इंस्टाग्राम एक सोश्ल नेटवर्किंग सर्विस है जिस पर यूजर तस्वीरें और विडियो शेयर करते हैं तथा इंस्टाग्राम को कम्प्युटर के द्वारा Instagram Web app और स्मार्टफोन में मोबाइल Instagram app (Android/ iOS) के माध्यम से ऑपरेट किया जा सकता है ।
Gmail ( जीमेल ) से संबन्धित दस सीक्रेट फीचर्स
इंस्टाग्राम 2010 में लॉन्च किया गया था तथा इंस्टाग्राम सोश्ल नेटवर्किंग सर्विस की पेरेंट ऑर्गेनाइजेशन फ़ेसबुक (Instagram owned by Facebook) है। यह सर्विस विभिन्न फीचर्स के साथ उपलब्ध है जिसमे से वैनिश मोड (Vanish mode) फीचर के बारें में विभिन्न बातें निम्न हैं –
विषयसूची –
- वैनिश मोड (Vanish mode) क्या है ?
- वैनिश मोड का इस्तेमाल
Google Pay ( गूगल पे ) क्या है और इसमे माध्यम से मोबाइल रीचार्ज कैसे करें ?
वैनिश मोड (Vanish mode) क्या है ?
वैनिश (Vanish) शब्द का अर्थ होता है गायब होना और इसी के साथ इंस्टाग्राम के वैनिश मोड (Vanish mode) में किसी एक यूजर द्वारा दूसरे यूजर को भेजे गए मैसेज, मैसेज सीन होने के बाद या चैट छोड़ने के बाद गायब हो जाते हैं। वैनिश मोड, व्हाट्सएप के disappear message के लगभग समान ही कार्य करता है अपितु व्हाट्सएप में मैसेज सात दिन के बाद गायब होते हैं जबकि इंस्टाग्राम में मैसेज तुरंत गायब हो जाते हैं।वैनिश मोड (Vanish mode) के माध्यम से यूजर किसी अन्य यूजर से सुरक्षित रूप से प्राइवेट चैट कर सकता है। इसके अलावा यह फीचर फ़ेसबुक मैसेंजर में भी उपलब्ध है।
फोन पे (PhonePe) क्या है और इसका उपयोग कैसे करें
वैनिश मोड का इस्तेमाल
वैनिश मोड (Vanish mode) का उपयोग करने के लिए यूजर के स्मार्टफोन में लेटैस्ट वर्जन इंस्टाग्राम एप और इंस्टाग्राम पर यूजर का एक्टिव अकाउंट होना चाहिए। इसके पश्चात इस वैनिश मोड को ऑन करने के लिए यूजर निम्न प्रक्रिया का पालन करें –
ये बेस्ट 5 मैसेजिंग ऐप नहीं खलने देंगे WhatsApp की कमी
- वैनिश मोड को ऑन करने के लिए यूजर अपना इंस्टाग्राम एप खोले और अपने अकाउंट में लॉगिन करे।
- इसके पश्चात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के चैट विंडो को खोले और अपनी चैट विंडो को नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप अप करें।
- स्वाइप अप करते ही वैनिश मोड (Vanish mode) ऑन हो जाएगा तथा इस मोड को ऑफ करने के लिए पुनः चैट विंडो को स्वाइप – अप करें।