Home स्पीकर बेहतर फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध Top 7 Home Speakers

बेहतर फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध Top 7 Home Speakers

by Upasana Verma
Top 7 Home Speakers

उपभोक्ता की विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारतीय मार्केट में कई तरह के Home Speakers उपलब्ध हैं। इन जरूरतों में जैसे विभिन्न तकनीकी फीचर्स, स्पीकर का साइज़, कीमत इत्यादि शामिल हैं। Home Speakers को खरीदते समय उपभोक्ता को निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –

Home को Smart Home बनाने के लिए जरुरी है ये 5 Smart Gadgets

  • उपभोक्ता को Home Speakers खरीदते समय यह ध्यान रखना चाहिए की उपभोक्ता कितने बड़े जगह या कमरे के लिए Speakers खरीद रहा है और वह उस Home Speakers को कहाँ इंसटाल करेगा। इसके आधार पर कई तरह के Home Speakers उपलब्ध है जैसे फ्लोर स्पीकर्स, बुकशेल्फ स्पीकर्स, सेंटरचैनल स्पीकर और साउंडबार इत्यादि।
  • स्पीकर की सेंसिटिविटी (Sensitivity)– Home Speakers का यह फीचर Speakers के लाउडनेस को दर्शाता है जैसे स्पीकर कितनी तेज़ साउंड उपलब्ध कराएगा। जितनी अधिक सेंसिटिविटी रेटिंग होगी, उतनी तेज़ Speakers की आवाज़ होगी।
  • स्पीकर की फ्रिक्वेन्सी रेस्पोंस (Frequency Response) – Home Speakers की फ्रिक्वेन्सी रेस्पोंस यह दर्शाता है की यह Speakers कितना सुनाई देने योग्य आवाज़ उपलब्ध कराएगा। यह फीचर यह बताता है की एक Speakers अधिकतम कितनी बेहतर और न्यूनतम कितनी बेहतर आवाज़ उपलब्ध कराएगा। फ्रिक्वेन्सी रेंज में न्यूनतम फ्रिक्वेन्सी 50 हेर्ट्ज या उससे कम है तो उसे सब – वूफ़र से पेयर करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
speaker

ये 2020 में लांन्च होने वाले टॉप 5 होम स्पीकर्स

  • सिग्नल टू नोइस रैशियो – यह फीचर यह दर्शाता है की आउटपुट सिग्नल में कितनी सिस्टम नोइस उपलब्ध है। यह रैशियो जितना अधिक होता है उतनी की कम नोइस, सिग्नल में उपलब्ध होगा।
  • पावर –  Speakers का यह फीचर यह दर्शाता है की जितना अधिक स्पीकर का पावर आउटपुट का होगा उतनी तेज़ साउंड उपलब्ध होगी। परंतु इस पावर का उपयोग Speakers को बिना डैमेज किए होना चाहिए।
  • कीमत और कनेक्टिविटी – उपभोक्ता को Speakers खरीदते समय यह ध्यान भी रखना चाहिए की स्पीकर की कनेक्टिंग रेंज बेहतर हो तथा अन्य डिवाइस के अनुकूल भी हो। उपभोक्ता की Speakers की खरीददारी अपनी जरूरत और बजट के अनुसार करनी चाहिए।

भारतीय मार्केट में उपलब्ध टॉप 7 बेस्ट होम स्पीकर्स निम्न हैं

JBL Flip 3 –

यह एक अमेरीकन कंपनी है जो की विभिन्न औडियो ईक्विपमेंट जैसे ईयरफोन, हैडफोन या स्पीकर्स का निर्माण करती है। इस कंपनी के विभिन्न औडियो प्रोडक्टस भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। इस होम स्पीकर, JBL Flip 3के फीचर्स निम्न हैं –

  • इस Home Speakers में 40 एमएम के दो ड्राईवर दिये गए हैं जो की बेहतर औडियो क्वालिटी उपलब्ध कराएगा। ड्राईवर का साइज़ जितना बड़ा होता है साउंड क्वालिटी उतनी अच्छी होती है। ड्राईवर एक ईलेक्ट्रोनिक यूनिट है जो की इलैक्ट्रिकल औडियो सिग्नल को साउंड (या आवाज़) में बदलता है।
  • इस Home Speakers र के ड्राईवर 2×8 वाट की पावर आउटपुट उपलब्ध कराएंगे और इस स्पीकर की फ्रिक्वेन्सी रेंज 85 Hz – 20kHz है जो की न्यूनतम आवाज़ से अधिकतम लाउड साउंड उपलब्ध कराएगी।

लेटेस्ट ट्रेंड वाले टॉप 5 स्मार्ट होम स्पीकर्स

JBL Flip 3
  • यह Home Speakers स्पलैशप्रूफ या वॉटरप्रूफ है जो की स्पीकर को पानी से प्रोटेक्ट करेगा। यह स्पीकर विभिन्न वॉइस असिस्टेंट फीचर जैसे Siri और Google now को सपोर्ट करेगा।
  • इस Home Speakers में 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की लगातार 10 घंटे का प्लेबैक टाइम उपलब्ध कराएगा। यह Home Speakers इको और नोइस केंसिलेसन फीचर को सपोर्ट करेगा जो की सिस्टम नोइस और आउटडोर नोइस को फिल्टर करके क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
  • इस Home Speakers में निम्न कनेक्टिंग फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
  • 3.5 एमएम औडियो पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा ईयरफोन या हैडफोन को कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 4.1 – इस फीचर द्वारा फोन या अन्य डिवाइस को स्पीकर से कनेक्ट किया जा सकता है। यह फीचर करीबन 30 फीट और उससे अधिक कनेक्टिंग रेंज उपलब्ध कराएगा।
  • JBL Connect टेक्नोलोजी – इस टेक्नोलोजी के माध्यम से विभिन्न पोर्टेबल JBL स्पीकर्स को इस स्पीकर से कनेक्ट करके आवाज़ को एम्प्लीफाई किया जा सकता है। 
  • इस Home Speakers को माइक्रो यूएसबी पोर्ट द्वारा चार्ज किया जाएगा और यह स्पीकर JBL इंडिया की साइट पर 6299 रुपये में उपलब्ध है।   

Boat Stone 1400 Extra Bass Wireless speaker

  • यह एक भारतीय कंपनी है जो की हैडफोन, ईयरफोन, स्पीकर्स और औडियो संबन्धित ईक्विपमेंट का निर्माण करती है। इस स्पीकर के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –
  • यह Speakers दो मोड, आउटडोर मोड और इनडोर मोड के साथ आएगा और इस स्पीकर में 2×70 एमएम के आउटर और 2×30 एमएम के इन्नर ड्राईवर दिये गए हैं जो की बेहतर साउंड क्वालिटी  उपलब्ध कराएगा।
  • यह Home Speakers 30 वाट का औडियो पावर आउटपुट उपलब्ध कराएगा। इस स्पीकर का 70 एमएम औडियो ड्राईवर एचडी क्वालिटी की लाउड औडियो उपलब्ध कराएगा।  

करना चाहते है नॉनस्टॉप म्यूजिक प्ले तो घर ले आए 5000 रूपए से भी कम में बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर्स

  • यह Speakers IPX5 वॉटर रेसिस्टेंट डिज़ाइन को सपोर्ट करेगा जिससे यह डिज़ाइन स्पीकर को अचानक से पानी गिरने जैसे समस्याओं से प्रोटेक्ट करेगा। 
  • इस Home Speakers में 2500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की लगभग 7 घंटे का प्लेबैक टाइम उपलब्ध कराएगा। यह स्पीकर लगभग 75 dB की सेंसिटिविटी और 20 Hz – 20 KHz फ्रिक्वेन्सी रिस्पोंस को सपोर्ट करेगा।
  • इस Speakers में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
  • यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा स्पीकर की फास्ट चार्जिंग की जा सकती है।
  • 3.5 एमएम औडियो जैक – इस पोर्ट द्वारा ईयरफोन या हैडफोन को कनेक्ट किया जा सकता है।
  • AUX पोर्ट – इस पोर्ट के द्वारा AUX केबल के माध्यम से किसी डिवाइस को स्पीकर से औडियो इनपुट के लिए कनेक्ट किया जाता है।
  • ब्लुटूथ 4.2 – इस फीचर द्वारा वाइरलेस माध्यम से  फोन या अन्य डिवाइस को स्पीकर से कनेक्ट किया जा सकता है
  • यह Speakers Boat की ओफिसियल साइट पर 5,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसके अलावा यह स्पीकर अन्य ई-कॉमर्स वैबसाइट पर भी उपलब्ध है।

JBL Charge 4

  • यह एक अमेरीकन कंपनी है जो की विभिन्न औडियो ईक्विपमेंट का निर्माण करती है। इस स्पीकर, JBL Charge 4 के फीचर्स निम्न हैं –
  • इस Home Speakers में सिर्फ एक ड्राईवर दिया गया है जिसका साइज़ 90 एमएम है जो की बेहतर औडियो क्वालिटी और 30 वाट आउटपुट पावर उपलब्ध कराएगा । इसके अलावा यह Speakers वॉइस असिस्टेंट फीचर को सपोर्ट नहीं करेगा।

जाने कौन से है टॉप 10 वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर्स

  • यह Speakers IPX7 रेटिंग वॉटरप्रूफ फीचर को सपोर्ट करेगा। इस स्पीकर में 7500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 20 घंटे का प्लेबैक टाइम उपलब्ध कराएगा।
JBL Charge 4
  • यह Speakers निम्न कनेक्टिंग फीचर को सपोर्ट करेगा –
  • JBL connect+ – इस फीचर द्वारा अन्य JBL स्पीकर को वाइरलेस माध्यम से इस स्पीकर से कनेक्ट किया जा सकता है। 
  • यूएसबी पावर पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा स्पीकर को चार्ज किया जा सकता है। 
  • 3.5 एमएम औडियो जैक
  • ब्लुटूथ 4.2
  • बेहतर औडियो बास (bass) क्वालिटी के इस स्पीकर में डुअल पैसिव रेडियटर दिये गए हैं। यह स्पीकर JBL इंडिया की साइट पर 11499 रुपये में उपलब्ध है तथा यह स्पीकर अन्य ई –कॉमर्स वैबसाइट पर भी उपलब्ध है।   

Sony Extra Bass Wireless Bluetooth speaker (SRS – XB22)

  • जापानीज़ मल्टी नेशनल कंपनी सोनी विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट और औडियो ईक्विपमेंट जैसे हैडफोन, स्पीकर का निर्माण करती है। इस कंपनी के विभिन्न औडियो ईक्विपमेंट भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं। इस Speakers (SRS – XB22) के फीचर्स निम्न हैं –
  • इस Home Speakers में 42 एमएम साइज़ के दो ड्राईवर दिये गए हैं जो की बेहतर साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराएंगे। यह स्पीकर Live mode और Extra Bass मोड को सपोर्ट करेगा।
  • इस Home Speakers की फ्रिक्वेन्सी रीस्पोंस रेंज 20Hz – 20KHz है। इसके अलावा यह स्पीकर IP67 रेटिंग वॉटरप्रूफ डिज़ाइन को सपोर्ट करेगा और यह स्पीकर डस्टप्रूफ भी है।

करने चाहते है म्यूजिक को फील तो करे अपने आप को इन 5 बेस्ट स्मार्ट स्पीकर्स से कनेक्ट

  • यह Home Speakers Wireless party chain फीचर को सपोर्ट करेगा जिसके तहत ब्लुटूथ फीचर के माध्यम से कई अन्य स्पीकर को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
Sony Extra Bass Wireless Bluetooth speaker
  • यह Speakers लगभग 10 से 12 घंटे का पावर बैकअप उपलब्ध कराएगा और इस स्पीकर में कनेक्टिंग के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
  • ब्लुटूथ –इस फीचर द्वारा स्पीकर को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है और यह लगभग 30 फीट से अधिकतम कनेक्टिंग रेंज उपलब्ध कराएगा। 
  • एनएफसी – इस फीचर द्वारा स्पीकर को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • माइक्रो यूएसबी पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा स्पीकर को चार्ज किया जा सकता है।
  • स्टीरियो मिनी जैक – इसके द्वारा ईयर फोन या हैड फोन को कनेक्ट किया जा सकता है।
  • यह Speakers सोनी इंडिया की ओफिसियल साइट पर 9990 रुपये में उपलब्ध है और यह Speakers अन्य ई-कॉमर्स वैबसाइट जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।   

Bose sound Link color II

  • अमेरीकन मल्टीनेशनल कंपनी Bose विभिन्न औडियो ईक्विपमेंट का निर्माण करती है। इसके कंपनी द्वारा निर्मित विभिन्न हैडफोन, ईयरफोन, स्पीकर भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। इस स्पीकर के फीचर्स निंन्न हैं –
  • यह Speakers IPX4 स्पलैशप्रूफ रेटिंग को सपोर्ट करेगा, यह रेटिंग यह दर्शाता है स्पीकर पर पानी गिर जाने के बावजूद भी स्पीकर प्रोटेक्टेड रहेगा।
  • यह Speakers Bose Simple Sync technology को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा अन्य Bose होम स्पीकर को Bose sound Link color स्पीकर से कनेक्ट किया जा सकता है।
Bose sound Link color II
  • यह Speakers विभिन्न वॉइस असिस्टेंट फीचर्स जैसे Siri और Google Assistant फीचर को सपोर्ट करेगा तथा यह Speakers कई मल्टी- फंकशन बटन जैसे वॉल्यूम अप – डाउन, ब्लुटूथ सपोर्ट इत्यादि के साथ आयेगा
  • इस Speakers में निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स दिये गए हैं –
  • 3.5 एमएम औडियो जैक
  • ब्लुटूथ और NFC
  • Aux – in – cable
  • माइक्रो – यूएसबी पोर्ट – इसके द्वारा स्पीकर को चार्ज किया जा सकता है।

Wireless Bluetooth Speakers खरीदते समय ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातें

  • यह Home Speakers 8 घंटे का पावर बैकअप उपलब्ध कराएगा और स्पीकर Bose Connect app को सपोर्ट करेगा जिससे Bose Home Speakers के विभिन्न फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है। यह Speakers ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 11,500 रुपये में उपलब्ध है। 

Sony MHC – V02D High Power Party speaker

जापानीज़ मल्टी नेशनल कंपनी, Sony के इस Speakers के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

  • इस Speakers के ड्राईवर यूनिट में एक woofer और दो tweeter दिये गए हैं। woofer स्पीकर का उपयोग लो फ्रिक्वेन्सी (low frequency) साउंड और tweeter Speakers का उपयोग हाई फ्रिक्वेन्सी (high frequency) साउंड के लिए किया जाता है।
  • यह Speakers Jet Bass Booster फीचर को सपोर्ट करेगा जो की बेहतर और लाउड पार्टी म्यूजिक उपलब्ध कराने में सहायक होगा।
  • इस Speakers को Fiestable app के माध्यम से विभिन्न वॉइस कमांड दिये जा सकते है, इस app पर विभिन्न 39 कमांड जैसे म्यूजिक प्ले, लाइटिंग, Karaoke इत्यादि उपलब्ध है।
Sony MHC – V02D High Power Party speaker
  • इस Speakers की ब्लुटूथ टेक्नोलोजी के माध्यम से एक समय पर तीन Speakers डिवाइस को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
  • इस Speakers में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ, यूएसबी पोर्ट दिये गए हैं और मल्टी फंकशन बटन भी दिये गए हैं। यह सोनी के ओफिसियल साइट पर 16990 रुपये में उपलब्ध है और इसके अलावा यह स्पीकर अन्य ई –कॉमर्स वैबसाइट पर उपलब्ध है।    

जाने कौन से है टॉप 10 वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर्स

Marshall Kilburn II

ब्रिटिश कंपनी विभिन्न औडियो संबन्धित प्रॉडक्ट का निर्माण करती है जैसे म्यूजिक एम्प्लीफाइर, म्यूजिक केबिनेट, स्पीकर इत्यादि। इस स्पीकर के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

  • यह Speakers विंटेज और रोक – एन – रोल लुक के साथ आता है तथा इस इसकी बिल्ट क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। इस Speakers में एक woofer और दो tweeter दिये गए हैं और यह स्पीकर IPX2 रेटिंग वॉटर – रेसिस्टेंट डिज़ाइन के साथ आएगा।
  • यह Speakers Multi – Host Functionality फीचर को भी सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा दो डिवाइस को आसानी से कनेक्ट और डिवाइस को स्विच भी किया जा सकता है। यह Speakers Multi – directional साउंड उपलब्ध कारयाएगा जिसके द्वारा लाउड साउंड उत्पन्न होगा।
Marshall Kilburn II
  • यह Speakers 20 घंटे से अधिक बैटरी लाइफ उपलब्ध करयेगा और इस Speakers की फ्रिक्वेन्सी रेंज 52Hz – 20KHz है। यह स्पीकर ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 25000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
  • इस Speakers में वाइर लेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.0 फीचर, 3.5 एमएम औडियो पोर्ट  और चार्जिंग के लिए पावर-कॉर्ड दिया गया है। यह Speakers 20 मिनट की चार्जिंग पर 3 घंटे का प्लेटाइम उपलब्ध कराएगी। 
Latest Tech News