माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter हमेशा कुछ अलग और नए फीचर लाने की कोशिश में लगा रहता है जिससे उनके यूजर्स भी खुश रहे पर यूजर्स को अक्सर ये शिकायत रहती है कि 280 सीमित शब्दों में अपनी बात Tweet कर सकते हैं इसी चीज को ध्यान में रखते हुए Twitter अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार बदलाव कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर “स्टोरीज़” फॉर्मेट को ‘Fleets’ नाम से टेस्ट करने के लिए इस फीचर को भारत में Android और iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया था अब ये खबर सामने आ रही है की Twitter यूज़र्स अपनी आवाज़ का इस्तेमाल कर Tweet कर सकते हैं। यूज़र्स एक Tweet में 140 सेकेंड्स तक की ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Amazon ने ‘School from Home’ स्टोर किया भारत में लॉन्च
वॉइस Tweet में भी सीमा होगी 140 सेकेंड्स
Twitter ने इस नए फीचर की जानकारी अपने ब्लॉग में दी है जिस तरह अब तक टेक्स्ट ट्वीट में शब्दों की एक लिमिट थी । इसी तरह रिपोर्ट कहती है कि वॉइस Tweet में भी सीमा होगी 140 सेकेंड्स की , अब Twitter यूजर्स अपनी आवाज रिकॉर्ड करके ऑडियो को भी Tweet कर सकते हैं। यानी कि यूजर टाइप करने के झंझट से बच जाएंगे । ये फीचर फिलहाल अभी कुछ iOS डिवाइस के यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है ।
ट्विटर का कहना है कि यूज़र्स इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ट्वीट कंपोज़र स्क्रीन पर “वेबलेंथ्स” आइकॉन का इस्तेमाल कर सकेंगे। एक वॉयस ट्वीट में यूजर्स 140 सेकेंड तक का ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं । अगर टाइम लिमिट खत्म हो जाती है तो नया वॉयस नोट शुरू हो जाएगा और खुद-ब-खुद थ्रेड के रूप में पोस्ट हो जाएगा दूसरे ट्वीट की तरह ही आपका ट्वीट भी लोगों को टाइमलाइन पर दिखेगा ।
Jio दे रहा है इन प्रीपेड प्लान के साथ मुफ्त Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन
कैसे करें वॉयस Tweet
आपके इस वॉयस रिकॉर्ड को दूसरे यूजर्स कितनी बार भी सुन सकते हैं ।कितने लोगों ने रिकॉर्डिंग सुनी, इसकी संख्या भी शो होगी । इसके साथ ही लाइक, रिट्वीट, रिप्लाई के ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं हुआ है । किसी ट्वीट का रिप्लाई वॉयस नोट के जरिए नहीं किया जा सकता ।
वॉयस पोस्ट करने के लिए iOS यूजर्स सबसे पहले न्यू पोस्ट पर टैप करना होगा , इसके बाद ऑडियो रिकॉर्ड ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी वॉयस रिकॉर्ड कीजिए , बात पूरी होने के बाद रिकॉर्डिंग खत्म करने का बटन दबाएं और कंपोजर स्कीन पर जाकर इसे ट्वीट कर दें ।
You can Tweet a Tweet. But now you can Tweet your voice!
— Twitter (@Twitter) June 17, 2020
Rolling out today on iOS, you can now record and Tweet with audio. pic.twitter.com/jezRmh1dkD