Home फिचर्स DIY: कैसे करे लिपस्टिक केस को यूएसबी फ्लैश ड्राइव में अपग्रेड

DIY: कैसे करे लिपस्टिक केस को यूएसबी फ्लैश ड्राइव में अपग्रेड

by Upasana Verma
lipstick case into USB flash drive

सामान्य यूएसबी फ्लैश ड्राइव ( USB flash drive) की तुलना में लिपस्टिक केस यूएसबी फ्लैश ड्राइव (USB flash drive ) अलग तरह का फंकी और बेहतर लुक देती है। लिपस्टिक केस को यूएसबी फ्लैश ड्राइव ( USB flash drive ) में अपग्रेड करने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होगी –

  • लिपस्टिक केस
  • यूएसबी फ्लैश ड्राइव
  • ग्लू
diy USB flash drive

DIY: इन आसान तरीको से सामान्य कीबोर्ड को colorful Backlit Keyboard में बदले

प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम अपनी इच्छानुसार खाली लिपस्टिक केस लें या पुरानी किसी लिपस्टिक को खाली कर मेक – अप वाइप द्वारा अच्छे से साफ कर लें।
  • उपरोक्त प्रक्रिया के पश्चात अपनी जरूरत के अनुसार यूएसबी फ्लैश ड्राइव( USB flash drive )  लें। यदि यूएसबी ड्राइव ( USB drive ) आकार में बड़ी है तो उसकी केसिंग निकाल दे और यदि USB flash drive आकार में छोटी है तो उसकी केसिंग निकालने की आवश्यकता नहीं है परंतु फिर भी केसिंग निकालना चाहें तो निकाल सकते हैं।
diy USB flash drive

एक नजर Top 7 रोचक और उपयोगी Computer Hacks पर

  • यूएसबी फ्लैश ड्राइव (USB flash drive ) को लिपस्टिक केस में फिक्स करें और चेक करें की Drive लिपस्टिक केस में अच्छे से फिट हो रही है की नहीं। इसके साथ लिपस्टिक केस (निचले हिस्सा) को रोटेट करने पर USB flash drive भी अच्छे रोटेट होकर बाहर की तरफ और अंदर की तरफ जा रही है।
  • USB flash drive और लिपस्टिक केस से संबन्धित प्रक्रिया को चेक करने के बाद USB flash drive को लिपस्टिक केस में ग्लू के माध्यम से फिक्स करें और सामान्य USB flash drive को लिपस्टिक केस USB flash drive में अपग्रेड करें।

एक नजर Top 7 रोचक Photography Hacks पर

Latest Tech News