Home इनफार्मेशन टेक Together At Home के नाम से WhatsApp ने जारी करा New sticker pack

Together At Home के नाम से WhatsApp ने जारी करा New sticker pack

by Nitika Semwal
whatsapp sticker

Lockdown का दूसरा दौर चल रहा है सभी से अपने अपने घरो में रहने की सलह दी जा रही है इसी बीच WhatsApp ने ‘Together at Home’ नाम से एक New sticker pack पेश किया है। बताया जा रहा है की ये ‘Together at Home’ वाला  New sticker pack WHO के साथ मिलकर बनाया गया है जिसका एक ही संकल्प है लोगो को किसी भी तरह ये समझाना की घरो में रहिये यही सभी के और देश के लिए अच्छा होगा ।

किन भाषाओँ में है WhatsApp “Together At Home” वाला  New sticker pack

WhatsApp “Together At Home” स्टीकर पैक ऐप के अंदर उपलब्ध है और इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। यह फिलहाल अंग्रेजी के साथ-साथ 10 अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध हैं, जिनमें अरबी, फ्रेंच, जर्मन, रूसी, स्पेनिश आदि शामिल हैं। भारत में यह पैक अग्रेज़ी और हिंदी में उपलब्ध है।

whatsapp

WhatsApp “Together At Home” वाला  New sticker pack की मदद से करे जागरुक

WhatsApp का कहना है की इस समय लोग सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी  पर ही पूरी तरह निर्भर है ऐसे में अगर वह  मनोरंजन के साथ सामने  वाले को इन Together At Home” वाला  New sticker pack की मदद से जागरूक कर सकते है साथ ही अपनी भावनाओ को बता  सकते है तो इससे अच्छी बात क्या होगी।

5G सपोर्ट के साथ Oppo Find X2 Lite SmartPhone लॉन्च

Together At Home” वाला  New sticker pack के अंदर आपको कई सारे sticker देखने को मिलेंगे इनमे से कुछ sticker ऐसे है   एक आदमी बिस्तर पर एक टीवी सीरीज़ देख रहा है, एक अन्य व्यक्ति अपने कुत्ते के साथ योगा कर रहा है, बालकनी में लोगों बात कर रहे है इसमें work from home करते हुए भी लोगो को दिखाया गया है ,  एक व्यक्ति को झाड़ू लगाते हुए दिखाया गया है , Together At Home” वाला  New sticker pack में कुछ ऐसे sticker भी हैं, जो मेडिकल हीरोज़ के साथ-साथ व्यक्तिगत हीरोज़ को भी कोरोना संकट के दौरान सेवाओं के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। ये सभी sticker दिल को छू लेने वाले है।

Latest Tech News