Home 5जी गेमिंग के लिए बेहतर रिफ्रेश रेट के साथ MI 10T 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च , जाने फीचर्स

गेमिंग के लिए बेहतर रिफ्रेश रेट के साथ MI 10T 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च , जाने फीचर्स

by Upasana Verma
MI 10T 5G SmartPhone Series

SmartPhone कंपनी क्षीओमि ने नयी SmartPhone Series MI 10T 5G यूरोप में लॉन्च कर दी है। इस 5G SmartPhone के तहत तीन SmartPhoneMI 10T, MI 10T Pro और MI 10T Lite लॉन्च किए गए हैं। ये तीनों ही SmartPhone 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे और इसके अलावा बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए MI 10T SmartPhone Series में बेहतर रिफ्रेश रेट और फास्ट प्रोसेसर दिया गया है। MI 10T, MI 10T Pro SmartPhone  की सेल यूरोप में 1 अक्तूबर तथा MI 10T Lite SmartPhone की सेल 14 अक्तूबर से शुरू होगी। MI 10T 5G SmartPhone Series के तीनों SmartPhone के फीचर्स निम्न हैं –

बजट स्मार्टफोन : मीडिया टेक प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ Redmi 9i भारत में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

MI 10T और MI 10T Pro 5G SmartPhone

डिस्प्ले: 6.67 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट

  • MI 10T और MI 10T Pro 5G SmartPhone में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 × 1080 पीक्सेल्स है।
  • ये MI 10T और MI 10T Pro 5G SmartPhone 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे जो की गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने में सहायक होंगे। इसके अलावा यह डिस्प्ले HDR 10 फीचर को सपोर्ट करेगा।
  • रिफ्रेश रेट द्वारा विभिन्न डिस्प्ले संबन्धित फंकशन (जैसे स्वाइपिंग, स्क्रोल्लिंग इत्यादि) आसानी से बिना रुकावट के पूरे होते हैं और यह बेहतर गेमिंग अनुभव उपलब्ध कराने में सहायक होता है। HDR 10 फीचर ब्राइटर हाईलाइट्स और कांट्रास्ट उपलब्ध कराने में सहायक होगा। 
MI 10T 5g smartphone
  • पढ़ते समय या फोन चलाते समय आँखों को स्ट्रैस से बचाने के लिए यह डिस्प्ले reading mode 3.0 और sunlight display 3.0 फीचर को भी सपोर्ट करेगा। ये दोनों मोड वातावरण के अनुकूल स्क्रीन ब्राइटनेस को एडजस्ट करेंगे। 
  • MI 10T और MI 10T Pro 5G SmartPhone को टूटने या स्क्रैच से बचाने के लिए इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्सन दिया गया है। इसके अलावा ये MI 10T और MI 10T Pro 5G SmartPhone silver ion antibacterial case और antibacterial screen protector के साथ भी आएगा।  

120 वाट फास्ट चार्जर और 120 हेर्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ Mi 10 Ultra SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

रीयर कैमरा: 108 मेगापिक्सेल MI 10T Pro और 64 मेगापिक्सेल MI 10T ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप

  • MI 10T और MI 10T Pro 5G SmartPhone में तीन रीयर कैमरों का सेटअप दिया गया है। MI 10T का पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए Sony IMX 682 सेन्सर का उपयोग किया गया है। यह पहला कैमरा 10x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करेगा।
  • जबकि MI 10T Pro का पहला कैमरा 108 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए Samsung HMX सेन्सर का उपयोग किया गया है। यह कैमरा 30x डिजिटल ज़ूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन (OIS) को सपोर्ट करेगा।
  • डिजिटल ज़ूम एक सामान्य जूम की तरह कार्य करेगा जिसे किसी वस्तु की तस्वीर को क्रॉप करके प्राप्त किया जा सकता है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन (OIS) फीचर के माध्यम से दौड़ते या चलते समय विडियो ब्लर्र या इमेज ब्लर्र जैसी आने वाले समस्या को कम किया जा सकता है और यह फीचर खासकर लो लाइट फोटोग्राफी में ज्यादा सहायक होता है।
  • MI 10T और MI 10T Pro 5G SmartPhone का दूसरा अल्ट्रा – वाइड एंगल कैमरा 123 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 13 मेगापिक्सेल का है। इस कैमरे द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है।
MI 10T pro smartphone

Xiaomi Mi 10 5G भारत में हुआ लॉन्च 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ

  • MI 10T और MI 10T Pro 5G SmartPhone का तीसरा मैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा न्यूनतम दूरी (न्यूनतम दूरी 2 सेंटीमीटर) पर स्थित किसी भी वस्तु की डीटेल्ड तस्वीर खींची जा सकती है। 
  • दोनों SmartPhone का रीयर कैमरा सेटअप विभिन्न फोटोग्राफी फीचर्स जैसे फोटो क्लोन, फोटो फिल्टर, पनोरमा मोड, प्रो मोड, पोट्रेट मोड, नाइट मोड 2.0, एआई स्मार्ट स्माइलिंग, एआई सीन डीटेक्सन, फेस रीकोग्निसन, मूवी फ्रेम, फोटो टाइमर, कस्टम वॉटरमार्क को सपोर्ट करेगा।
  • MI 10T और MI 10T Pro 5G SmartPhone रीयर कैमरा द्वारा 8k विडियो रिकॉर्डिंग, 4k विडियो रिकॉर्डिंग, 1080p विडियो रिकॉर्डिंग, 720p विडियो रिकॉर्डिंग, 1080p/ 720p स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा यह  dual video मोड को भी सपोर्ट करेगा जिसके माध्यम से  एक समय पर एक साथ फ्रंट कैमरा और रीयर कैमरा द्वारा विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
MI 10T & MI 10T pro smartphone

फ्रंट कैमरा: 20 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा

  • MI 10T और MI 10T Pro 5G SmartPhone में 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है।
  • यह फ्रंट कैमरा विभिन्न शूटिंग मोड जैसे नाइट मोड, पनोरमा सेलफ़ी मोड, मूवी फ्रेम, फ्रंट फेसिंग फ्लैश, फेस रीकोग्निसन, एआई ब्युटिफाई मोड, एआई पोट्रेट मोड, एआई सीन डीटेक्सन मोड को सपोर्ट करेगा।  
  • यह फ्रंट कैमरा 1080p विडियो रिकॉर्डिंग, 720p विडियो रिकॉर्डिंग, 1080p/ 720p स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

बजट स्मार्टफोन : दो दिन की लंबी बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ Redmi 9A SmartPhone हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,799 रुपये

प्रोसेसर: क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर

  • MI 10T और MI 10T Pro 5G SmartPhone क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर तथा MIUI 12 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेंगे। बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए इन दोनों स्मार्टफोन में Qualcomm Adreno 650 जीपीयू दिया गया है।
  • गेमिंग या अधिक उपयोग के कारण SmartPhone में आने वाली हीटिंग समस्या को दूर करने लिए दोनों स्मार्टफोन में Liquid cooling technology का उपयोग किया गया है।  

मिड – रेंज SmartPhone : वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम के साथ Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

बैटरी: 5000 एमएएच बैटरी और 33 वाट फास्ट चार्जर सपोर्ट 

  • MI 10T और MI 10T Pro 5G SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 33 वाट फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगा। इस चार्जर द्वारा बैटरी की फुल चार्जिंग 59 मिनट में की जा सकती है। 
  • बेहतर औडियो क्वालिटी के लिए दोनों स्मार्टफोन में डुअल सुपर – लिनियर स्पीकर दिये गए हैं जो की Hi – Res Audio को सपोर्ट करेंगे।

कनेक्टिविटी फीचर्स

MI 10T और MI 10T Pro 5G SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। 
  • वाई – फाई 6 – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को अन्य डाटा डिवाइस की सहायता से इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (दूरी 4 सेंटीमीटर से अधिक न हो) पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। इसके अलावा इस फीचर द्वारा सुरक्षित पेमेंट भी किया जा सकता है। 
  • जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • USB Type – C reversible connector port – इस यूएसबी द्वारा फास्ट चार्जिंग की जा सकती है इस USB Type – C reversible में नया और छोटा कनेक्टर भी दिया गया है।
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • साइड फिंगर प्रिंट सेन्सर

ये दोनों स्मार्टफोन 5जी/ 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। 

MI 10T pro 5g smartphone

चार रियर कैमरा सेटअप के साथ मिड-रेंज Redmi Note 9 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च

स्टोरेज वेरियंट और कीमत

  • दोनों ही SmartPhone दो स्टोरेज वेरियंट के साथ आएंगे। MI 10T SmartPhone6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 43000 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 47200 रुपये में उपलब्ध होगा।
  • MI 10T pro SmartPhone 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 51700 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 56000 रुपये में उपलब्ध होगा।

MI 10T Lite 5G SmartPhone

डिस्प्ले: 6.67 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट

  • MI 10T Lite 5G SmartPhone में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 × 1080 पीक्सेल्स है।
  • यह SmartPhone 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट, reading mode 3.0 और sunlight display 3.0 फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा SmartPhone को टूटने या स्क्रैच से बचाने के लिए इस MI 10T Lite 5G SmartPhone में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्सन दिया गया है।

5020 mAh की बैटरी के साथ Redmi Note 9 SmartPhone हुआ लॉन्च

रीयर कैमरा: 64 मेगापिक्सेल क्वाड रीयर कैमरा सेटअप

  • MI 10T Lite SmartPhone में चार कैमरों का रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस SmartPhone का पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है जिसके लिए Sony IMX682 सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • MI 10T Lite SmartPhone का दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है। MI 10T Lite SmartPhone का तीसरा मैक्रो कैमरा और चौथा डेप्थ सेन्सिंग कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है।
  • MI 10T Lite SmartPhone के फोटोग्राफी शूटिंग मोड MI 10T और MI 10T Pro स्मार्टफोन के समान हैं। इसके अलावा MI 10T Lite SmartPhone डुअल विडियो मोड (सेलफ़ी कैमरा + मेन कैमरा), 4k विडियो रिकॉर्डिंग, 1080p विडियो रिकॉर्डिंग, 720p विडियो रिकॉर्डिंग, 1080p/ 720p स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा।

फ्रंट कैमरा: 16 मेगापिक्सेल इन – डिस्प्ले फ्रंट कैमरा

  • MI 10T Lite SmartPhone में 16 मेगापिक्सेल का इन – डिस्प्ले सेलफ़ी या फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की नाइट मोड, मूवी फ्रेम, एआई ब्युटिफाई मोड, एआई पोट्रेट मोड, पनोरमा सेलफ़ी मोड को सपोर्ट करेगा और इसके द्वारा 1080p विडियो रिकॉर्डिंग, 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। 

प्रोसेसर: क्वालकाम स्नेपड्रैगन 750G प्रोसेसर

  • MI 10T Lite SmartPhone क्वालकाम स्नेपड्रैगन 750G प्रोसेसर तथा MIUI 12 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेंगे। बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए SmartPhone में Qualcomm Adreno 619 जीपीयू दिया गया है।

लिक्विड कूलिंग जैसे फीचर्स के साथ Mi 10 Youth Edition 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

बैटरी: 4820 एमएएच बैटरी और 33 वाट फास्ट चार्जर सपोर्ट 

  • MI 10T Lite SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 33 वाट फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगा। इस चार्जर द्वारा बैटरी की फुल चार्जिंग 59 मिनट में की जा सकती है। 

कनेक्टिविटी फीचर्स

MI 10T Lite SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • डेडीकेटेड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.0
  • वाई – फाई 6
  • एनएफसी
  • जीपीएस/ ए – जीपीएस
  • USB Type – C reversible connector port
  • साइड फिंगर प्रिंट सेन्सर

ये दोनों स्मार्टफोन 5जी/ 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। 

MI 10T Lite SmartPhone

Xiaomi ने कई नए फीचर्स के साथ पेश किया MIUI 12

स्टोरेज वेरियंट और कीमत

  • MI 10T Lite SmartPhone दो स्टोरेज वेरियंट में आएगा, यह SmartPhone 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 24000 रुपये तथा 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 28300 रुपये में उपलब्ध होगा।
  • इस SmartPhoneकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बाध्य जा सकता है जो की ग्रे, रोज़ गोल्ड और ब्लू कलर में आएगा।
Latest Tech News