी है। लॉकडाउन के दौरान Flipkart और Amazon पर केवल जरूरी सामानों की ही बिक्री होगी।
Google Duo की मदद से एक साथ 12 लोग कर सकते है Group Call जाने कैसे
कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी की 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Flipkart और Amazon पर मोबाइल, लैपटॉप समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडेक्ट्स की बिक्री शुरू हो जाएगी। पर अब ऐसा नहीं होगा क्योकि गृह मंत्रालय के नए आदेशा के अनुसार इन चीजो पर फ़िलहाल रोक लगा दी गई है। Flipkart और Amazon से आप डेली उपयोग में आने वाले जरूरी सामानों को खरीद सकते हैं।
Amazon की बात करें तो यहां डेली उपयोग में आने वाले सामान के लिए डेली ऐसेंशियल स्टोर तैयार किया गया है जिसमें आपको खाने-पीने के सामान से लेकर पर्सनल केयर के सामान भी मिलेंगे। सामान की डिलीवरी 3 दिनों में होगी।
जाने क्या क्या है शामिल
हेल्थ केयर से जुड़ी सारी चीजें : मास्क , सैनिटाइज़र , हैंड वॉश , नेबुलाइज़र . ब्लड प्रेशर मॉनिटर . थेरमोमीटर , दवाइयां आदि
जाने कौन से है भारत में 2020 के टॉप 7 Home Appliances Brands
नहाने से जुड़ा सामान :
जैसे साबुन , शैंप्यू , ओरल केयर , पर्सनल हाइजीन, , स्किन और हेयर केयर , शेविंग का सामान आदि चीजे ऑडर कर सकते हैं।
कुकिंग , बेकिंग , ब्रेकफास्ट का सामान , स्वीट्स , ड्राई फ्रूट्स , हेल्थी फूड , आटा , दाल , तेल , सब्जी आदि खरीद सकते हैं।
बच्चों से जुड़ा सामान जैसे , डायपर्स , फीडिंग और नर्सिंग। साथ ही बेबी हेल्थ और सेफ्टी से जुड़ा सामान