हाल में ही भारत सरकार ने चीन की 59 Apps को भारत में बैन कर दिया था । इसी के साथ खबर आ रही है की भारत सरकार ने एक बार फिर 200 से ज्यादा ऐप्स की लिस्ट तैयार की है, जो बैन हो सकते हैं जिसमे से एक है PUBG जी हां PUBG भी इन 200 से ज्यादा Apps की लिस्ट में शामिल है । सरकार के इस फैसले से कई PUBG यूजर दुःखी है तो कई परेशान क्योकि और देशों के साथ साथ भारत में भी PUBG बच्चों और युवाओ की पहली पसंद है पर आप ज्यादा परेशान न हो और न ही उदास हो क्योकि आज हम आपको ऐसी ही कुछ Games के बारे में बताने वाले है जो आपको PUBG से भी ज्यादा पसंद आ सकते है।
Amazon Prime Member को मिलने वाला है Free Gaming का मज़ा
कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल (COD Mobile)
कॉल ऑफ ड्यूटी वैसे तो काफ़ी पुराना Game है । लॉन्च होने के बाद इसने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं और भारत सहित दुनिया भर में ये काफ़ी पॉपुलर हो चुका है । ये गेम डाउनलोड्स के मामले में पबजी मोबाइल को टक्कर दे चुका है लेकिन ये हाल ही में मोबाइल के लिए लॉन्च किया गया है ।इससे पहले ये कंप्यूटर और प्ले स्टेशन में ही खेला जाता था । कॉल ऑफ ड्यूटी दुनिया के बेहतरीन Game में से एक है ।
फोर्टनाइट (Fortnite)
ये भी पबजी मोबाइल जैसा ही Game है, लेकिन इसे खेलने का तरीक़ा अलग होगा । ये कई मायनों में पबजी मोबाइल से भी ज़्यादा बेहतर है ।इस Game में प्लेयर्स को स्ट्रक्चर बनाने होते हैं । ख़ासियत ये भी है कि ये स्मार्टफ़ोन और कंप्यूटर दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर खेल सकते हैं ।
PUBG Mobile की ये टिप्स और ट्रिक्स कर सकते है PUBG खेलते हुए आपकी मदद
Rules of Survival
RoS फ्री मल्टीप्लयेर ऑनलाइन बैटल रॉयल Game है। दावा है की इसे 150M से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस Game में आप 8*8 km के आइलैंड पर अन्य 120 प्लेयर्स के साथ कूदते हैं। इसमें भी PUBG की तरह आपको अंत तक बचे रहना होता है।
बैटल लैंड्स (Battlelands Royale)
ये भी ऑनलाइन मल्टी प्लेयर Game है जिसमें एक साथ 32 प्लेयर्स ही हिस्सा ले सकते हैं । पबजी मोबाइल की तरह ये Game ज़्यादा बड़ा नहीं और कम समय लगता है । 5 मिनट में भी इस Game को फ़िनिश किया जा सकता है । ग्राफ़िक्स भी इसके कम हैं तो साधारण बजट स्मार्टफ़ोन में भी आप इसे खेल सकते हैं।
Lockdown के चलते आपको बोर नही होने देगी ये बेस्ट 5 पीसी गेम्स
फ्रीफायर (Garena Free Fire)
ये Game पबजी मोबाइल से ज़्यादा मिलता जुलता है । इसमें भी पबजी मोबाइल की तरह ही एक साथ लोग मैप्स पर लैंड करते हैं । यहां भी पबजी की तरह ही फाइट देखने को मिलेगी, लेकिन ये पबजी मोबाइल से ग्राफ़िक्स और एनिमेशन के मामले में कम है और खेलने में भी आसान है।
जाने कौन सी है बेस्ट 5 गेम्स जिन्हे आप खेल सकते है ऑफलाइन