एक्शन कैमरा का उपयोग विभिन्न प्रकार की एक्शन या स्पोर्ट या विभिन्न आउटडोर गतिविधियों को शूट करने के लिए किया जाता है जैसे स्विमिंग करते हुए, रनिंग करते हुए इत्यादि। ये कैमरा साइज़ में छोटे, मजबूत और वॉटरप्रूफ, शॉकप्रूफ होते हैं। एक्शन कैमरा को खासकर उन गतिवधियों और जगहों के लिए डिज़ाइन किया जाता जहां स्मार्टफोन या सामान्य DSLR कैमरा का उपयोग मुश्किल या संभव नहीं है।
एक नजर वर्ष 2020 के Top 8 Photography Camera पर
एक्शन कैमरा कैमरा खरीदते समय विभिन्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे बेहतर फ्रेम रेट के साथ अच्छी विडियो क्वालिटी होनी चाहिए, फ्रेम रेट का अर्थ होता है की किसी विडियो में कितनी स्पीड के साथ इमेज शो हो रही है, जितनी अधिक फ्रेम रेट होता है उतनी अच्छी विडियो क्वालिटी होती है। एक्शन विडियो रिकॉर्डिंग के समय कभी कभी कुछ सीन ब्लर्र हो जाते है, अधिक फ्रेम रेट इस समस्या को कम करता है। इसके साथ – साथ कैमरा का साइज़ और शेप, बैटरी लाइफ, कैमरा विभिन्न स्पोर्ट्स या एक्शन संबन्धित परिस्थितियों के अनुकूल हो (durability), कैमरा के कनेक्टिविटी फीचर्स, कैमरा के अनुकूल विभिन्न एक्सेसरीज़ (accessories) इत्यादि। इसी के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध बेस्ट Action camera निम्न हैं –
GoPro Hero 9 Black
- GoPro Hero 9 कैमरा स्माल साइज़ के साथ मजबूत बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है। इस कैमरा में लाइव प्री – व्यू के साथ फ्रंट एलसीडी स्क्रीन दी गयी है जिसके द्वारा उपभोक्ता व्लोग्गिंग आसानी से कर सकता है। इस कैमरा के बैक में टचस्क्रीन फीचर के साथ फुल साइज़ एलसीडी स्क्रीन दी गयी है।
- इस कैमरा में फ्रंट और बैक में स्टेटस लाइट भी दी गयी है, यह कैमरा वॉटरप्रूफ है जिसे लगभग 10 मीटर तक पानी में ले जाया जा सकता है।
- यह कैमरा 20 मेगापिक्सेल को सपोर्ट करता है जिसके द्वारा 60fps (फ्रेम रेट) के साथ 4K विडियो रिकॉर्डिंग, 30fps के साथ 5K विडियो रिकॉर्डिंग तथा 1080p रेसोल्यूशन के साथ live streaming की जा सकती है।
- इस कैमरा में कनेक्टिविटी के लिए वाई – फाई, ब्लुटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम औडियो mic इनपुट, यूएसबी टाइप – सी, एसडी कार्ड स्लॉट फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं।
- इस कैमरा में 1720 एमएएच की बैटरी दी गयी है जिसके द्वारा एक घंटा और 40 मिनट तक 1080p रेसोल्यूशन में रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- यह कैमरा Max lens Mod दिया गया है जिसके द्वारा कैमरा स्टेबिलाइजेसन और फील्ड ऑफ व्यू को कंट्रोल किया जा सकता है। इस कैमरे का अल्ट्रा वाइड एंगल के लिए फील्ड ऑफ व्यू 150 डिग्री है जिससे बड़े से बड़े क्षेत्र को कैमरा द्वारा कवर किया जा सकता है।
- यह कैमरा Hypersmooth 3.0 एडवांस्ड स्टेबिलाइजेसन फीचर के साथ आता है जिसके द्वारा रनिंग, रेसिंग और अन्य गतिविधियों में भी बिना किसी कमी के बेहतर से बेहतर विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- इस कैमरा में बिल्ट – इन – माउंटिंग भी दी गयी है जिसके द्वारा ट्राइपॉड अन्य एक्सेसरीज़ को कनेक्ट किया जा सकता है।
- इसके अलावा यह कैमरा 8x स्लो – मोसन, time wrap 3.0 (यह टाइमलेप्स विडियो उपलब्ध कराता है), LiveBrust, बिल्ट – इन माइक्रोफोन, वॉइस कंट्रोल, जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
- GoPro Hero 9 एक्शन कैमरा अमेज़न इंडिया पर 38994 रुपये में उपलब्ध है।
Insta360 One R Twin edition
- Insta360 One R Twin editionकैमरा 18.5 मेगापिक्सेल को सपोर्ट करता है। इस कैमरा द्वारा तीन तरह से विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है, 60fps के साथ 4K वाइड एंगल विडियो रिकॉर्डिंग, 30fps के साथ 5.7K विडियो रिकॉर्डिंग (dual lens 360 डिग्री) और 1 – इंच वाइड एंगल मोड विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- इस कैमरा में सिर्फ एक डिस्प्ले स्क्रीन दी गयी है जिसके फ्रंट या बैक स्क्रीन (reversible screen) की तरह उपयोग किया जा सकता है।
- यह कैमरा वॉटरप्रूफ है जिसे लगभग 5 मीटर तक पानी में ले जाया जा सकता है। इसके अलावा यह कैमरा flowstate stabilization फीचर को भी सपोर्ट करता है जो की विडियो रिकॉर्डिंग के समय गिम्बल जैसा स्टेबिलाइजेसन उपलब्ध कराता है।
- इस कैमरा में invisible selfie stick फीचर दिया गया है इस फीचर के द्वारा सेलफ़ी स्टिक का उपयोग करते हुए भी वह स्टिक विडियो में रिकॉर्ड नहीं होती या दिखाई नहीं देती है।
- यह एक्शन कैमरा वॉइस कंट्रोल फीचर को भी सपोर्ट करता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमे यूएसबी टाइप सी पोर्ट, वाई – फ़ाई, ब्लुटूथ, एसडी कार्ड स्लॉट फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं।
- इस कैमरा में 1190 एमएएच की बैटरी दी गयी है जिसके द्वारा 70 मिनट तक 4K विडियो रिकॉर्डिंग, 5.7K विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- यह कैमरा विभिन्न फोटोशूट मोड जैसे नाइट शॉट, स्टारलेप्स मोड, कलर प्लस मोड, एचडीआर, 360 डिग्री स्लो – मोशन, रियल – टाइम प्रीव्यू, हाइपरलेप्स के साथ आता है।
- Insta360 One R Twin editionकैमरा अमेज़न इंडिया पर 40800 रुपये में उपलब्ध है।
अगर करना चाहते है स्टोरेज की टेंशन दूर तो ये Best 5 Photo Storage App कर सकती है आपकी मदद
Sony FDR – X3000
- Sony FDR – X3000 कैमरा CMOS सेन्सर के साथ 8.57 मेगापिक्सेल को सपोर्ट करता है जिसके द्वारा 4K विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके साथ – साथ यह कैमरा वाटरप्रूफ (अंडरवाटर प्रोटेक्सन या housing के साथ अधिकतम 60 मीटर तक), डस्टप्रूफ और शॉकप्रूफ भी है।
- यह कैमरा gimbal mechanism के साथ आता है जो की विडियो रिकॉर्डिंग (चलते, दौड़ते या किसी मूवमेंट) के समय स्थिरता उपलब्ध कारने में सहायक है।
- इसके आलवा यह optical steady shot फीचर को भी सपोर्ट करता है जिसके द्वारा कैमरा के हिलने के बावजूद भी सुंदर और स्थिर तस्वीरें खींची जा सकती है।
- इस कैमरा द्वारा 1080p टाइमलेप्स मूवी रिकॉर्डिंग, लाइव स्ट्रीमिंग, brust शूटिंग, लूप रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- यह कैमरा माउंटेबल कंट्रोलर के साथ आता है तथा कनेक्टिविटी के लिए इसमे मेमोरी कार्ड स्लॉट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, माइक्रो एचडीएमआई आउटपुट, स्टीरियो मिनी जैक, वाई – फाई, जीपीएस, ब्लुटूथ फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं।
- इस कैमरा की बैटरी फुल चार्जिंग पर live – view remote (an accessory with LCD screen and buttons) का उपयोग करने पर 155 मिनट की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराती है।
- Sony FDR – X3000 कैमरा अमेज़न इंडिया पर 33799 रुपये में उपलब्ध है।
ये हैं 35000 रूपए के अंदर पाए जाने वाले बेस्ट डिजिटल कैमरा
GoPro Hero 8 Black
- GoPro Hero 8 कैमरा मजबूत बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है। इस कैमरा फ्रंट में स्टेटस स्क्रीन दी गयी है और बैक में टचस्क्रीन फीचर के साथ फुल साइज़ एलसीडी स्क्रीन दी गयी है।
- इस कैमरा में फ्रंट और बैक में स्टेटस लाइट भी दी गयी है, यह कैमरा वॉटरप्रूफ है जिसे लगभग 10 मीटर तक पानी में ले जाया जा सकता है।
- यह कैमरा 12 मेगापिक्सेल को सपोर्ट करता है जिसके द्वारा 60fps के साथ 4K विडियो रिकॉर्डिंग तथा 1080p रेसोल्यूशन के साथ live streaming की जा सकती है।
- इस कैमरा में कनेक्टिविटी के लिए वाई – फाई, ब्लुटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम औडियो mic इनपुट, यूएसबी टाइप – सी, एसडी कार्ड स्लॉट फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं।
- इस कैमरा में 1220 एमएएच की बैटरी दी गयी है जिसके द्वारा लगभग 50 मिनट तक 4K रेसोल्यूशन में रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- इस कैमरा में बिल्ट – इन – माउंटिंग भी दी गयी है जिसके द्वारा ट्राइपॉड अन्य एक्सेसरीज़ को कनेक्ट किया जा सकता है।
- इसके अलावा यह कैमरा स्लो – मोसन, time wrap 2.0, Hypersmooth 2.0, LiveBrust, बिल्ट – इन माइक्रोफोन, नाइटलेप्स विडियो, एचडीआर जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
- GoPro Hero 8 एक्शन कैमरा अमेज़न इंडिया पर 30490 रुपये में उपलब्ध है।
कॉपर वाइरिंग स्ट्रक्चर के साथ मिररलेस फुजीफिल्म XT-200 डिजिटल कैमरा भारत में हुआ लांन्च
Olympus Tough TG – 6
- Olympus Tough TG – 6 कैमरा 12 मेगापिक्सेल को सपोर्ट करता है जिसके द्वारा 30fps के साथ 4K विडियो रिकॉर्डिंग तथा 60fps के साथ 1080p रिकॉर्डिंग की जा सकती है। यह कैमरा रीयर एलसीडी स्क्रीन के साथ आता है।
- यह कैमरा वॉटरप्रूफ है जिसे लगभग 15 मीटर तक पानी में ले जाया जा सकता है और यह कैमरा डस्टप्रूफ तथा शॉकप्रूफ भी है।
- यह कैमरा variable macro system को भी सपोर्ट करता है जिनके द्वारा चार मोड में मैक्रो फोटोग्राफी भी की जा सकती है। मैक्रो फोटोग्राफी में न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी वस्तु की डीटेल्ड तस्वीर खींची जाती है।
- इस कैमरा में विभिन्न कनेक्टिविटी के लिए वाई – फाई, ब्लुटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, एसडी कार्ड स्लॉट, एचडीएमआई पोर्ट फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं।
- बैटरी के फुल चार्ज होने पर इस कैमरा द्वारा 110 मिनट तक मूवी रिकॉर्ड की जा सकती है परंतु रिकॉर्डिंग के समय ज़ूम या अन्य किसी फीचर का उपयोग न किया जाये।
- यह कैमरा बिल्ट – इन माइक्रोफोन के साथ आता है और डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर को सपोर्ट करता है।
- यह कैमरा विभिन्न शूटिंग मोड जैसे पोट्रेट, नाइटस्केप, पनोरमा, एचडीआर, स्पोर्ट मोड, सनसेट, लाइव कम्पोजिट इत्यादि को सपोर्ट करता है।
- Olympus Tough TG – 6 कैमरा अमेज़न इंडिया पर 33490 रुपये में उपलब्ध है।