सोमवार को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय ने भारत में काफी प्रचलित Chinese Apps पर प्रतिबंध लगा दिया है वैसे तो काफी समय से ये ख़बर सामने आ रही थी की भारत Chinese Apps पर प्रतिबंध लगा रहा है पर किसी न किसी वजह से ये प्रतिबंध पहले नहीं लगा जा सका पर अब भारत-चीन तनाव के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 59 Chinese Apps पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने Chinese Apps की एक सूची तैयार की थी और केंद्र सरकार से अपील की थी कि उन्हें प्रतिबंधित कर दिया जाए या लोगों से कहा जाए कि वे तुरंत अपने मोबाइल से उन्हें हटा दें। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह थी कि चीन भारतीय डेटा को हैक कर सकता है। इन Chinese Apps को बैन करने का मतलब है कि भारतीय यूजर्स अब इन एप्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
72 घंटे के अंदर 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है ये इंडियन App Chingari
इन 59 Chinese Apps पर प्रतिबंध है
चीन के जिन 59 ऐप को बैन किया गया है उनमें Shareit, Kwai, Baidu Map, Sheen, Clash of Kings, DU Battery Saver, Hello, Likey, You Can Makeup, My Community, UC News, Weibo, Vimate, Wego Video Sweetie जैसे लोकप्रिय वीडियो शामिल हैं ।
जाने क्यों Google Play Store से हटी ये 36 लोकप्रिय Apps
क्या कहना है आईटी मंत्रालय का
आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न तरीके से कई शिकायतें मिली हैं। जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग किए जाने की बात कही गई है।
इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एप यूजर्स के डेटा को चुराकर, उन्हें गुपचुक तरीके से भारत के बाहर स्थित सर्वर को भेजते हैं. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आईटी कानून और नियमों की धारा 69ए के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए इन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।