हाँग-काँग की मोबाइल मैनुफेक्चरिंग कंपनी Infinix ( इंफीनिक्स ) ने 6 मार्च को भारत में Infinix S5 Pro ( इंफीनिक्स S5 प्रो ) लांन्च कर दिया है। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) कम कीमत में बेहतर फीचर्स उपलब्ध करा रहा है तथा यह SmartPhone ( स्मार्टफोन )उन यूजर्स के लिए काफी बेहतर हैं जिनहे बेसिक परंतु अच्छे फीचर्स वाला SmartPhone ( स्मार्टफोन ) कम कीमत में चाहिए। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पॉप-अप सेलफ़ी कैमरा के साथ उपलब्ध होगा। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) की सेल ई-कॉमर्स वैबसाइट फिल्प्कर्ट पर 13 मार्च से शुरू होगी। यह SmartPhone( स्मार्टफोन ) सिंगल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा।
जल्द शुरू होगी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ सोनी एक्सपेरिया L4 स्मार्टफोन की बिक्री
Infinix S5 Pro ( इंफीनिक्स S5 प्रो स्मार्टफोन ) डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –
Infinix S5 Pro SmartPhone ( इंफीनिक्स S5 प्रो स्मार्टफोन ) में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी फुल व्यू डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2220 ×1080 पिक्सेल है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का आस्पेक्ट रैशियो 19:5:9 तथा स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 91 प्रतिशत है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी डेप्थ सेन्सिंग कैमरा 2 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी कैमरा लो लाइट सेन्सर कैमरा है। यह रियर कैमरा सेटअप ऑटो सीन डीटेक्सन, कस्टम बोकह मोड, एआई एचडीआर, एआई 3डी फेस और बॉडी ब्युटी, पनोरमा और 1080 पीक्सेल्स विडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में 16 मेगापिक्सेल का पॉप-अप सेलफ़ी या फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का फ्रंट कैमरा एआई पोट्रेट मोड, एआई 3डी फेस ब्युटि मोड, वाइड सेलफ़ी मोड, एआर एनीमोजी, डिजिटल ज़ूम जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इसके साथ इस स्मार्टफोन में रियर डुअल एलईडी फ्लैश और फ्रंट स्क्रीन फ्लैश भी दिया गया है। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) 2.3 गीगाहेर्ट्ज प्राइमरी क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ मीडिया टेक हेलिओ P35 ओक्टाकोर प्रोसेसर और XOS 6.0 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। यह स्मार्टफोन डिजिटल एक्टिविटी ट्रैकर, डार्क मोड, एचडी सराउंड साउंड फीचर को भी सपोर्ट करेगा।
आपकी अच्छी दोस्त साबित होगी ये हैं बेस्ट 5 स्मार्टवॉच वो भी 5000 से कम की कीमत में
Infinix S5 Pro SmartPhone ( इंफीनिक्स S5 प्रो स्मार्टफोन ) बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
Infinix S5 Pro SmartPhone ( इंफीनिक्स S5 प्रो स्मार्टफोन ) में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है तथा इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में कनेक्टिविटी के लिए ए-जीपीएस, डेडीकेटेड सिम स्लॉट, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लुटूथ 5.0, जीपीआरएस, 4 जी नेटवर्क, 4 जी वीओएलटीई नेटवर्क, यूएसबी सपोर्ट जैसे फीचर्स दिये गए है।
इसके अलावा इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में फिंगरप्रिंट सेन्सर, एंबिएंट लाइट सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेन्सर, ई-कम्पास, ग्यरोस्कोप सेन्सर भी दिये गए है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 9999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा। यह दो कलर वेरियंट फॉरेस्ट ग्रीन और वोइलेट कलर में मार्केट में उपलब्ध होगा।