PUBG (प्लेयर्स अननोन बैटल ग्राउंड) एक ऐसा Game ( गेम ) है जोकि न सिर्फ युथ बल्कि दूसरी ऐज ग्रुप में भी काफी पॉपुलर है और शुरुआत में इसे SmartPhone ( स्मार्टफोन ) पर खेलने के लिए लांन्च किया गया था पर ये लोगो को इतना पसंद आया की इस गेम को PC ( पीसी ) पर भी खेलने के लिए बना दिया गया तो इसे PC पर खेलने के लिए इसमें कुछ अपडेट्स भी आयी हैं जिससे इसे खेलने का मज़ा दोगुना हो जाता है।
पॉप-अप सेलफ़ी कैमरा साथ बजट स्मार्टफोन इंफीनिक्स S5 प्रो स्मार्टफोन भारत में हुआ लांन्च
PUBG Update ( पबजी गेम में क्या है अपडेटस )
तो आईये देखते इस ज़बरदस्त pubg game में क्या Updates ( अपडेटस ) आए हैं जिसे PC ( पीसी ) पर खेलने में और आसानी हो जाती है, Pubg Users ( पबजी यूजर्स ) के लिए एक Update ( अपडेट ) rollout ( रोल आउट ) हुआ है इतना ही नहीं लेटेस्ट फीचर में कुछ नए Updats ( अपडेटस ) भी ऐड किये हैं जिसमे प्लेयर गम के अंदर मिले जख्मो को हील भी कर सकता है, ये लेटेस्ट पैच Pubg ( पबजी ) ने अपने ऑफिसियल ट्विटर चैनल पर पोस्ट किया हैं और Pubg lite Game ( पबजी लाइट गेम ) की वजह से काफी इम्प्रूव हुआ है। इसमें सवक्टेटर मोड में चेंज किये है क्योंकि इसमें ब्लैक स्कोप को फिक्स किया गया है ब्लूजोन अब सिंक हो जाता है क्योंकि पहले ये सिंक नहीं होता था पर अब आसानी से सिंक हो जाता है यूएमपी के वेपन की फायरिंग साउंड को भी फिक्स करके एनहान्स किया गया है एडीएस की अंदर दिखने वाले आयरन रोड को भी ठीक कर दिया गया है मोंटे ऍनयूइविओ में करैक्टर के रॉकी माउंटेन में फंसने वाली प्रॉब्लम को भी ठीक कर दिया गया है।
New Updat 6.2 ( नए अपडेट 6.2 )
Pubg Pc Users ( पबजी पीसी यूजर ) के लिए और New Updat 6.2 ( नए अपडेट 6.2 ) रोल आउट किये है और जल्दी ही इसका Update ( अपडेट ) एक्सबॉक्स वन और paas4( पीएएसफोर ) के लिए भी रोल आउट हो जाएगा, इस नए अपडेट के बारे में ट्वीटर पर जानकारी दी गयी है और इस Update ( अपडेट ) में ख़ास बात ये है की इसमें Pc Users ( पीसी यूजर ) को भी डेथ मैच मोड में खेलने को मिलेगा और इतना ही नहीं इसमें Users ( यूजर ) सात अलग अलग एरीना में ऐट ऑन ऐट गनफाइट कर सकते है और इसके आर्केड मेनू में ये Update ( अपडेट ) किया गया है जोकि पिछले आठ सीजन के साथ कनेक्टेड है। Pubg Update ( पबजी के इस अपडेट ) में ज़बरदस्त तरीके से चीज़ों को फिक्स किया गया यही है और लगभग हर तरीके के बग्स हो हटाने की कोशिश की गयी है जैसे की इसमें इस्तेमाल होने वाले वेपन्स की बात की जाये तो फ्रॉग ग्रेनेड्स, स्मोक ग्रनेडेस, मोलोटोल ग्रेनेड्स, स्टन ग्रेनेड्स जैसे नए वेपन्स मिलेंगे इसके साथ ही इसके गेमप्ले में भी काफी चेंज किये गए है, टीम डेथ मैच में प्लेयर तभी जीतता है जब टीम पचास कइलस पूरे नहीं करता है या फिट दस मिनट में जो सबसे ज़्यादा किलिंग करता है इसके साथ ही एक टीम को दो से तीन राउंड भी जितने पड़ते हैं तब जाकर टीम विन करती है।
सुपर फ्लैश चार्ज टेक्नोलोजी और 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ iQOO 3 स्मार्टफोन हुआ लांन्च
फ्रेंडली फायर में नॉकडाउन नहीं
पॉइंट को जितने के लिए कील करके या फिर अस्सिट करके जितने चाहे पॉइंट्स ले सकते हैं और इन पॉइंट्स को पलए हेल्थ को ठीक करने के लिए भी यूज़ कर सकते है और अगर पांच सेकंड तक बिना किसी डैमेज के गेम खेलते रहेंगे तो इसके बाद फ्रेंडली फायर में नॉकडाउन नहीं होगा।इस अपडेट में अब 27 नई इन्वेंटरी केटेगरी ऐड करी गयी हैं जोकि पहले सिर्फ 18 ही थी, इसके साथ ही स्मोक ग्रेनेड के टाइम तीन सेकंड से एक सेकंड तक काम कर दिया गया है वहीँ पहले स्टन ग्रेनेड 5.5 मीटर तक के एरिया को एफेक्ट करता तहत वही अब 6.5 मीटर तक के एरिया को एफेक्ट करता है।