आजकल स्मार्टफोन्स की बैटरी बड़ी हो गयी है और अगर आप कहीं बाहर जा रहें है ये ट्रेवल कर रहें तो इस बात की चिंता हमेशा रहती है की स्मार्टफोन को दोबारा जल्दी कैसे चार्ज किया जाये तो इस प्रॉब्लम का एक ही सॉलूशन है और वो है रेडमी का स्टाइलिश और दमदार हाई कैपेसिटी वाला पावर बैंक जिसमे टू वे चार्जिंग, ओवरचार्ज और टेम्परेचर प्रोएक्टिव जैसे फीचर्स तो हो ही बल्कि एक से ज़्यादा मल्टीप्ल डिवाइस को भी चार्ज करने में सक्षम है । रेडमी एक पॉपुलर ब्रांड क्सिओमी सब ब्रांड है जो इंडियन मार्केट में काफी नाम कमा चुका है और इसके सभी प्रोडक्ट्स बड़े पसंद किये जाते है पर इसके पॉवर बैंक तो बहुत ही पावरफुल और ज़बरदस्त हैं जो दूसरे पावर बैंक को टफ कम्पटीशन देते हैं । यही नहीं इनका डिज़ाइन और स्टाइलिश लुक आपको इन्हें खरीदने पर मजबूर कर देगा। हम आपको बताएंगे ऐसे रेडमी पॉवरबैंक्स के बारे में जो बढ़िया बैकअप तो देंगे ही बल्कि फ़ास्ट चार्ज भी देते हैं. इतना ही नहीं इनका प्राइस भी कम है और काफी हद तक अफोर्डेबल कहे जा सकते हैं।
5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ सैमसंग S20 सीरीज हुई लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत
एमआई 20000 एमएएच पावर बैंक
एमआई 10000 एमएएच पावर बैंक
एमआई 10000 एमऐच लिथियम पॉलीमर पावर बैंक 2आई
क्सिओमी ऍनडीवाई-02-ऐ एल 16000 एमएएच पॉवरबैंक
क्सिओमी पीएलएम02जेडएम 10000 एमईएच पावर बैंक ब्लैक
एमआई 20000 एमएएच पावर बैंक
ये एक पावरफुल और ज़बरदस्त पावर बैंक है जिसकी कपैसिटी 20000 एमएएच है और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ प्रीमियम लुक देने वाली बॉडी है।
एमआई 20000 एमएएच पावर बैंक के फीचर्स
ये एक फ़ास्ट चार्जिंग होने वाला पावर बैंक है जिसका वजन है सिर्फ 413 ग्राम और डाइमेंशन्स 15.2 x 10 x 3.2 सेन्टीमीटर्स हैं। ये हर तरह के मोबाइल फ़ोन्स, टेबलेट्स के साथ कम्पेटिबल है, इसे पूरी तरह से चार्ज होने में सात घण्टे तक लगते हैं और इसमें ड्युअल यूएसबी पोर्ट्स हैं जिससे आप एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं, इसका बैटरी आउटपुट 5.1V/3.6A है। दूसरे पॉवरबैंक के मुकाबले ये बड़ा तो है ही बल्कि ये ऑटोमेटिकली आउटपुट लेवल एडजस्ट भी कर लेता है।
इसके अंदर वर्ल्ड क्लास चिपसेट है जो सेफ है और चार्जिंग कन्वर्शन को इम्प्रूव करता है और डिस्चार्जिंग वोल्टेज को स्टॅब्लिज़ करता है, इतना ही नहीं इसके अंदर नौ सर्किट लेयर्स हैं जो इसकी एफिशिएंसी को बढ़ा देता है। इसके डिज़ाइन और बॉडी की बात करें तो इसकी बॉडी पीसी प्लस एबीएस प्लास्टिक से बनी है जो एक बेटर कम्फर्ट देती है और इसका एंटी स्लेड पैटर्न अच्छी हैंड ग्रीप देता है और ये स्क्रैच रेसिस्टेंट होने के साथ साथ 90 डिग्री सेल्सियस तक हीट सहन कर सकता है। अगर आप इस पावर बैंक को खरीदना चाहते हैं तो इसके साथ आपको एक पावर केबल भी मिलेगी और इसका प्राइस 1499 रूपए है।
एमआई 10000 एमएएच पावर बैंक
ये एक पॉपुलर पावर बैंक है जो इंडियन मार्किट में काफी सक्सेसफुल है क्योंकि इसका डिज़ाइन और शानदार लुक इसे एक प्रीमियम पॉवरबैंक डिवाइस बनता है।
एमआई 10000 एमएएच पावर बैंक के फीचर्स
ये डेसिंग अल्ट्रा कॉम्पैक्ट है क्योंकि ये सिर्फ 14.2 एमएम है और हैंडल करने में बेहद कम्फर्टेबल और इसका कन्वर्शन रेट होने के साथ ऑप्टीमाइज़्ड चार्जिंग होती है। इसकी बैटरी बहुत ही पावरफुल है जोकि टू वे हाई स्पीड चार्जिंग करती हैं और यही नहीं ये लिथियम पॉलीमर की बैटरी 18 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग देती है जो ऑटोमेटिकली पावर आउटपुट को सभी कनेक्टेड डिवाइस के लिए एडजस्ट करती है। चिपसेट की बात करें तो इसका वर्ल्ड क्लास सर्किट चिप प्रोटेक्शन है और सीएनसी एज प्लस डबल एनोडाईस्ड एल्युमीनियम केस जोकि एक टफ और स्ट्रॉन्ग सरफेस रेसिस्टेंट कलर फैडिंग बनाती है।
इसकी पावरफुल बैटरी 10, 000 एमएएच की है जोकि सिर्फ 6 घंटे में दस वाट के चार्जर से फुल चार्ज हो जाती है इसके साथ इसमें ऑटो डिटेक्ट डिवाइस प्लस इन प्लग आउट लोड डिटेक्शन भी है । इसकी एक और ख़ास बात ये है की इसमें ओवर वोल्टेज, ओवर कर्रेंट प्रोटेक्शन, शार्ट सर्किट, ओवर चार्ज, ओवर डिस्चार्ज और पॉजिटिव बैटरी टेम्परेचर एफ्फिसिएंट भी है। इसका वजन है सिर्फ 277 ग्राम और डाइमेंशन्स 2.8 x 0.6 x 5.8 इनचेस हैं, ये पॉवरबैंक मोबाइल, ब्लूटूथ स्पीकर, एअरफोन्स हेडसेट्स और फिटनेस इक्विपमेंट्स को आराम से चार्ज कर देता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके साथ आपको मैन्युअल, यूएसबी केबल मिलती है और इसका प्राइस है 1200 रूपए।
एमआई 10000 एमऐच लिथियम पॉलीमर पावर बैंक 2आयी
ये रेडमी का एक पावरफुल पॉवरबैंक है जिसका डिज़ाइन स्टाइलिश और लुक प्रीमियम है। यही नहीं इसकी बॉडी बहुत स्ट्रांग है जो लम्बे समय तक चलने की लिए बनायीं गयी है। इसका बैटरी बैकअप शानदार है और हर तरह की डिवाइस को चार्ज करने में सक्षम है।
एमआई 10000 एमऐच लिथियम पॉलीमर पावर बैंक 2आई की फीचर्स
इसकी बैटरी 10000 एमएएच की है जिसमे ड्युअल यूएसबी पोर्ट्स भी हैं और वाट क़े चार्जर की साथ सिर्फ चार घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, ये एक इंटेलीजेंट पॉवरबैंक है जो ऑटोमेटिकली पावर आउटपुट को एडजस्ट कर लेता है और वाट का पावर आउटपुट देता है वह भी सभी कनेक्टेड डिवाइस के एक साथ। इसकी बॉडी एल्युमीनियम एलाय की बनी है जिसमे सीएनसी प्लस एज है और यही नहीं ये छः महीने की वारंटी क़े साथ आता है, इसकी डाइमेंशन्स 7.1 x 1.4 x 14.7 सेन्टीमीटर्स है।
इसके और ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसका डिज़ाइन काफी अच्छा है क्योंकि ये सिर्फ 14.2 एमएम मोटा है और आसानी से हैंडल हो जाता है इसका वजन भी काफी हल्का जोकि 240 ग्राम है, सेफ्टी क़े लिए इसमें नौ लेयर की प्रोटेक्शन दी गयी है, ड्यूल यूएसबी आउटपुट क़े साथ टू वे क्विक चार्ज ऑप्शन भी है। अगर आप इस रेडमी पॉवरबैंक को खरीदना चाहते है तो इसका प्राइस 1200 रूपए है।
क्सिओमी ऍनडीवाई-02-ऐ एल 16000 एमएएच पॉवरबैंक
ये पॉवरबैंक का डिज़ाइन स्टाइलिश है और इसकी एल्युमीनियम बॉडी केसिंग तो इसको प्रीमियम लुक देती है, इसकी शेप रेक्टेंगल है जो हैंडलिंग आसान कर देता है।
क्सिओमी ऍनडीवाई-02-ऐ एल 16000 एमएएच पॉवरबैंक के फीचर्स
इस पावर बैंक का वजन 350 ग्राम है और डायमेंशन 145 x 60.4 x 22 एमएम हैं, ये सभी तरह के डिवाइस को चार्ज करने में सक्षम है जैसे की डिजिटल कैमरा, मीडिया प्लेयर, टेबलेट इसकी बैटरी बैकअप की बात करें तो इसकी 16000 एमएएच की लिथियम-आयन बैटरी नौ घंटे में फुल चार्ज होती है और वाल्ट का आउटपुट देती है और इसमें एलईडी इंडिकेटर, फ़ास्ट चार्ज, शार्ट सर्किट प्रोटेक्शन, टेम्परेचर प्रोटेक्शन और ओवरचार्ज प्रोटेक्शन भी अवेलेबल है,
इसके अंदर दो यूएसबी पोर्ट्स दिए हैं और इसको खरीदना पर इसके साथ आपको माइक्रो यूएसबी केबल, वारंटी कार्ड, मैन्युअल मिलेगा, पावर की बात करे तो इसकी इनपुट पॉवर 5 वाल्ट है और आउटपुट पावर है 5.1वाल्ट, अगर आप रेडमी पावर बैंक को खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 2000 रूपए है।
क्सिओमी पीएलएम02जेडएम 10000 एमईएच पावर बैंक ब्लैक
अगर आपको अपना डिवाइस बार बार चार्ज करने की जरूरत पड़ती है तो आप इस पावर बैंक को इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस बैटरी बैकअप ज़बरदस्त है क्योंकि ये आपको शिकायत का मौका नहीं मिलेगा, इसके अंदर टू वे चार्जिंग तो है ही इसका डिज़ाइन भी स्टाइलिश है और यही नहीं इसकी एमएम स्लीक बॉडी इसकी हैंडलिंग बड़ी ही आसान बना देती है, इसकी 10000 एएमएच की हाई कैपेसिटी की लिथियम-पॉलीमर की बैटरी लम्बे समय तक चलने वाली है।
क्सिओमी पीएलएम02जेडएम 10000 एमईएच पावर बैंक ब्लैक के फीचर्स
इसकी अल्ट्रा थीन एल्युमीनियम एलाय से बनी बॉडी और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन लम्बी यात्रा के लिए आइडियल है इसकी बैटरी फ़ास्ट चार्ज भी होती है और इसके साथ ही आजकल के हाई बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन्स के लिए परफेक्ट है इतना ही नहीं इसका लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला चिपसेट में नौ लेयर की प्रोटेक्शन भी दी गयी है और इसके अंदर इनबिल्ट एलईडी इंडीकेटर्स हैं भी हैं जिससे आपको पता चले की इसके अंदर कितना चार्ज है।
इसका सबसे बढ़िया फीचर ये है की आप इसे चार्ज के साथ डिस्चार्ज भी एक साथ कर सकते हैं, इसकी इनपुट पावर 5V/2A, 9V/12V 18W है और आउटपुट पावर है, इसे हैंडल करा बड़ा ही आसान है क्योंकि इसका ख़ास डिज़ाइन और हल्का वजन आपको एक हाथ से इसे हैंडल करने में आसान बना देता है इसका वजन 295 ग्राम है सिर्फ और डायमेंशन 130 एम एम x 71 एम एम x 141 एम एम हैं। इस बेहतरीन पॉवरबैंक को खरीदने के लिए आपको 2100 रूपए देने होंगे।