Home अप्लाइअन्स आपके बजट के हिसाब से ये है Top 5 Refrigerator वो भी डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ

आपके बजट के हिसाब से ये है Top 5 Refrigerator वो भी डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ

by Nitika Semwal
BEST Refrigerator

जैसा की हम सभी को पता है गर्मियों का मौसम शुरु हो चुका है ऐसे में Refrigerator ( रेफ्रिजरेटर / फ्रिज ) एक  अहम रोल निभाता है साथ ही एक Refrigerator ( रेफ्रिजरेटर / फ्रिज )  के कई सारे फायदे होते है और एक Refrigerator ( रेफ्रिजरेटर / फ्रिज ) कई सारे काम कर सकता है जैसे लंबे समय के लिए सब्जियां रख सकते हैं , पानी और बाकी चीजो को ठंडा रखता है, गर्मियों के मौसम में Refrigerator ( फ्रिज )  की मदद से बर्फ आसानी से मिल जाती है। आज शायद ही ऐसा कोई घर होगा जहां Refrigerator ( रेफ्रिजरेटर / फ्रिज ) का इस्‍तेमाल न किया जाता हो। छोटे –छोटे ऑफिस से लेकर बड़े बड़े ऑफिस तक में Refrigerator ( रेफ्रिजरेटर / फ्रिज ) होते है तो अब आप अंदाजा लगा ही सकते है की हम सभी की लाइफ में Refrigerator ( रेफ्रिजरेटर / फ्रिज ) क्या अहम योगदान रखता है तो चलिए आज हम ऐसे ही Top 5 Refrigerator ( रेफ्रिजरेटर / फ्रिज ) के बारे में आपको बताने जा रहे है जो कस्‍टमर की जरूरत ही नहीं बल्कि बजट के हिसाब से भी फिट बैठते हैं।

जनिए कौन से है टॉप 10 इनफरारैड इयरफ़ोन जो मचा रहे है भारतीय मार्किट में धूम

सैमसंग रेफ्रीजिरेटर RT28M3424S8 ( Samsung Refrigerator RT28M3424S8 )

भारतीय बाजार में Refrigerator ( रेफ्रीजिरेटर )  के लिए सैमसंग एक भरोसेमंद ब्रांड है। 25000 रुपए से कम कीमत में कई सारे सैमसंग Refrigerator ( रेफ्रीजिरेटर )  मिल जाते है। एक नए और अच्छे Refrigerator ( रेफ्रीजिरेटर )  के लिए अगर आपका बजट है 25000 रुपए तक का है तो अपको लिए सैमसंग एक बहुत ही अच्छा Refrigerator ( रेफ्रीजिरेटर )  सबित होगा , तो अभी सबसे बढ़िया Samsung Refrigerator RT28M3424S8  ( सैमसंग रेफ्रीजिरेटर मॉडल RT28M3424S8.)  ज्यादा क्षमता, अच्छा डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर, 4-स्टार पॉवर सिस्टम, दमदार कूलिंग सिस्टम,

samsung refrigerator

और एक खूबसूरत डिज़ाइन  —साथ ही इसके पॉवर सिस्टम की भी रेटिंग है 4-स्टार। 253L सैमसंग RT28M3424S8 मॉडल ज्यादा बढ़िया है क्योंकि इसमें ऑटो डेफोरेस्ट जैसी खासियत भी है तो सोचिये मत सैमसंग ब्रांड का RT28M3424S8 Refrigerator ( रेफ्रीजिरेटर )  आज ही घर ले आए ।

गोदरेज रेफ्रिजरटर है एक सबसे बढ़िया विकल्प ( Godrej Refrigerator )

कम कीमत में, ज्यादा क्षमता वाले, कई वर्षों तक बिना सर्विस के चलने वाला एप्लायंस चाहिए तो भारतीय ब्रांड गोदरेज के उत्पाद सबसे बढ़िया विकल्प होगा। अभी 25000 रुपया से कम कीमत में सबसे ज्यादा क्षमता का Refrigerator ( रेफ्रीजिरेटर )  गोदरेज ब्रांड का ही है। गोदरेज ब्रांड के RT EON सीरीज से 311-लीटर क्षमता वाला यह Refrigerator  (  रेफ्रिजरटर )  कमाल का है।

godrej

यह एक छोटे से माध्यम आकर के परिवार के लिए बिलकुल उपयुक्त है। इसमें वो सभी खासियतें है जो इसे ऑल-इन-वन सलूशन बनता है  साथ ही खाने – पीने के सभी चीजों को हफ्ते भर से भी ज्यादा सुरक्षित रखता है ।

 व्हर्लपूल 190 लीटर 3 स्टार डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर (Whirlpool 190 L 3 Star Direct Cool Single Door Refrigerator)

व्हर्लपूल ब्रांड एक पंसदीदा ब्रांड में से एक हा जिसके पास कई रेंज में सिंगल डोर फ्रिज, डबल डोर, मल्टी डोर Refrigerator ( रेफ्रिजरेटर ) उपलब्ध हैं। इनके फ्रिज नई तकनीक के साथ आते हैं जैसे कि 6 सेंस डीप फ्रिज तकनीक आदि। इनके Refrigerator ( रेफ्रिजरेटर ) ( फ्रिज ) का डिजाइन आकर्षक होता है। इस Refrigerator ( रेफ्रिजरेटर )  ( फ्रिज )  की क्षमता 190 लीटर की है और इसकी रेटिंग 3 स्टार है जिसका मतलब है कि यह कम बिजली लेता है। इसमें 2 वायर शेल्फ हैं जो आसानी से बड़े बर्तन स्टोर कर सकते हैं।

whirlpool

इसका डिजाइन आकर्षक है और फ्रिज आसानी से खुल सकता है। बोतल रखने वाली जगह बड़ी है जिसमें 3 बोतल 2 लीटर की आसानी से रखी जा सकती है। इसमें डीफ्रॉस्ट करने के लिए रेगुलेटर है जिसको आपको डीफ्रॉस्ट करने की जरुरत है। Refrigerator ( रेफ्रिजरेटर )  ( फ्रिज ) में वोल्टेज स्टेबलाइजर पहले से ही है जिससे बिजली के बार- बार आने- जाने पर फ्रिज में कोई खराबी नहीं होती है। फ्रिजर बड़ा है और इसमें आप कई सारी ट्रे रख सकते हैं। फ्रिज में नमी स्लाइडर भी पहले से फिट है बिजली कटने पर फ्रिज 9 घंटे तक ठंडा रह सकता है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है और 5 साल की गारंटी कंप्रेसर पर है।

एप्पल ने लांन्च किया मैकबुक एयर , मैकमिनी और आईपैड प्रो जाने क्या है खास

एलजी 190 लीटर 4 स्टार डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर (LG 190 L 4 Star Direct Cool Single Door Refrigerator)

एलजी ब्रांड के कई सारे Refrigerator ( फ्रिज )  नई तकनीक के साथ उपलब्ध हैं जो खाने को अच्छे से ताज़ा रखता है। खाना 14 दिनों तक ताज़ा रह सकता है और यह फ्रिज फ्रॉस्ट फ्री है। यह फ्रिज 51% एनर्जी बचाता है, 35% तक जल्दी ठंडा करता है। रेटिंग 4 स्टार है जिसका मतलब है कि यह आपके बिजली के बिल के बढ़ाएगा नहीं। इसकी क्षमता 190 लीटर की है। बिजली जाने पर यह इन्वर्टर की मदद से भी काम कर सकता है। इसमें जाली का प्रकार बॉक्स का स्पेशल बोक्स है जिसमें फल और सब्जियां रखी जाती हैं। इस बोक्स में फल और सब्जियां लंबे समय के लिए नमी से भरपूर और ताज़ा रहती हैं।

LG

इसमें 108 मिनट में बर्फ जम जाती है। Refrigerator  ( फ्रिज )  के साथ बेस स्टेंड आता है जिसको अलग- अलग समान रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। फ्रिज की शेल्फ मजबूत गिलास से बनाई गई हैं जो टिकाऊ हैं। डेयरी प्रोडक्ट रखने वाली जगह एंटी बैक्टीरियल है, यह फ्रिज 90- 310 वाट बिजली पर काम करते हैं। यह फ्रिज बिना स्टेबलाइजर के भी काम कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी और इसका कंप्रेसर 10 साल की गारंटी के साथ आता है। इस फ्रिज को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से खरीद सकते हैं।

हायर 195 लीटर 4 स्टार डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर (Haier 195 L 4 Star Direct Cool Single Door Refrigerator)

जाने माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस लैपटॉप की ख़ास बातें

हायर ब्रांड नई तकनीक के साथ अपने प्रोडक्ट को सुधारने की कोशिश करता रहता है। हाउसहोल्ड अप्लाइंसेस में यो ब्रांड जानी- मानी है। कंपनी की नीव भरोसा, टिकाउ प्रोडक्ट पर आधार है। इस Refrigerator ( फ्रिज )  की क्षमता 195 लीटर की है और फ्रीजर की क्षमता 19 लीटर की है। इसकी एनर्जी को 4 स्टार मिला है जिसका मतलब है कि यह कम बिजली लेता है। इसका गिलास मजबूत, टिकाऊ, लंबे समय तक चलने वाला है और बड़े बर्तन आसानी से रखे जा सकते हैं। यह सिंगल डोर फ्रिज है जिसमें लोंग कंडेनसर कॉयल हैं जो Refrigerator ( फ्रिज )  को ठंडा रखता है और फ्रीजर को 1 घंटे में बर्फ जमाने में मदद करता है।

HAIER

फ्रिज में वोल्टेज स्टेबलाइजर पहले से ही है जिससे बिजली के बार- बार आने- जाने पर फ्रिज में कोई खराबी नहीं होती है। फ्रिज में मजबूत गिलास शेल्फ हैं और एंटी फंगल गैसकेट के साथ है जिसको आसानी से निकालकर साफ किया जा सकता है। Refrigerator ( फ्रिज )  में डेयरी प्रोडक्ट रखने के लिए अलग से जगह दी गई है जिसमें दूध के प्रोडक्ट लंबे समय के लिए ताज़ा रह सकते हैं। फ्रिज में लॉक का भी सिस्टम है जिसको घर में बच्चें होने पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें बोतल रखने के लिए भी अलग से जगह और साथ ही बोतल गॉर्ड भी हैं जिनमें बोतल गिरेंगी नहीं। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है और 10 साल की कंप्रेसर की गारंटी है।

Latest Tech News