अलार्म क्लॉक का फैशन अब जा चुका है। अब हमारे स्मार्टफोन्स के अलार्म ही हमें उठाते हैं, लेकिन क्या आप भी उन लोगो में से हैं जो अभी भी उसी पुराने तरीके से अलार्म क्लॉक से उठना मिस करते हैं? अगर हां तो लेनोवो के पास आपके लिए एक गैजेट्स जरूर है।
Lenovo Smart Clock एक ऐसी डिवाइस कही जा सकती है जिसका डिजाइन और फील दोनों ओल्ड स्कूल अलार्म क्लॉक जैसा लगता है। लेकिन इसमें सब कुछ पुराना नहीं है। कंपनी ने इस क्लॉक में Google Assistant और बिल्ट-इन स्मार्ट स्पीकर दिया है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कैसा रहा इस क्लॉक के साथ हमारा एक्सपीरियंस, ताकि अगर आप भी इसे खरीदना चाहें तो आपको पता हो की आखिर कैसी है लेनोवो की यह स्मार्ट क्लॉक:
भारतीय मार्केट में उपलब्ध बेस्ट Action Camera
Lenovo Smart Clock Essential डिजाइन:
लेनोवो स्मार्ट क्लॉक एसेंशियल डिजिटल क्लॉक की लुक देती है। डिजिटल क्लॉक को मॉडर्न लुक देने के लिए कंपनी ने इसे स्मार्ट स्पीकर और गूगल असिस्टेंट भी दिया है। इसी के साथ क्लॉक में LED डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें कलर डिस्प्ले नहीं है बल्कि डिवाइस में व्हाइट अल्फान्यूमेरिक 4 इंच का LED डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले रात के समय थोड़ा परेशान कर सकता है क्योंकि यह काफी ब्राइट है। हालांकि, इसमें एम्बिएंट सेंसर दिया गया है जो कमरे में अंधेरा होने पर डिस्प्ले की ब्राइटनेस को डिम कर देता है।
एक नजर वर्ष 2020 के Top 8 Photography Camera पर
मॉडर्न टच देने की कोशिश के बावजूद इसमें आपको टच डिस्प्ले नहीं मिलेगा। स्क्रीन पर आपको टाइम, टेम्प्रेचर, और दिन की डिटेल्स दिखाई देती हैं। अलार्म सेट करने के बाद आपको स्क्रीन पर छोटा से आइकन भी दिखाई देगा। स्क्रीन के अलावा डिवाइस ग्रे कलर के फैब्रिक से कवर है। ग्रे फैब्रिक और LED स्क्रीन का कॉम्बो क्लासिक लुक देता है। इसके टॉप सरफेस पर 4 बटन्स दिए गए हैं। इसमें वॉल्यूम अप, वॉल्यूम डाउन, प्ले/पॉज और अलार्म के 4 फिजिकल बटन्स दिए गए हैं। क्लॉक के पीछे की तरफ LED लाइट रिंग दी गई है। आप अपनी आवाज से ही इस नाइटस्टैंड की ब्राइटनेस को एडजस्ट कर सकते हैं।
लेनोवो स्मार्ट क्लॉक एसेंशियल का सेटअप करना काफी आसान है। यह डिवाइस तभी काम करेगी जब यह प्लग-इन होगी। डिवाइस को प्लग-इन करने के बाद अपने फोन पर गूगल होम ऐप डाउनलोड करें। अब अपने गूगल अकाउंट में लॉग-इन कर के गूगल होम ऐप पर जाएं। प्लस साइन पर टैप कर के डिवाइस सेटअप को सेलेक्ट कर लें। सेटअप पूरा होने के बाद लेनोवो स्मार्ट क्लॉक एसेंशियल इस्तेमाल के लिए तैयार होगी।
एक नजर Top 7 रोचक Photography Hacks पर
गूगल पावर वाली अलार्म क्लॉक:
इस क्लॉक में आपको गूगल-असिस्टेंट का एक्सेस मिलता है। इसमें आप Alexa और Siri की तरह google assistant का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं। आप क्लॉक को अपनी आवाज से कंट्रोल करने के साथ-साथ लेटेस्ट न्यूज से लेकर अपने पसंदीदा गानें सुनाने के लिए भी इस क्लॉक से बोल सकते हैं। स्मार्ट क्लॉक में आपको 3 वॉट का स्पीकर भी मिलता है। हालांकि, यह कमांड देने और वोइस असिस्टेंट की आवाज सुनने के हिसाब से सही है, लेकिन यह एक स्पीकर की जगह नहीं ले सकता। फिर भी एक स्मार्ट क्लॉक के हिसाब से इसके साउंड को एवरेज कहा जा सकता है।
अगर करना चाहते है स्टोरेज की टेंशन दूर तो ये Best 5 Photo Storage App कर सकती है आपकी मदद
अलार्म सेटअप:
इस क्लॉक में अलार्म सेट करने के लिए आप अपनी आवाज या फिजिकल बटन्स का भी प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, अलार्म के फिजिकल बटन्स का इस्तेमाल करना मुझे थोड़ा मुश्किल लगा। इसी के साथ कई बार क्लॉक का कनेक्शन गूगल होम से डिसकनेक्ट भी हुआ। वॉयस कमांड इस क्लॉक की सबसे खास बात भी कही जा सकती है। इसके जरिए आप क्लॉक के सभी फीचर्स का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।