Wireless Earphones, Wired Earphones की तुलना में विभिन्न सहूलियते उपलब्ध कराता है हालाकी Wireless Earphones, Wired Earphones की अपेक्षा में थोड़े महंगे होते। Wireless Earphone की ख़रीदारी के दौरान विभिन्न बातों को ध्यान में रखा जाता है जिनमे से कुछ खास बिन्दु निम्न हैं –
कीमत – सस्ते Wireless Earphones जरूरी नहीं है की अच्छे फीचर्स के साथ आयें अपितु उपभोक्ताओं के जरूरी आवश्यकताओं के ध्यान में रखते हुए सामान्य रेंज में अच्छे वाइरलेस मार्केट में उपलब्ध हैं।
ईयरटिप्स – Wireless Earphones ऐसा चुनना चाहिए जिसके ईयरटिप्स कानों में ढंग से फिट हो सके।
जनिए कौन से है टॉप 10 इनफरारैड इयरफ़ोन जो मचा रहे है भारतीय मार्किट में धूम
ड्राईवर – कान में लगाए जाने वाले हिस्से के ब्लैक केसिंग के अंदर उपस्थित ईलेक्ट्रोनिक यूनिट को ड्राईवर यूनिट कहते हैं। ड्राईवर का साइज़ जितना अधिक होता है उतनी अच्छी साउंड क्वालिटी उपलब्ध होती।
बैटरी लाइफ – Wireless Earphones की बैटरी लाइफ लंबी और चार्जिंग टाइम कम होना चाहिए जो की Wireless Earphones का अन्य जरूरी फीचर है।
नोइस केंसिलेसन – कुछ Wireless Earphones में नोइस केंसिलेसन फीचर होता है जो की बैकग्राउंड में तेज़ आवाज़ों को फिल्टर करता है। कनेक्टिविटी – Wireless Earphones की कनेक्टिविटी और कनेक्टिंग रेंज भी अधिकतम होनी चाहिए।
साउंड क्वालिटी – Wireless Earphones जो बैकग्राउंड नोइस को हटाकर बेहतर साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराये।
Wireless Earbuds खरीदते समय रखे इन बातो का खास ख्याल
उपरोक्त बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए, हाल में लांच हुए Top 5 Wireless Earphones निम्न हैं –
boAt Airdopes 441
बोट्स कंपनी के boAt Airdopes 441 भारत में जून के पहले सप्ताह में लॉन्च कर दिये गए हैं। यह Airdopes सेल के ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर उपलब्ध है तथा boAt Airdopes 441 2,499 रुपये की शुरुआती कीमत में आएगा।
- boAt Airdopes 441 दो ड्राईवर के साथ आएगा और दोनों की साइज़ 6 एमएम है। ईयरटिप्स या कान में लगाने जाने वाले हिस्से (ब्लैक केसिंग को हटाकर) को ड्राईवर यूनिट कहते हैं।
- यह IPX6 रेटिंग के साथ स्वेट (पसीने) और वॉटरप्रूफ है इसके अलावा boAt Airdopes 441 एचडी साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
- boAt Airdopes 441 में कैपेसिटिव टच कंट्रोल दिया गया जिसके माध्यम से सिस्टम को ऑन-ऑफ किया जाता है।
- boAt Airdopes 441 ब्लुटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा जो की करीबन 10 मीटर तक की कनेक्टिंग रेंज उपलब्ध कराएगा। Insta Wake N’ Pair फीचर के साथ भी आएगा जो की और भी बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा, इसके तहत एयरपोड्स के साथ पेयर्ड स्मार्टफोन चार्जिंग केस के ऑन होते ही स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाएगा।
- ये दोनों boAt Airdopes 441 43 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा जो की 500 एमएएच की चार्जिंग केस को सपोर्ट करेगा इसे टाइप –सी पोर्ट द्वारा चार्ज किया जा सकता है। ये एयरपोड्स प्रति चार्ज पर 3.5 से 4 घंटे और चर्जिंग केस के साथ 25 घंटे का प्लेबैक उपलब्ध कराएगा।
OnePlus ने लॉन्च करे OnePlus Bullets Wireless Z Earbuds
OPPO Enco W31
चाइनीज ईलेक्ट्रोनिक कंपनी ओप्पो ने OPPO Enco W31 भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी सेल मई माह में शुरू हो चुकी है। ये ईयरफोन 2999 रुपये की कीमत और ब्लैक और ग्रीन कलर वेरियंट में आएगा।
- OPPO Enco W31 IPX5 रेटिंग के साथ स्वेट और वाटरप्रूफ फीचर को सपोर्ट करेगा। ये ईयरफोन बास मोड के साथ आएगा जो की औडियो की हर बीट और डीटेल के साथ उपलब्ध कराएगा।
- OPPO Enco W31 नेकबैंड डिज़ाइन में आएगा और इस ईयरफोन के दोनों औडियो ड्राईवर साइज़ 9.2 एमएम है।
- OPPO Enco W31 कनेक्टिविटी के ब्लुटूथ 5.0 और LDAC audio codec technology को सपोर्ट करेगा। यह औडियो टेक्नोलोजी तीन गुना अधिक और बेहतर डाटा ट्रान्सफर करने में मददगार साबित होगा तथा ब्लुटूथ 5.0, 10 मीटर की कनेक्टिंग रेंज उपलब्ध कराएगा।
- OPPO Enco W31 एआई नोइस केंसिलेसन फीचर को भी सपोर्ट करेगा जिसके माध्यम से बेहतर औडियो क्वालिटी उपलब्ध होगी।
- इसमे 88 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की सिंगल चार्ज पर सामान्य औडियो फ़ारमैट के साथ 12 घंटे का प्लेबैक टाइम, हाई क्वालिटी औडियो फ़ारमैट के साथ 8 घंटे का प्लेबैक टाइम और 6 घंटे का टॉकटाइम उपलब्ध कराएगा।
- OPPO Enco W31 चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करेगा जो की फास्ट चार्जिंग में मददगार साबित होगा।
परफॉरमेंस के साथ प्राइस रेंज में भी सबसे बेस्ट है ये टॉप 10 हेडफोन्स
Redmi Earbud S
चाइनीज ईलेक्ट्रोनिक कंपनी रेडमी ने मई माह में Redmi Earbud S भारत में लॉन्च किया है। ये ईयरफोन 1,799 रुपये की कीमत में आएगा तथा सेल के लिए ये ईयरफोन ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न, ऑफलाइन स्टोर और एमआई ई-शॉप पर उपलब्ध है।
- Redmi Earbud S पिल-शेप्ड स्ट्रक्चर में आएंगे तथा दोनों ईयरबड बहुत ही हल्के हैं। इसके अलावा के IPX4 रेटिंग के साथ स्वेट और वॉटरप्रूफ हैं। इस ईयरबड के दोनों ड्राईवर 7 एमएम के हैं जो बेहतर बास (bass) मोड के साथ बेहतर म्यूजिक का अनुभव कराएंगे।
- Redmi Earbud S डीएसपी एनविरोमेंटल नोइस केंसिलेसन फीचर को सपोर्ट करेगा जो की वातावरण की एंबिएंट या बैकग्राउंड नोइस को कम करके बेहतर औडियो क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
- प्रत्येक ईयरबड 43 एमएएच की बैटरी और चार्जिंग केस 300 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। इसके अलावा यह ब्लुटूथ 5.0 (10 मीटर कनेक्टिंग रेंज) और एसबीसी ब्लुटूथ औडियो कोडेक को भी सपोर्ट करेगा।
- Redmi Earbud S 12 घंटे का प्लेबैक टाइम उपलब्ध कराएंगे। ये गेमिंग मोड को भी सपोर्ट करेगा जो की लो लेटेंसी फीचर के साथ आएगा जिसके अंतर्गत औडियो ट्रांसमिशन में आने वाले देरी (delay) को कम किया जा सकता है।
- Redmi Earbud S, एंड्रोइड और iOS स्मार्टफोन में उपलब्ध वॉइस असिस्टेंट फीचर को भी सपोर्ट करेंगे और साथ दोनों डिवाइस की पेयरिंग में भी सिर्फ दो से तीन सेकेण्ड्स लगते हैं। इन दोनों ईयर बड्स में मल्टी- फंकशनल बटन भी दिया गया है जिसके माध्यम से म्यूजिक को प्ले, पाज़ किया जा सकता और गेम मोड भी ऑन किया जा सकता है।
जानिए कौन से है टॉप 10 बेस्ट हैडफ़ोन ब्रांड्स
Realme Buds Air Neo
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रीयलमी ने Realme Buds Air Neo को भारतीय मार्केट में 25 मई को लॉन्च किया है। ये वाइरलेस ईयरफोन ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट और रीयलमी ई-शॉप पर उपलब्ध है।
- Realme Buds Air Neo में 13 एमएम के ड्राईवर यूनिट दिये गए हैं जो की डाइनैमिक बास बूट को सपोर्ट करेंगे जो की बेहतर बीट्स और बारीक डीटेल के साथ औडियो उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा इसमे R1 चिप का उपयोग किया गया है जो की स्मार्टफोन और बड्सएयर फास्ट और स्टेबल (स्थायी) कनैक्शन उपलब्ध कराता है।
- इसमे सुपर लो लेटेंसी मोड भी दिया गया जो की गेमिंग, औडियो और विडियो विजुयल्स के दौरान डाटा ट्रांसमिसन में आने वाली देरी (delay) को कम करता है।
- Realme Buds Air Neo ब्लुटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे और इसके साथ इंस्टेंट ऑटो कनैक्शन फीचर दिया गया है इसके अंतर्गत ईयरफोन केस को खोलते है रीयलमी बड्सएयर नियो स्वतः ही स्मार्टफोन की डीटेक्ट कर लेंगे और पेयर्ड डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाएँगे।
- Realme Buds Air Neo में इंटेलिजेंट टचकंट्रोल के साथ मल्टी-फंकशनल बटन दिये गए हैं, जो की विभिन्न कार्यों को सम्पन्न करेंगे जैसे कॉल का जवाब देना, नैक्सट सॉन्ग प्ले, कॉल एंड और लो लेटेंसी मोड। यह वॉइस असिस्टेंट और गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करेगा।
- Realme Buds Air Neo फुल बैटरी के साथ 3 घंटे और चार्जिंग केस के साथ 17 घंटे का कुल म्यूजिक प्लेबैक उपलब्ध कराएंगे। ये बड्सएयर पिंक, ग्रीन और रेड कलर में आएंगे।
ये है बेस्ट 5 ईयरबड जोकि इंडियन मार्किट में काफी पसंद किये जा रहे हैं
Oppo Enco W31
चाइनीज ईलेक्ट्रोनिक कंपनी ओप्पो ने Oppo Enco W31 भारत में 15 मई में लॉन्च किया है। ये ईयरफोन 3999 रुपये की कीमत के साथ ई-शॉप ओप्पो और ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर उपलब्ध है। ये ईयरफोन ब्लैक और व्हाइट कलर में आएगा।
- Oppo Enco W31 में 7 एमएम साइज़ के ड्राईवर दिये गए है। ये ड्राईवर बास मोड और डुअल माइक्रोफोन नोइस केंसिलेसन फीचर को सपोर्ट करेगा। डुअल माइक्रोफोन नोइस केंसिलेसन फीचर के तहत एक स्पेशल फ़िल्टर का उपयोग किया जाता है जिसके द्वारा वास्तविक औडियो क्वालिटी के बिना खराब हुए विभिन्न बैकग्राउंड नोइस को फिल्टर करता है।
- Oppo Enco W31 भी ब्लुटूथ 5.0 कनेक्टिविटी (10 मीटर कनेक्टिंग रेंज) और लो लेटेंसी को सपोर्ट करेगा। ये ईयरफोन IP54 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर प्रूफ हैं।
- Oppo Enco W31 में इंटेलिजेंट टच कंट्रोल दिया गया है जिसके द्वारा विभिन्न फंकशन को सपोर्ट करेगा और यह एआई वॉइस असिस्टेंट फीचर को भी सपोर्ट करेगा।
- Oppo Enco W31 में 25 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 350 एमएएच की चर्जिंग केस के साथ आएगा। ये चार्जिंग केस यूएसबी टाइप-सी को सपोर्ट करेगा। दोनों ईयरफोन सिंगल चार्ज पर 3.5 घंटे का प्लेबैक और चर्जिंग केस के साथ 15 घंटे का प्लेबैक टाइम उपलब्ध कराएगा।