कोरोना से देश को बचाने के लिए भारत सरकार ने Lockdown 2.0 शुरू कर दिया है जो 3 मई तक लगाया गया है साथ ही सरकार का कहेना है की ने Lockdown 2.0 का और सख्ती से पालन कराया जाए इसी के साथ लॉकडाउन का सही से पालन हो और जरूरी सेवाएं चलती रहें, इसके लिए सभी राज्यों ने लॉकडाउन के दौरान E-Pass की व्यवस्था की है। अगर आप जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं, तो आप E-Pass बनवाकर घर से निकल सकते हैं।
कोरोना में मदद : Google के CEO ने दिए Give India को पांच करोड़ रुपये दान
कौन लोग कर सकते है E-Passs के लिए अप्लाई
भारत सरकार ने लोगो को के दौरान कोई परेशानी न हो उसके लिए जरुरी सेवाएँ खुली रखी है जिनमे बिजली, पानी, बैंक, अस्पताल, मीडिया, जनरल स्टोर, टेलीकॉम आदि सेक्टर से जुड़ी सेवाओं शामिल है। ऐसे में इन सेवाओं से जुड़े लोग अपना पास ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर आपका वेरिफिकेशन किया जाएगा। अगर वेरिफिकेशन में सब सही पाया गया, तो आपको लॉकडाउन का E-Pass जारी कर दिया जाएगा।
कैसे करे E-Passs के लिए अप्लाई
सबसे पहले अपने राज्य की अधिकारिक lockdown E-Pass वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट पर जाकर ‘Apply’ पर क्लिक करें।
अब आपको E-Pass क्यों चाहिए? इसका कारण बताएं। बता दें कि हर राज्य की वेबसाइट यूज़र से अलग-अलग जानकारी भी मांग सकती है। आपसे आपका फोटो आईडी प्रूफ, वैलिड ऑर्गनाइज़ेशन डॉक्यूमेंट्स, मेडिकल रिपोर्ट और कंपनी की आईडी मांगती है, जिसे आवेदन के साथ जोड़ा जाता है ये देखने के लिए कहि आप झूठ तो नहीं बोल रहे ।
OnePlus ने लॉन्च करे OnePlus Bullets Wireless Z Earbuds
सबमिट करने के बाद, स्थानिय पुलिस के द्वारा इस आवेदन की जांच की जाएगी और उसके बाद E-Pass ज़ारी किया जाएगा।
अगर आवेदन भरते वक्त कुछ गलती हो जाती है, तो यूज़र स्थानिय पुलिस स्टेशन में जाकर गलती में सुधार कर सकता है। आवेदन के साथ आपको एक यूनिक टोकन आईडी ज़ारी की जाएगी।
E-Pass अप्रूव होने के बाद यूज़र के फोन पर अधिकारियों द्वारा मैसेज भेजा जाएगा।
E-Pass को यूज़र प्रिंट भी करा सकते हैं। जब भी आप घर से बाहर निकलें, अपने साथ इस E-Passको साथ रखे।