भारत को डिजिटली मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “आत्मानिर्भर भारत App Innovation Challenge” लॉन्च कर दिया है। यह App इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और अटल इन्नोवेशन मिशन के साथ नीति आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है। प्रधानमंत्री ने App Innovation Challenge” में भारतियों से हिस्सा लेने के लिए आग्रह करते हुए ट्वीट किया, “यदि आपके पास कोई कार्यरत App या आपके पास ऐसे App बनाने की क्षमता और विशेषज्ञता है तो App Innovation Challenge” आपके लिए हैं। मैं अपने दोस्तों और टेक समुदाय से आग्रह करता हूँ की वे इस चैलेंज में हिस्सा लें”।
इंडिया के ये 5 Best Apps जो दूर करेंगे TikTok की कमी
यह App Innovation Challenge” मौजूदा स्थित भारतीय एप को पहचान दिलाने, सुधारने और नए विचारों से साथ अन्य एप के निर्माण में सहायक होगा। App Innovation Challenge” का उद्दयेश, भारतीय Apps के लिए मजबूत सिस्टम (ईकोसिस्टम) का निर्माण करना है और समर्थन करना है तथा जिसके माध्यम से डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को पूरा करना है। इसके साथ-साथ भारतीय डिजिटल टेक्नोलोजी का उपयोग करके देश को आत्मानिर्भर बनाना है। यह “आत्मानिर्भर भारत App Innovation Challenge” दो चरणों (ट्रैक 1 और ट्रैक 2) में पूरा होगा तथा यह चैलेंज निम्न वर्गों के App निर्माण के लिए लॉन्च किया गया है –
Today there is immense enthusiasm among the tech & start-up community to create world class Made in India Apps. To facilitate their ideas and products @GoI_MeitY and @AIMtoInnovate are launching the Aatmanirbhar Bharat App Innovation Challenge. https://t.co/h0xqjEwPko
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2020
- ऑफिस प्रोडक्टिविटी और वर्क फ़्रोम होम
- सोश्ल नेटवर्किंग
- ई –लर्निंग
- ईंटरटेनमेंट
- हैल्थ और वेलनेस
- न्यूज़
- गेम्स
- एग्रीटेक बिज़नेस और फिनटेक बिज़नेस
भारत की डिजिटल स्ट्राइक, TikTok समेत 59 Chinese Apps बैन
ट्रैक 1 – इस वर्ग के अंतर्गत उन अच्छे एप्लिकेशन को चुना जाएगा जिन्हे पहले से उपभोक्ता उपयोग कर रहे हैं परंतु इन App में किसी सुधार की आवश्यकता हो या फिर इन एप में विश्व स्तर App बनने की क्षमता हो। यह चरण एक माह में पूरा किया जाएगा। लीडर बोर्ड के लिए चुने जाने वाले App के लिए कई कैश प्राइज़ (2 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक) और प्रोत्साहन भी दिये जाएंगे। इस चरण का उद्दयेश ‘मेक इन इंडिया फॉर इंडिया एंड वर्ल्ड’ है। ( Make in India for India and World )
ट्रैक 2 – इस वर्ग के अंतर्गत भारतीय स्टार्ट-अप, उद्यमियों और कंपनियों को पहचान मिलेगी। इस पहल का कार्य टेक्नोलोजी क्षेत्र में उभरते हुए व्यक्तियों या कंपनियों के नए विचारों, नयी ऊर्जा, प्रोटो टाइपिंग का समर्थन करके नए चैम्पियन बनाना है और इन्हे मार्केट की पहुच उपलब्ध कराना है।
इस App Innovation Challenge” का निष्कर्ष, मौजूदा Appsको बेहतर दृष्टि और उपयुक्त बदलाव देना है जिससे वे अपने लक्ष्य को पूरा कर सकें। इसके साथ बेहतर दिशा निर्देश और टेक सपोर्ट के ऐसे टेक उत्पादों का निर्माण करना है जिनसे विभिन्न टेक समस्याओं का समाधान निकाला जा सके। इस चैलेंज में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को mygov.in वैबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा तथा यह रजिस्ट्रेशन 4 जुलाई से शुरू हो चुका है और इसकी अंतिम तिथि 18 जुलाई 2020 है।
जाने क्यों Google Play Store से हटी ये 36 लोकप्रिय Apps