कोरोना के माहोल में हर कोई परेशान है लोग घरो से बाहर नही जा सकते किसी को घर नही बुला सकते ऐसे में लोग सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है अपनो से बात करने का इसी बात को ध्यान रखते हुए Facebook ने कपल ने लिए एक नया Chatting App Tuned ( ट्यूंड ) लांच किया है। इस Tuned Chatting App के जरिये आप अपनो से जुड़े रहेगे और इस Lockdown में भी अपनो का साथ महसूस कर पाएंगे।
Facebook ने अपने यूजर्स के लिए Desktop Messenger App किया लांन्च
फिलहाल Tuned Chatting App सिर्फ iOS यूजर्स के लिए ही उपलब्ध
Facebook का यह App फिलहाल अमेरिका और कनाडा में ऐपल ऐप स्टोर पर ही उपलब्ध है। इसी के साथ बता दें कि Tuned Chatting App iOS App है यानि कि अभी Tuned Chatting App केवल iOS यूजर्स के लिए ही उपलब्ध रहेगा। Tuned Chatting App को Facebook के न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटैशन (एनपीई) टीम ने बनाया है। उसका कहना है कि Tuned Chatting App एक ऐसा स्थान उपलब्ध कराता है जहां आप और आपके अपने महत्वपूर्ण समय बिता सकते हैं।
Mi TV का नया सॉफ्टवेयर अपडेट कुछ ऐसे है ये नए फीचर्स
Tuned Chatting App में जाने क्या है नया
इस Tuned Chatting App के जरिए म्यूजिक, मूड और अपनी दिलचस्पी के हिसाब से चीजे कपल्स एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं कंपनी ने कहा है कि ये Tuned Chatting App कपल के लिए प्राइवेट स्पेस की तरह है साथ ही आपको बता दे यहां के चैट्स एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होंगे इस Chatting App में कपल्स एक दूसरे की फोटोज, वॉयस मेमोज , स्टिकर्स , जिफ और वीडियोज शेयर कर सकते हैं. यहां पर कस्टम स्टिकर्स और रिएक्शन्स बनाने का भी ऑप्शन भी दिया गया है।