PUBG Mobile Game को शायद ही कोई होगा जो नही जानता होगा या PUBG Mobile Game का नाम नही सुना होगा ये PUBG Mobile भारत में ही नही बल्कि कई और देशो में भी मशहूर है में बेहतर गेमप्ले एलिमेंट्स और बेहतर कंट्रोल मिलता है। PUBG Mobile प्ले के मामले में बेहतर साबित हो सकता है, इसमें आपको नए मैप्स और weapons के अलावा मोड्स भी मिलते हैं। PUBG Mobile लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम में शुमार है। आप अपने गेम को और ज्यादा अच्छा बना सकते है क्योकि आज हम आपके लिए लेकर आए है PUBG Mobile की कुछ टिप्स और ट्रिक्स जो आपके गेम को बेहतर बनाने में और भी ज्यादा मदद करते है।
Lockdown के चलते आपको बोर नही होने देगी ये बेस्ट 5 पीसी गेम्स
कर सकते है ऑटोमेटिक लूट की लिमिट सेट
PUBG Mobile में आप लूट की लिमिट आप खुद से चुन सकते हैं। गेम में हर एक कैटेगरी के लिए एक लिमिट होती है, जिसमें यह पहले से तय होता है कि आपका किरदार कितनी गोलियां या बारूद आदि उठाएगा। इसे आप इसे खुद से बदल सकते हैं। आप हैल्थ और ग्रेनेड के सामानो की संख्या को थोड़ा बढ़ाए। इसके लिए आप गेम की ‘सेटिग्स’ में जाए और छठा टैब ‘Pick Up’ खोलें। यहां आप अपने हिसाब से सेटिंग कर सकते हैं।
Aim Assist आपके बड़े काम आएगा
अगर आप PUBG Mobile नए प्लेयर हैं तो यह Aim Assist आपके बड़े काम आएगा। ऐम असिस्ट दुश्मन पर निशाना लगाना आसान कर देता है। इसे ऑन करने से गेम में दुश्मन पर ऐम अपने आप लग जाता है, लेकिन एक समय के बाद इस विकल्प को बंद कर ले । ‘ऐम असिस्ट’ को भी आप गेम की सेटिंग्स के अंदर बेसिक टैब में सबसे ऊपर देख सकते हैं।
ग्राफिक्स सेटिंग्स सेट करें
PUBG Mobile को फोन पर पहली बार खोलने पर गेम स्मार्टफोन के हिसाब से ग्राफिक्स सेटिंग को सेट कर देता है, लेकिन कई बार ग्राफिक्स को बदलने से भी गेमप्ले पर अच्छा असर देखने को मिलता है। इसके लिए आप अपने गेम की ‘सेटिंग्स’ पर जाएं और वहां दायीं ओर दिए ‘ग्राफिक्स’ पर टैप करें।
16 अप्रैल को रिलीज होगा Pubg Mobile Cold Survival Mode
गाड़ी के कंट्रोल्स करें सेट
आप गाड़ी के कंट्रोल्स को भी सेट कर सकते हैं। गेम में पहले से सेट किए गए तीन विकल्प आते हैं। यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन सा विकल्प चुनते हैं। हम आपको सलाह देंगे कि आप कुछ गेम्स इन तीनों सेटिग्स के साथ खेलें और देखें कि आप किस सेटिंग्स के साथ अच्छी तरह से गाड़ी चला पा रहे हैं। इसके लिए आप गेम की ‘सेटिंग्स’ पर जाएं और चौथे नंबर का टैब ‘व्हाइकल’ चुनें।
विज़ुअल की स्टाइल बदलें
पजबी मोबाइल की ‘सेटिंग्स’ के अंदर ‘ग्राफिक्स’ में आपको कुछ विज़ुअल विकल्प भी दिखाई देंगे। यहां क्लासिक, कलरफुल, रियलेस्टिक या सॉफ्ट विकल्प मौजूद होते हैं। इससे गेम में कलर टोन बदलती है। पबजी मोबाइल में काफी कलरफुल आउटफिट होते हैं और शायद यही कारण हो सकता है कि प्लेयर्स को कलरफुल मोड में ये आउटफिट और अधिक रंगीन दिखाई देते होंगे ।
कुछ समय पहले ही रिलीज होगा Pubg Mobile Cold Survival Mode
लोगो की सबसे पसंदीदा गेम Pubg का 16 अप्रैल से यूजर्स को नया Mode खेलने को मिला है । जिसका नाम है Cold Survival Mode जिसके लिए गेम लवर्स काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। साथ ही सभी यह जानना चाहते है की इस Pubg Mobile Cold Survival Mode में क्या नया और खास होगा तो चलिए आपको बताते है।
अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई जानकारी के हिसाब से अनुमान लगाया जाए तो Pubg Mobile Cold Survival Mode में खिलाड़ियों को ठंड और कठोर मौसम से बचना होगा साथ ही इसमें खिलाड़ियों को आग जलाने के लिए लकड़ी इकट्ठा करना और जीवित रहने के लिए जानवरों का शिकार करना शामिल होगा। Pubg Mobile Cold Survival Mode खिलाड़ियों को आने वाली ठंड की लहरों के बारे में भी चेतावनी दी जाएगी, और उन्हें इसके लिए तैयारी का समय दिया जाएगा। इसमें इसमें यूजर्स को एक बर्फीली Vikendi मैप भी मिलेगा।