Home इनफार्मेशन टेक Google Meet ने की Video Conferencing सर्विस फ्री

Google Meet ने की Video Conferencing सर्विस फ्री

by Nitika Semwal
google meet made video conferencing service-] free

कोरोना की महामारी के चलते सभी घरो में कैद है ऐसे में हम video calling की मदद से अपनों से बात कर पा रहे है बच्चे के जरिये online classes ले पा रहे है इसी के चलते Alphabet के Google ने एक बड़ा फैसला लेते हुआ बताया की अब Google Meet ( गूगल मीट ) उन सभी यूज़र्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा जिनके पास google अकाउंट है आपको बता दे Google Meet, google की वीडियो कांफ्रेंसिंग सर्विस है Google Meet हर दिन लगभग 3 मिलियन नए उपयोगकर्ताओं को जोड़ रहा है।

WhatsApp का शानदार फीचर एक साथ 8 लोग हो सकते हैं कनेक्ट

बुधवार को Google के एक ब्लॉग से इसकी घोषणा की गईं है कि 29 अप्रैल से Google Meet ( गूगल मीट ) हर किसी के लिए मुफ्त में उपलब्ध हो गयी है। द वर्ज ने बताया कि इसी बीच गूगल ने अपनी प्रीमियम वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग सर्विस Google Meet को दुनिया भर में सभी के लिए बिल्कुल फ्री कर दिया है। यानी कि अब सभी Google यूजर्स Google Meet या Hangouts meet की सभी सुविधाएँ मुफ्त में ले सकते हैं।

google meet

आने वाले हफ्ते में यूजर्स को Google Meet ( गूगल मीट ) की सर्विसेज फ्री मिलना शुरु हो जाएंगी। Google की एक ग्रिड में एक साथ 16 लोग जुड़ सकते हैं. Google फिलहाल अभी और फीचर्स को रोलआउट कर रहा है. इससे पहले इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 4 लोग ही जुड़ सकते थे ।

किन किन से है Google Meet का मुकबला

Zoom App एक Video Conferencing App  है. जिसमें एक साथ 100 लोग Video Conferencing के जरिए बात कर सकते हैं. इस App  के माध्यम से मीटिंग और ग्रुप कॉलिंग की सुविधा 40 मिनट के लिए उपलब्ध है ।

zoom app

Skype सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन है जो इंटरनेट की मदद से Audio और video Conferencing की अनुमति प्रदान करता है। Skype पर सभी के Audio और video Conferencing लिए निःशुल्क होते हैं ।

skype

Google Duo की मदद से एक साथ 12 लोग कर सकते है Group Call जाने कैसे

WhatsApp यूजर्स के चैटिंग अनुभव को हमेशा से बेहतर बनाने की कोशिश करता ही है इसी के चलते WhatsApp ने अब अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर की शुरुआत की है जिसमे अब आप एक साथ 8 लोग ऑडियो और वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं।

whatsapp

मैसेंजर एक लोकप्रिय ऐप है मैसेंजर के साथ एक कॉल में 50 लोग जुड़ सकते हैं। मैसेंजर की मदद आप अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ Audio और video Conferencing कर सकते है ।

Messenger

Samsung Galaxy J2 Core 2020 भारत में हुआ लॉन्च

हाउसपार्टी एक सोशल नेटवर्किंग सेवा है जो मोबाइल और डेस्कटॉप ऐप के जरिए ग्रुप video Conferencing को सक्षम बनाती है। यूजर ऑनलाइन होकर video Conferencing का मजा ले सकते है ।

houseparty
Latest Tech News