आजकल हर इंसान के पास स्मार्टफोन होता है और उसके स्मार्ट फोन में कुछ गेम्स ऐसे जरूर होते हैं जिन्हें वह हर दिन खेलना पसंद करता है।यहां बता दें कि इन गेम्स को बच्चों के अलावा बड़े लोग भी काफी शौक से खेलते हैं। अगर घर में बैठे-बैठे आप बोर हो रहे हैं तो अपने स्मार्टफोन में कोई भी अपना पसंदीदा गेम खेलकर आप अपनी बोरियत को आसानी से दूर कर सकते हैं।
लेकिन प्ले स्टोर पर अब इतने सारे गेम आ चुके हैं कि यह समझ में नहीं आता कि कौन सा गेम खेला जाए और कौन सा नहीं।पर आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम आज के इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कौन से 10 गेम्स खेल कर अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
गेमिंग कंसोल के लिए उपलब्ध Top 7 Console Games
1, Candy crush Saga
कैंडी क्रश सागा एक बहुत ही फेमस और लोकप्रिय गेम है जिसको लाखों लोग हर दिन खेलते हैं। इस गेम में आपको हजारों लेवल पार करने होते हैं इसलिए यह गेम आपको अपने साथ बांधे रखता है। आप इस पजलगेम को ऑनलाइन भी खेल सकते हैं और ऑफलाइन भी।यहां आपको बता दें कि इस गेम को अभी तक एक बिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.6 है।
भारतीय मार्केट में उपलब्ध Best 5 गेमिंग कंसोल्स ( Consoles games ) 2020
2, Ludo King
लूडो खेलने का शौकीन हर इंसान होता है और आपने भी अपनी जिंदगी में लूडो बहुत बार खेला होगा लेकिन अगर आपने अपने मोबाइल पर Ludo नहीं खेला तो आपको हम बता दें कि आप गूगल प्ले स्टोर से Ludo King नामक इस गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं। इस गेम को आप अपने दूसरे साथियों के साथ भी खेल सकते हैं या फिर अगर आप अकेले हैं तो इस गेम का मजा अकेले भी ले सकते हैं। आपको बता दें कि इस गेम को अभी तक 100 मिलियन से भी अधिकलोगों ने डाउनलोड किया है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 है।
Made In India : गेम लवर्स के लिए Top 5 PC Games
3, Subway Surfers
यह गेम भी एक बहुत अधिक लोकप्रिय गेम है जिसे आप अगर एक बार खेलना शुरू करेंगे तो आपको समय बीतने का पता ही नहीं चलेगा।इस गेम में एक थानेदार और उसके कुत्ते से बचने के लिए जैकी,ट्रिकी और फ्रेश नामक करैक्टर दौड़ लगाते हैं और रास्ते में ट्रेनें इत्यादि आती हैं जिन को चकमा देकर भागना बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग लगता है।आपको बता दें कि इस गेम की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से ही लगा ले कि अब तक इसको एक बिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम की रेटिंग 4.5 है।
PUBG Mobile की ये टिप्स और ट्रिक्स कर सकते है PUBG खेलते हुए आपकी मदद
4, Clash of Clans
इस गेम को भी आप अपने मोबाइल फोन में बहुत आराम से खेल सकते हैं गेम जिसमें एक गांव को बनाने और कबीले को बढ़ाने के लिए एक दूसरे से युद्ध किया जाता है। इस गेम में बेमिसाल सैनिक और फायर फील्डिंग विजार्डस है जो गेम की सबसे बड़ी खासियत है।वैसे तो यह गेम पूरी तरह से फ्री हैं लेकिन अगर आप चाहें तो इसमें कुछ आइटम खरीद सकते है। बता दें कि इस गेम को 500 मिलियन से भी अधिक लोगों ने अब तक डाउनलोड किया है और गूगल प्ले स्टोर पर इसको 4.6 की रेटिंग मिली हुई है।
Lockdown के चलते आपको बोर नही होने देगी ये बेस्ट 5 पीसी गेम्स
5, Hill climb racing
यह एक ड्राइविंग गेम है जिसको अगर आपने एक बार खेलना शुरू किया तो आपको इस गेम की लत लग जाएगी। इस गेम में आपको अलग-अलग कार, बस, बाइक इत्यादि के साथ पहाड़ी पर चढ़ना होता है जो कि काफी चैलेंजिंग है।अगर आपने अभी तक यह गेम अपने मोबाइल फोन में नहीं खेला है तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके एक बार अवश्य खेलें। जानकारी देदें कि इस गेम को अभी तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 इस गेम की रेटिंग है।
6, Need for limits no limits
अगर आपको रेसिंग गेम खेलने का शौक है तो आप इस गेम को अपने फोन में डाउनलोड करके खेल सकते हैं क्योंकि यह गेम भी एक बहुत अच्छे गेम की सूची में शामिल है। अभीतक आपने अगर दूसरे रेसिंग गेम खेले होंगे तो आप एक बार इस गेम को जरूर खेलें यह आपको दूसरे रेसिंग गेमो से काफी अलग लगेगा।यहां बता दें कि इस गेम को अभी तक 5 करोड़ सेभी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम की रेटिंग 4.4 दी गई है।
आपके पास भी है PUBG से बेहतर विकल्प , एक नजर इन Games पर
7, Temple Run
यह गेम लोगों के बीच काफी अधिक लोकप्रिय है और इसका दूसरा वर्जन भी प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएगा। बता दें कि यह एक रनिंग गेम है जिसमें एक दैत्य नुमा बंदर से बचने के लिए भागना पड़ता है। अगर बंदर दानव ने आप को पकड़ लिया तो वह आपको मार देगा। जानकारी दे दें कि इस गेम को अभी तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी 4.3 की रेटिंग है।
8, Asphalt 9 legends
एस्फाल्ट 9 लीजेंड्स गेम,रेसिंग गेम्स में अपनी सबसे अलग पहचान बनाए हुए हैं।इस गेम की सबसे बड़ी खासियत इसमें हाई क्वालिटी ग्राफिक्स और एक दम रियलिस्टिक व्हीकल है जिनका आप अनुभव कर सकते हैं।बता दें कि यह एस्फाल्ट सीरीज रेसिंग गेम्सलवर के बीच में यह काफी अधिक फेमस है।इसको अभी तक 50 मिलियन से भी अधिकलोगों ने डाउनलोड किया है और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 है।
Amazon Prime Member को मिलने वाला है Free Gaming का मज़ा
9, Alto’s adventure
मोबाइल फोन पर खेलने के लिए आल्टोस एडवेंचर गेम भी काफी अधिक पॉपुलर गेम है। इस गेम में आपको ऑल्टो को अलग-अलग रास्तों पर दौड़ाना होता है और अगर रास्ते में कोई बाधा आती है तो उसे भी पार करना होता है। इस गेम को आप एक बार अवश्य खेलें क्योंकि यह बहुत अच्छा गेम है।जानकारी के लिए बता दें कि इस गेम को अभी तक10 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसकी गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.6 है।
10, 8 ball pool
8 बॉल पूल गेम्स बहुत ही मजेदार गेम है जिसको आप ऑनलाइन खेल सकते हैं क्योंकि यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है।यहां बता दें कि इस गेम में आपको दूसरे लोगों के साथ खेलने का अवसर मिलता है और इसमें बहुत सारे लेवल दिए गए हैं। अगर आपने अभी तक यह गेम नहीं खेला है तो इसे आज ही डाउनलोड करके खेलिए आपको बहुत ज्यादा मजा आएगा।यहां बता दें कि इस गेम को अभी तक 100 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग4.5 है।