साउथ कोरियन मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने लेटैस्ट और बेहतर फीचर्स के साथ नया और रीडिज़ाइन्ड Foldable SmartPhone Samsung Galaxy Z Fold 2 लॉन्च कर दिया है। यह Samsung Galaxy Z Fold 2 वर्चुअल इवैंट के माध्यम से लॉन्च किया गया है और यह Foldable SmartPhone की सीरीज में तीसरा SmartPhone है। यह Samsung Galaxy Z Fold 2 तीन रीयर कैमरा सेटअप तथा दो सेलफ़ी कैमरा के साथ आएगा और यह फास्ट क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। यह Samsung Galaxy Z Fold 2 विश्व के कई विभिन्न मार्केट में लांच किया गया है अपितु भारत में इस SmartPhone की सेल और कीमत की जानकारी अभी नहीं दी गयी है। यह Samsung Galaxy Z Fold 2 विभिन्न मार्केट में प्री – ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इस SmartPhone की सेल 18 सितंबर से शुरू होगी। Samsung Galaxy Z Fold 2 के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –
6000 एमएएच की लंबी बैटरी के साथ मिड-रेंज Samsung Galaxy M31s SmartPhone भारत में लॉन्च
डिस्प्ले: 6.2 इंच कवर स्क्रीन और 7.6 इंच की मेन स्क्रीन
- Samsung Galaxy Z Fold 2 दो स्क्रीन, कवर स्क्रीन या आउटसाइड स्क्रीन (फ़ोल्डेड स्क्रीन) और मेन स्क्रीन ( अन फ़ोल्डेड स्क्रीन) के साथ आएगा।
- Samsung Galaxy Z Fold 2में 6.2 इंच की एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2260×816 पीक्सेल्स है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 7.6 इंच की डाइनैमिक एएमओएलईडी इन्फ़िनिटि – ओ – डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2208×1768 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले और रेसोल्यूशन बेहतर फोटो और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
- किसी भी एप को एक साथ कवर स्क्रीन और मेन स्क्रीन पर एक साथ उपयोग किया जा सकता है और इसके साथ – साथ मेन स्क्रीन को सामान्य स्थित में या एक एंगल पर फ़ोल्ड (जिसे Flex mode भी कहते हैं) करके दो स्क्रीन या स्पिलट स्क्रीन की तरह भी उपयोग किया जा सकता है।
- Samsung Galaxy Z Fold 2 में बहुत पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं जो की फुल स्क्रीन का अनुभव उपलब्ध कराएगा। इस SmartPhone का डिस्प्ले 120 हेर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा विभिन्न डिस्प्ले फंकशन (जैसे स्क्रोलिंग, स्वाइपिंग इत्यादि) बिना रुकावट के पूरे होंगे। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को टूटने या स्क्रैच से बचाने के लिए इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है।
5000 एमएएच की बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 SmartPhone हुआ भारत में लॉन्च
- Samsung Galaxy Z Fold 2 स्थित में स्मार्टफोन की तरह कार्य करेगा और अनफ़ोल्डेड स्थित में यह स्मार्टफोन टैबलेट (Tab) की तरह कार्य करेगा। यह स्मार्टफोन विभिन्न एंगल (Flex mode) पर फ़ोल्ड या अनफ़ोल्ड किया जा सकता है।
- Samsung Galaxy Z Fold 2 के बेहतर फ़ोल्ड और अनफोल्डिंग के लिए Hideaway Hinge का उपयोग किया गया है जो की CAM mechanism और sweeper structure को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा स्मार्टफोन को 75 डिग्री – 115 डिग्री तक फ़ोल्ड करके एक स्थित में होल्ड किया जा सकता है।
कैमरा: ट्रिपल रीयर कैमरा, दो सेलफ़ी कैमरा
- इस Foldable Smartphone में तीन कैमरों का रीयर सेटअप दिया गया है जिसका पहला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 123 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 12 मेगापिक्सेल का है। इस कैमरे द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है और फ्रेम का साइज़ फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करता है।
- इस Foldable Smartphoneका दूसरा वाइड एंगल कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का तीसरा टेलीफोटो कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है जो की 2x ऑप्टिकल ज़ूम, फेज डीटेक्सन ऑटो फोकस (PDAF) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर (OIS) को सपोर्ट करेगा। यह कैमरा मैग्नीफाईंग ग्लास की तरह कार्य करेगा जो की दूर स्थित किसी भी वस्तु की बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है।
- ऑप्टिकल ज़ूम वस्तु के लिए व्यूफ़ाइंडर की तरह कार्य करता है और इसके लिए अलग से लेंस दिया जाता है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन (OIS) फीचर के माध्यम से दौड़ते या चलते समय विडियो ब्लर्र या इमेज ब्लर्र जैसी आने वाले समस्या को कम किया जा सकता है और यह फीचर खासकर लो लाइट फोटोग्राफी में ज्यादा सहायक होता है।
Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 भारत में लॉन्च
- फेज डीटेक्सन ऑटो फोकस (PDAF) द्वारा कैमरा स्वत: ही फोटो खीचे जाने वाली वस्तु को पहचान कर (viewfinder) कैमरे के फोकस को उसी वस्तु पर केन्द्रित करता है जो की बेहतर फोटो उपलब्ध कराता है।
- इस Foldable Smartphone में दो सेलफ़ी या फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन का पहला सेलफ़ी कैमरा कवर स्क्रीन पर दिया गया है जो की 10 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेलफ़ी कैमरा मेन डिस्प्ले पर दिया गया है जो की 10 मेगापिक्सेल का है।
प्रोसेसर: फास्ट क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865+ प्रोसेसर
- यह SmartPhone फास्ट क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865+ ओक्टाकोर प्रोसेसर और एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। यह स्मार्टफोन फास्ट प्रोसेसर और 120 रिफ्रेश रेट के साथ बेहतर गेमिंग अनुभव भी उपलब्ध कराएगा।
- बेहतर औडियो क्वालिटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो औडियो स्पीकर्स दिये गए है जो की डॉल्बी आटोम्स को सपोर्ट करेंगे।
Samsung Galaxy J2 Core 2020 भारत में हुआ लॉन्च
बैटरी: 4500 एमएएच डुअल बैटरी सिस्टम
- इस Foldable Smartphone में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी और इस स्मार्टफोन में डुअल बैटरी सिस्टम का उपयोग किया गया है। यह बैटरी सामान्य उपयोग पर एक दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी। यह स्मार्टफोन 25 वाट के फास्ट वाइरलेस चार्जिंग और फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
कनेक्टिविटी फीचर्स
इस Foldable Smartphone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
- वाई – फाई 6 – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.0 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।
- यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट बैटरी चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान के लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
- साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर
यह स्मार्टफोन 5जी/ 4जी/ 3जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
48 मेगापिक्सेल क्वाड रियर कैमरा के Samsung Galaxy A21s SmartPhone हुआ लॉन्च
कीमत
- Samsung Galaxy Z Fold 2 दो स्टोरेज वेरियंट के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यूएस मार्केट में 148300 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह Samsung Galaxy Z Fold 2 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ भी आएगा।
- इस Samsung Galaxy Z Fold 2 की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा नहीं बढ़ाया जा सकता है इसके अलावा यह Samsung Galaxy Z Fold 2 दो कलर वेरियंट, ब्लैक और ब्रोंज कलर में आएगा।