Gaming Console ( गेमिंग कंसोल ) एक ईलेक्ट्रोनिक डिवाइस है जिसकी सहायता से विभिन्न Games खेले जाते हैं और इन Games को Console Games कहते हैं। यह Gaming Console , Game संबधित विभिन्न औडियो और विजुयल आउटपुट टेलीविजन या औडियो विडियो सिस्टम पर उत्पन्न करता है। भारतीय मार्केट में विभिन्न Gaming Console उपलब्ध है जैसे Nintendo Switch, Xbox One, Play station इत्यादि। इस Gaming Console डिवाइस से खेले जाने वाले Top 7 Console Game निम्न हैं –
भारतीय मार्केट में उपलब्ध Best 5 गेमिंग कंसोल्स ( Consoles games ) 2020
Shadow of the Tomb Raider
- यह एक एक्शन – एडवेंचर Console Game है जो की जापानीज़ कंपनी square Enix द्वारा लॉन्चकिया गया है। इस Game की मेन कैरक्टर लारा क्रॉफ्ट है। इस Game में विभिन्न एडवेंचर टास्क जैसे, खतरनाक जंगल को पार करना, पजल (Puzzles) के माध्यम से टोम्ब (Tomb) को पर करना इत्यादि को पूरा करते हुए हैं गुप्त शहर को खोजना है।
- इस गेम में निम्न महत्वपूर्ण टास्क हैं – Survive and Thrive, Become one with the Jungle, Discover Brutal Tomb, Uncover Living History
- यह Game निम्न प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करता है – PlayStation 4, Xbox One, Microsoft Windows, Classic Mac OS, Linux
Made In India : गेम लवर्स के लिए Top 5 PC Games
Destiny 2
- यह Console Game एक मल्टी – प्लेयर शूटर विडियो गेम है । इस Game को अमेरिकी कंपनी Bungie Inc कंपनी द्वारा लांच किया गया है।
- यह रोल – प्लेयिंग ( Role playing) गेम mythical science fiction प्लॉट पर आधारित है जिसमे विभिन्न प्लेयर विभिन्न – विभिन्न किरदार निभा सकते हैं।
- इस Game में प्लेयर Guardians का रोल निभाएंगे जो की पृथ्वी की Last City को विभिन्न alien races को बचाएंगे। इस कार्य के लिए प्लेयर्स को ‘Light’ पावर की जरूरत होगी।
- यह गेम निम्न प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करता है – PlayStation 4, Xbox One, Google Stadia, Microsoft Windows
PUBG Mobile की ये टिप्स और ट्रिक्स कर सकते है PUBG खेलते हुए आपकी मदद
God of War
- यह Game एक एक्शन – एडवेंचर Game है जिसे जापानीज़ कंपनी Sony द्वारा लांच किया गया है। यह Game सर्वप्रथम 2005 में लांच किया गया था जो को PS2 को सपोर्ट करता है। अब तक इस Game सीरीज में कई गेम लांच किए जा चुके हैं।
- यह Game प्राचीन पौराणिक कथाओं (ancient mythology) पर आधारित हैं जिसमे Greek mythology, Olympian Gods इत्यादि भी शामिल है।
- इस Game सीरीज का अगला गेम, United God of War sequel 2021 में लांच किया जाएगा। यह निम्न प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करता है PlayStation 3, PlayStation 4, PlayStation 5,
Lockdown के चलते आपको बोर नही होने देगी ये बेस्ट 5 पीसी गेम्स
Resident Evil 2
- यह Console Game एक survival – horror गेम है जिसे जापानीज़ विडियो Game कंपनी Capcom. द्वारा बनाया गया है। इस सीरीज का सबसे पहले Game 1998 में लांच किया गया है और इसका अगला गेम, Resident Evil Village 2021 में लॉन्च किया जाएगा।
- यह Game विभिन्न प्रकार के पजल, कोंबैट, खोज पर फोकस करता है और इस Game के विभिन्न किरदारों की अपनी – अपनी पटकथा है। इस Game में प्लेयर को Racoon city से बाहर निकलना होगा जहां के सभी नागरिक बयोलॉजिकल वेपन (Biological weapon) के कारण जोम्बी (Zombie) में बदल चुके हैं।
- यह Console Game, Resident Evil 2 निम्न प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करता है – PlayStation 4, Xbox One, Microsoft Windows
आपके पास भी है PUBG से बेहतर विकल्प , एक नजर इन Games पर
Horizon Zero Dawn
- यह Console Game एक एक्शन – रोल प्लेयिंग गेम है जिसे विडियो Dutch गेम डेवलपर कंपनी, Guerrilla games द्वारा डेवैलप किया गया है और जापानीज़ कंपनी Sony Interactive Entertainment कंपनी द्वारा पब्लिश किया गया है।
- इस Game की पटकथा में ऐसे स्थान को दर्शाया गया है जो की मशीनों द्वारा संचालित हो रही है। इस Game में विभिन्न प्रकार के हथियार और स्किल को भी दर्शया गया है।
- यह निम्न प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करता है – PlayStation 4, Microsoft Windows
Amazon Prime Member को मिलने वाला है Free Gaming का मज़ा
Detroit become human
- यह Game एक एडवेंचर गेम है जो की फ्रेंच विडियो Game कंपनी Quantic Dream द्वारा डेवैलप किया गया है। यह गेम भविष्य तकनीकी (futuristic technology) पर आधारित है।
- यह Game सर्वप्रथम मई 2018 में PlayStation 4 के लिए रीलीज़ किया गया था।
- इस गेम की पटकथा तीन androids (Markus, Kara, Connor) और मानव में होने वाली संभावित युद्ध पर आधारित है।
- यह Console Game निम्न प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करता है – PlayStation 4, Microsoft Windows
Uncharted 4: a thief’s end
- यह Console Game एक्शन एडवेंचर गेम है जिसे अमेरिकी विडियो Game कंपनी Naughty Dog द्वारा डेवैलप किया गया है।
- यह Game मल्टी- प्लेयर तथा सिंगल प्लेयर के माध्यम से खेला जा सकता है, इस गेम की पटकथा मुख्य किरदार द्वारा खो चुके खजाने को ढूँढने पर आधारित है। इस Game को खेलेने के दौरान विभिन्न प्रकार के वेपन, रिवार्ड इत्यादि भी मिलेंगे।
- यह विडियो Game PlayStation 4 प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करता है।