जैसे-जैसे मोबाइल और स्मार्ट फ़ोन अपडेट होते जा रहे हैं वैसे-वैसे उनके साथ आने वाली एक्सेसरीज भी अपडेट होती जा रही हैं। जैसे आपने देखा होगा पहले जब घरों में फ़ोन होते थे, तो वे टेलीफ़ोन हुआ करते थे वायर के द्वारा कनेक्ट होते थे। धीरे-धीरे उनमें परिवर्तन आया और कॉर्डलेस फ़ोन आने लगे जो कुछ रेंज तक फ़ोन की रेंज को एक्सेस करते थे। फिर समय आया मोबाइल फ़ोन का, फिर स्मार्टफोन का और अब इनके लिए आने वाली एक्सेसरीज में तो इतने विकल्प मिलने लगे हैं कि व्यक्ति कंफ्यूज हो जाता है कि वह क्या खरीदे और क्या नहीं।
Read More: MIVI Roam 2 Review: 999 रुपये वाले इस ब्लूटूथ स्पीकर को खरीदना चाहिए या नहीं
वैसे ही आज हम यहाँ जानने वाले हैं वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाले Redmi AirDots 3 Pro के बारे में, हम यहाँ इसकी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानेंगे।
वायरलेस चार्जिंग के साथ Redmi AirDots 3 Pro लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन:
Read More: परफॉरमेंस के साथ प्राइस रेंज में भी सबसे बेस्ट है ये टॉप 10 हेडफोन्स
- इसकी कीमत लगभग 3400 रूपये तय की गई है।
- आइस क्रिस्टल एश और ओब्सिडियन ब्लैक कलर, इसमें दो विकल्प दिए गए हैं।
- इसे 9mm मूविंग कॉइल ड्राइवर्स से लैस किया गया है।
- इसके अन्दर चार एडजस्टबल साउंड इफेक्ट दिए गए हैं।
- चार्जिंग केस के साथ इसकी बैटरी लगभग 28 घंटे चलती है।
- इसका चार्जिंग केस यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से चार्ज होगा।
- सबसे अच्छी बात इसमें क्यूआई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। और यह 10 मिनिट चार्ज करने पर 3 घंटे का प्लेटाइम देता है।
- इसमें कॉल्स और मीडिया कंट्रोल के लिए टच कंट्रोल भी दिया गया है।
- Redmi AirDots 3 Pro में एक और खासियत है इसमें वियर डिटेक्शन भी है जिससे अगर ईयरबड्स को हटाया जाये तो साउंड रुक जायेगा।
Read More: Wireless Bluetooth Speakers खरीदते समय ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातें
तो इतनी सारी खूबियों के साथ लॉन्च हुआ है यह Redmi AirDots 3 Pro। भारत में इसकी लॉन्चिंग 11 जून तक हो सकती है। इसमें हर वो फीचर दिया गया है जिसकी ग्राहक उम्मीद करता है। उम्मीद की जा रही है कि यह लोगों को बहुत पसंद आएगा और कई लोग इसकी लॉन्चिंग का इंतज़ार भी कर रहे होंगे। तो आपका इंतज़ार बहुत ही जल्दी ख़त्म होने वाला है। इसकी साउंड क्वालिटी बहुत ही उम्दा है जिससे आवाज कानों में चुभती नहीं है। कीमत के अनुसार भी यह एक अच्छा प्रोडक्ट साबित होने वाला है। क्योंकि बाज़ार में कई प्रकार के ईयरबड्स आते हैं और बहुत ही अधिक महँगे होते हैं लेकिन उसके बाद भी क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं मिलती जो ग्राहक उम्मीद करते हैं। लेकिन Redmi AirDots 3 Pro ने ग्राहकों की जरुरत को भाँपते हुए इस सविधाजनक वायरलेस ईयरबड्स को डिज़ाइन किया है।