अगर आप बहुत समय से एक अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, तो हमारी यें खबर आपकी पुरी तरह मदद कर सकती है। क्योंकि नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने अब नोकिया 2.2 की कीमत भारत में घटाकर 5,999 रुपये कर दी है। यें खबर यूजर्स के लिए उपहार से कम नही है आपको बता दे अभी कुछ समय पहले ही नोकिया 2.2 को भारत में 7,699 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
जानिए नोकिया 2.2 में क्या है खास़ फीचर्स
उमदा है नोकिया 2.2 का डिस्प्ले और डिजाइन
नोकिया ने अपने लेटेस्ट 2.2 स्मार्टफोन में 5.7 इंच की एचड़ी + डिस्प्ले दी है, जो कि काफी ब्राइट है। इंडोर और आउटडोर यूज के दौरान डिस्प्ले निराश नहीं करेगी साथ ही डिस्पले में सभी कलर डीप शानदार दिखते जिससे मूवी देखने में भी काफी मजा आने वाला है इंडोर यूज के दौरान आप फोन की ब्राइटनेस लो कर सकते हैं जिससे आपकी आंखें और फोन की बैटरी दोनों बचेगी।
इसे भी पढ़ें: वीवो के पांच साल पूरे होने पर वीवो दे रहा है धमाकेदार ऑफर
कैमरे की परफॉर्मेंस
2.2 के कैमरे की बात की जाए तो 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो कि LED फ्लैश के साथ आता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। 2.2 का कैमरा डे-लाइट में शानदार फोटो क्लिक करता है साथ ही बेहतरीन डिटेल भी देता है।
कुछ अलग और ख़ास फीचर्स
2.2 को दो कलर वेरिएंट में दिया गया है जिसमे से एक है स्टील और दूसरा टंगस्टन ब्लैक दोनों ही वेरिएंट में ग्लॉसी फिनिश है जिस वजह से उंगलियों के निशान आसानी से पड़ सकते हैं इसी के साथ अगर आपको यहां कलर पसंद नहीं है तो आप 2.2 के बैक कवर को चेंज भी कर सकते हैं। कंपनी ने अपने इस फोन के लिए एक्सप्रेस ऑन कवर्स भी रिलीज किए हैं और जो की पिंक सेंड, फॉरेस्ट ग्रीन और आइस ब्लू में उपलब्ध है.
नोकिया 2.2 के दो रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा गया हैं। नोकिया 2.2 में 2 जीबी और 3 जीबी रैम वेरिएंट है। वहीं दूसरी ओर अगर इसकी स्टोरेज की बात करें तो फोन में 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज है दिया गया है
इसे भी पढ़ें: एचटीसी डिजायर 19s लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स
हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ 3,000 एमएच की बैटरी
2.2 में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही फोन में जान फूंकने का काम करेगी 3,000 एमएच की बैटरी जो 5 वाट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।