Home अमेजन (Amazon) Amazon ने ‘School from Home’ स्टोर किया भारत में लॉन्च

Amazon ने ‘School from Home’ स्टोर किया भारत में लॉन्च

by Nitika Semwal
school from home ( amazon )

कोरोनावायरस के कारण, अधिकांश लोग घर से काम कर रहे हैं ताकि सामाजिक दूरी बनी रहे । यहां तक ​​कि बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पढ़ाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में, बच्चे मोबाइल, लैपटॉप आदि पर बहुत समय बिताते हैं और स्कूल की परियोजनाओं से संबंधित चीजों के लिए, छात्रों को उन चीजों को प्राप्त करने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता होती है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon बच्चों की इस समस्या का हल लेकर आई है। Amazon ने School from Home’ स्टोर किया भारत में लॉन्च ’स्टोर से लॉन्च किया है, जहां बच्चे के स्कूल और शिक्षा से संबंधित सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध होंगी।

HP 14s और HP Pavilion X360 14 Laptop भारत में लॉन्च

क्या क्या है School from Home’ स्टोर पर उपलब्ध

Amazon का कहना है कि ‘School from Home’ स्टोर घर पर बेहतर लर्निंग जोन बनाने के लिए अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों की मदद करता है। इस स्टोर पर स्‍टडी और राइटिंग के लिए आवश्‍यक चीजों के अलावा स्‍टेशनरी, लैपटॉप, टैबलेट्स, पीसी, हेडसेट्स और स्‍पीकर्स, प्रिंटर्स और होम फर्निशिंग जैसे प्रोडेक्ट्स एक साथ उपलब्ध होंगे।

STUDY MATERIAL

स्टेशनरी के अलावा, घरेलू सामान भी School from Home’ स्टोर पर उपलब्ध

माता-पिता की खरीदारी का अनुभव करने के लिए ‘स्कूल फ्रॉम होम’ स्टोर को उपरोक्त रुझानों के आधार पर डिजाइन किया गया है। यहां आपको बच्चों की शिक्षा से जुड़ी सभी आवश्यक चीजें एक साथ मिलेंगी, साथ ही उन पर आकर्षक ऑफर और सौदे भी मिलेंगे। स्टेशनरी के अलावा, घरेलू सामान जैसे कि अलमारियाँ, बुकशेल्फ़, और स्टडी लैंप भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, बच्चे यहां से खेल से संबंधित सामान खरीद सकेंगे।

कुछ अलग है Alexa का नया Drop in फीचर

amazon

Amazon द्वार दी गई जानकारी के अनुसार Amazon पर हाल के सर्च ट्रेंड्स से पता चलता है कि वर्क एंड स्‍कूल फ्रॉम होम प्रोडक्‍ट्स के सर्च में काफी उछाल आया है। हेडफोंस और ईयरफोंस के सर्च में 1.7 गुना वृद्धि हुई है। वहीं लैपटॉप और टैबलेट्स के लिए सर्च में 2 गुना से अधिक बढ़ोत्तरी देखी गई। स्‍टेशनरी के लिए सर्च लगभग 1.2 गुना अधिक बढ़ा है। स्‍टडी टैबल के लिए भी सर्च 2.5 गुना बढ़ी है।  2 गुना माउस और कीबोर्ड के लिए, 1.3 गुना प्रिंटर के लिए, 3 गुना राउटर्स के लिए इजाफा देखने को मिला है ।

हिंदी भाषा में कर सकेंगे रजिस्टर

Amazon पर अब सैलर हिंदी भाषा में भी रजिस्टर कर सकेंगे. इसके साथ ही वो अपने ऑर्डर को मैनेज, स्टॉक मैनेजमेंट के साथ ही ज्यादातर कार्य हिंदी भाषा में कर लेंगे ।

amazon school from home

Amazon Prime Member को मिलने वाला है Free Gaming का मज़ा

Latest Tech News