आजकल कोरोना वायरस के कारण सभी कॉलेज जाने वाले और स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है और इसी वजह से मौजूदा समय में टेबलेट,लैपटॉप, कंप्यूटर की बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ी है।लेकिन हर इंसान अपने लिए Laptop या फिर कोई महंगा Tablet नहीं खरीद सकता है और मोबाइल स्क्रीन पर घंटों ऑनलाइन क्लास लेना आंखों के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायी होता है।इसीलिए आप एक Tablet लेकर उस पर बहुत आराम से अपने बच्चों की पढ़ाई करवाने के साथ-साथ दूसरे काम भी कर सकते हैं।
5,100 एमएएच बैटरी के साथ Huawei MatePad T8 Tablet हुआ लॉन्च
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आप कम बजट में Tablet खरीदना चाहते हैं तो आप किस प्रकार 10,000 से भी कम में एक अच्छा Tablet खरीद सकते हैं।
Lenovo tab M8 (2nd Gen) Wi-Fi
लेनेवो कंपनी का यह Tab बहुत ही अच्छा और आकर्षक फीचर के साथ आता है और इसकी कीमत भी कम है । आपको बता दें कि अगर आप इस Tablet को खरीदना चाहते हैं तो इसकीमु ख्य विशेषताएं इस प्रकार से है-
जाने कौन से है Best Tablet Brands
- इसकी स्क्रीन 8 इंच की है।
- इसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
- इस टैबलेट में 2GB रैम मिलती है।
- 32GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा।
- इसकी बैटरी 5000mAh पावर की है।
- इस Tab की कीमत 9,999 रुपये है।
Samsung Galaxy Tab A 8.0 Wi-Fi
7,250mAh की बैटरी के साथ Huawei MatePad Tablet हुआ लॉन्च
सैमसंग कंपनी का यह Tablet भी 10,000 रूपये से कम की कीमत पर आता है ।इस Tablet की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार से हैं-
- इसकी स्क्रीन 8 इंच की है।
- इसकी रैम 2GB है और इसकी इंटरनल स्टोरेज मेमोरी 32 GB है।
- इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी स्टोरेज कार्ड के द्वारा 512GB तक और बढ़ाया भी जा सकता हैं।
- इसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
- इसमें आपको 5100mAh की बैटरी की सुविधा मिलती।
- इसकी कीमत 9,999 रूपये है।
iBall Cleo S9 4G Tablet
आईबॉल का यह Tab भी आपकी बेसिक जरूरतों के साथ ऑनलाइन क्लास लेने के लिए बहुत ही उपयुक्त है।इसकी मुख्य विशेषताएं इस प्रकार से हैं-
- Tablet की स्क्रीन 7 इंच है।
- इसमें आपको 2GB रैम मिलती है
- इसका इंटरनल स्टोरेज 16GB है।
- इसका प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सलका है और इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
- इसमें आपको 3500mAh बैटरी की सुविधा मिलती है।
- इसके अलावा इसमें आपको ड्यूलसिम की सुविधा भी मिलती है।
- इसकी कीमत 8,990 रुपये है।
11th जनरेशन Intel प्रोसेसर के साथ Acer Swift, Acer Aspire और Acer Spin Laptop हुए लॉन्च, जाने फीचर्स
Acer One 7 4G tablet
यह Tablet भी 10,000 से कम में आता है। इस Tablet की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार से है –
- इसमें आपको 7 इंच की स्क्रीन मिलती है।
- इसकी इंटरनलस्टोरेज 12GB है और यह 2GB रैम के साथ आता है।
- इसमें आपको 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है और इसका रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
- इस Tablet में आप ड्यूलसिमका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसकी कीमत 9,200 रुपये है।
Acer Swift 5 (2020) और Acer Concept D Series हुई लॉन्च
I Kall N10 Tablet
I Kall के टेबलेट कम कीमत में आते हैं लेकिन इनके फीचर्स गजब के होते हैं और I Kall N10 Tablet को खरीद कर आप आराम से ऑनलाइन अपनी पढ़ाई या काम को जारी रख सकते हैं। इस Tablet की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार से हैं-
- इसकी डिस्प्ले स्क्रीन 10 इंच की है।
- इस Tablet में 4G और वाईफाई कनेक्टिविटी मिलने के साथ-साथ 1GB रैम मिलती है।
- इसकी इंटरनल स्टोरेज मेमोरी 16GB तक है।
- इसमें 4000mAh बैटरी की सुविधा है।
- इस Tablet का फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है और प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल है।
- अगर कीमत की बात करें तो इस Tablet की कीमत केवल 8,499 रुपये है।
Lenovo TabE8 Tablet
लेनोवो कंपनी आज मार्केट में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी है और यह स्मार्टफोन के अलावा बेहतरीन Tablet भी बनाती है। Lenovo Tab E8 Tablet ऐसा है जिसकी कीमत 10,000 से कम है। इस Tablet की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार से हैं-
- यह Tablet वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ आता है।
- इसकी इंटरनल स्टोरेज 16GB है।
- इस Tablet में आपको 2GB रैम मिलती है।
- इसका प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है।
- इसके अलावा इसमें आपको 4850mAh बैटरी मिलती है।
- इतने शानदार Tablet की कीमत केवल 7,999 रुपये है।
विश्व का पहला 5G Laptop Lenovo Flex 5G हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
I Kall N11 Tablet
I Kall N11 Tablet भी 10,000 से कम की कीमत पर आता है और इस Tablet के अंदर भी बहुत सारे फीचर्स आपको मिल जाते हैं जिनकी सहायता से आप बिना किसी परेशानी के इसका उपयोग कर सकते हैं।Tablet की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार से हैं-
- इसकी डिस्प्ले स्क्रीन 7 इंच की है।
- इस Tablet में आपको 4G कनेक्टिविटी और वाईफाई की सुविधा मिलती है।
- इसमें 4GB रैम के साथ-साथ 32GB इंटरनलस्टोरेज मिलता है।
- इसमें आप को 3000mAh बैटरी मिलती है।
- इसका मूल्य सिर्फ 7,499 रुपये है।
10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Huawei MateBook X Laptop हुआ लॉन्च
Lenovo Tab M7 Tablet
Lenovo Tab M7 Tablet एक बहुत ज्यादा सस्ता और बेहतरीन Tab है जिसकी मदद से आप अपना सारा ऑनलाइन कामकर सकते हैं और दूसरी बेसिक चीजों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।यह 10,000 से बहुत कम कीमत में आता है। इस Tablet की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार से हैं-
- इसकी डिस्प्ले स्क्रीन 7 इंच की है।
- इसमें आपको 3500mAh बैटरी की सुविधा मिलती है।
- इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और इसका रियर कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का ही है।
- इसमें आपको वाईफाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
- इतने बेहतरीन और शानदार टेबलेट की कीमत केवल 5,799 रुपये है।