Lenovo के सभी टैबलेट काफी उम्दा हैं और हाल में लेनोवो ने एक नया टेबलेट भारत में लॉन्च किया है। इस टैबलेट का नाम है Lenovo Tab P11। हम यहाँ जानेंगे Lenovo Tab P11 के रिव्यु और इसे लेकर उपभोगताओं की क्या सोच है और लोगों के लिए यह टैबलेट कैसा रहेगा इसके बारे में। वैसे तो इस टैबलेट के सब ही फीचर और इसका स्पेसिफिकेशन काफी उम्दा है। लेनेवो एक नामी ग्रामी कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स काफी विश्वसनीय हैं।
इस समय Lenovo के टैबलेट्स को बहुत लोग खरीद रहे हैं। और लेनोवो ने लोगों के लिए एक नया और आकर्षित टैबलेट लॉन्च कर दिया है। तो चलिए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Read More: 5,100 एमएएच बैटरी के साथ Huawei MatePad T8 Tablet हुआ लॉन्च
Lenovo Tab P11 स्पेसिफिकेशन:
- Lenovo Tab P11 11-इंच डिस्प्ले की IPS LCD डिस्प्ले के साथ बाज़ार में धूम मचा रहा है, इसका रिजॉल्यूशन 1200 x 2000 पिक्संल है। और यह 212 PPI पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करता है।
- इस टैबलेट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.8% है। इस टैबलेट में Qualcomm के octa-core Snapdragon 662 प्रोसेसर है।
- 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ यह टेबलेट उपलब्ध है जिसे माइक्रो SD कार्ड स्लॉट की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
- यह टैबलेट कीबोर्ड और स्टाइल भी सपोर्ट करता है।
- Lenovo Tab P11 के पिछले हिस्स पर 13mp का सिंगल कैमरा उपलब्ध है। फ्रंट हिस्से पर एक 8mp का सेल्फी कैमरा भी भी उपलब्ध है।
- अगर इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें 7700mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 12 घण्टे का वीडियो प्लेबैक समय देती है जो वाकई शानदार है।
- Lenovo Tab P11 में एंड्राइड 10 मिलता है। यह टैबलेट LTE सपोर्ट के साथ आता है। Lenovo Tab P11 में Wi-Fi/b/g/n/ac, Bluetooth v5.1 और GPS के फंक्शन के साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी उपलब्ध है।
Read More: एक नजर 10000 रुपये से भी कम की कीमत के शानदार Tablet पर
Lenovo Tab P11 की कीमत लगभग 24,999 रूपये है। यह टैबलेट केवल सफेद कलर में ही बिकेगा और यह 5 अगस्त से अमेज़न इंडिया वेबसाइट पर मिल जायेगा है।
यूजर के लिए यह एक उम्दा टैबलेट साबित हो सकता है। इस टैबलेट की लॉन्चिंग के बाद मार्केट में lenovo ने लोगों के सामने अपनी एक अलग ही पिक्चर क्रिएट की है। लोगों को लेनोवो पर पूर्णतः विश्वास है क्योंकि इस स्पेसिफिकेशन में lenovo ने टैबलेट की कीमत भी सामान्यतः कम ही रखी है।
Read More: बेहतर फीचर्स के साथ 20000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध Top 7 Tablet
आज के समय में टैबलेट और लैपटॉप बहुत ही ज्यादा जरुरी हो गया है क्योंकि बहुत से ऐसे काम हैं जो आप टैबलेट या लैपटॉप से कुछ ही देर में कर सकते हैं। तो अगर आप इस समय टैबलेट लेने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक उम्दा विकल्प है।