Home इनफार्मेशन टेक Snapchat भी लेकर आया TikTok जैसा फीचर

Snapchat भी लेकर आया TikTok जैसा फीचर

by Nitika Semwal
snapchat new feature

हम सभी को पता है भारत की चीन पर डिजिटल स्ट्राइक के बाद भारत ने चीन के इंडिया में 59 Apps बैन कर दिए थे जिसमे से एक था TIK TOK पर अब लगता है सभी बड़ी कंपनियां TIK TOK की बढ़ती डिमांड को देखकर TIK TOK जैसा ही App बनाने की रेस में शामिल हो चुके है जिसमे इंस्टाग्राम , गूगल और अब Snapchat का भी नाम ऐड हो चूका है । Snapchat ने भी ये साफ कर दिया है कि कंपनी इस तरह के फीचर की टेस्टिंग कर रही है । गौरतलब है कि Snapchat के ही कई फीचर फेसबुक ने अपने अलग अलग ऐप्स में दिए हैं इसे इंस्पायर्ड फीचर कहा जाता है ।

Instagram का Reels फीचर हुआ रोलआउट, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

Snapchat के अधिकारियों ने कहा

Snapchat के एक प्रवक्ता ने कहा है, ‘हम हमेशा अपने मोबाइल फर्स्ट कम्यूनिटी के लिए इमर्सिव और इंगेजिंग कॉन्टेंट देने के नए तरीके को लेकर एक्सपेरिमेंट करते हैं। ये फीचर प्राइवेट स्टोरीज नहीं, पब्लिक कॉन्टेंट और स्टोरीज पर फोकस करता है। भारत में Snapchat का अभी भी यूजरबेस इंस्टाग्राम के कम है और कंपनी अब नए फीचर के जरिए भारत में तेजी से पैर पसार सकती है।

snapchat

Snapchat ने एक फीचर लॉन्च कर दिया है जिसके तहत यूजर्स वर्टिकल स्क्रॉल के जरिए पब्लिक पोस्ट भी ऐक्सेस कर सकते हैं. ये देखने मे TikTok जैसा ही लगता है। भारत में Snapchat को लेकर विवाद भी रहा है, जब इंस्टाग्राम के फाउंडर ने भारत को गरीब देश बताया थ जिसके बाद लोगो का गुस्सा फाउंडर पर फूटा था।

ऐसे करे WhatsApp Animated Stickers का इस्तेमाल

TIK TOK जैसा है Instagram का Reels फीचर

भारत में TIK TOK बंद होते ही Instagram ने अपना नया शॉर्ट वीडियो फीचर Reels लॉन्च कर दिया इस नए फीचर में यूजर्स को टिकटॉक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। फेसबुक बीते कुछ समय से भारत में इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था। अब यह फीचर कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। Instagram ने के लिए कई पॉपुलर टिकटॉकर्स और पब्लिक फीगर्स से हाथ मिलाया है। इस फीचर के आते ही जहां टिकटॉकर्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें Instagram का यह कदम रास नहीं आ रहा है।

reels

डिजिटल इंडिया: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया “आत्मानिर्भर भारत App Innovation Challenge”

Latest Tech News