चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi शाओमी भारत में अपना फ्लैगशिप SmartPhone Mi 10 ( स्मार्टफोन Mi 10 ) लांन्च करने जा रही है । 31 मार्च को भारत में Mi 10 Series ( सीरीज स्मार्टफोन ) के दो SmartPhone Mi 10 , Mi10 pro को लांन्च किया जाएगा जिसकी जानकारी कंपनी ने देते हुए Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया साथ ही उन्होने ये भी साफ किया है की कोरोना की वजह से Mi 10 Series SmartPhone Mi 10 , Mi10 pro ऑनालइन ही लांन्च होगा ।
Mi 10 Series SmartPhone Mi 10 , Mi10 pro ( Mi10 सीरीज स्मार्टफोन क्या है खास )
कंपनी ने Mi 10 SmartPhone ( Mi10 स्मार्टफोन ) में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है । साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। Mi 10 SmartPhone एंड्रॉयड 10 पर एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में क्वाड कैमरा सेटअप (चार कैमरे) दिया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद हैं।
इसके अलावा यूजर्स को इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिला है। कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस डिवाइस में डुअल-मोड 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को इसमें 4,780 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 30 वॉट वायर और वायरलैस चार्जिंग फीचर से लैस है। Mi 10 की कीमतों की बात करें तो चीन में इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) की कीमत लगभग 41,000 रुपये से शुरू होती है।
कुछ इस तरह डिजाइन किया गया वन प्लस का नया लोगो
Xiaomi Mi 10 Pro में क्या है खास
Mi 10 Pro में कंपनी 16 जीबी तक रैम देने वाली है। Mi 10 Pro की कुछ फोटो सामने आई है। इन फोटो में 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दिखाया गया है। 16 जीबी रैम के साथ आने वाला यह पहला SmartPhone ( स्मार्टफोन ) हो सकता है। कंपनी की ओर से पहले ही कन्फर्म किया जा चुका है। क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 इसमें मिलेगा, जिसका अनाउंसमेंट कंपनी ने प्रोसेसर के अनाउंसमेंट के साथ ही कर दिया था। SmartPone ( स्मार्टफोन) का डिस्प्ले 6.4 इंच (2080×1080) का होगा और इसमें फुल एचडी+ रेजॉलूशन यूजर्स को मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि बाकी पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ ही इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है।
बड़ी बैटरी के बावजूद नई फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी की मदद से इसे बहुत कम वक्त में चार्ज किया जा सकेगा। लीक्स और अफवाहों की मानें तो फोन की बैटरी केवल 35 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। Mi 10 Pro की कीमतों की बात करें तो इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) की कीमत लगभग 51,000 रुपये से शुरू होती है।
31 मार्च को दोपहर 12.30 से Xiaomi Mi 10 सीरीज लॉन्च का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। इसी दिन इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) के लिए प्री बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। लॉन्च इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल सहित सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव देखा जा सकता है।