जैसा की हम सभी को पता है की Google अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर लाता रहता है जिससे यूजर्स भी Google से कभी बोर न हो और अपनी दिलचस्पी Google के साथ बनाए रखे । तो आज हम एक बार फिर बात करने वाले है Google के नए और काफी इंट्रस्टिंग फीचर के बारे में जिसका नाम है People Cards इसी के साथ आपको बता दे की इस फीचर काफी समय से Google की टीम टेस्ट कर रही थी तो चलिए जानते है क्या है खास Google के इस नए फीचर ” People Cards “में।
क्या है Google का People Cards फीचर
आपको बता दे की ” People Cards ” फीचर एक वर्चुअल विज़िटिंग कार्ड है जो लोगो को उनका नाम सर्च करने पर उनकी जानकारी उस कार्ड के तौर पर सर्च रिजल्ट की रूप में दिखाएगा पर ध्यान रहे अगर आप ” People Cards ” बनाने की सोच रहे है तो आपको Google को अपना मोबाइल नंबर और अपना Google अकाउंट देना होगा जो की जरुरी है इसके बिना आप ” People Cards ” फीचर वाली सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते।
? Introducing the people card on Google Search.
— Google India (@GoogleIndia) August 11, 2020
Showcase your business, passion or portfolio when people search for you on Google.
Get started ➡️ https://t.co/CAm3mRiCgM pic.twitter.com/wPx6GIUdWz
180 देशो में Google Bolo App का होगा विस्तार ,अब घर बैठेकर भी आपके बच्चे कर सकते है पढ़ाई
शुरुआत में Google ने People Cards फीचर को केवल मोबाइल यूज़र्स के लिए पेश किया है। इसका मतलब है कि आपको अपना सार्वजनिक प्रोफाइल बनाने के लिए मोबाइल डिवाइस पर अपने Google अकाउंट से लॉग-इन करना होगा। इसके अलावा, नया अनुभव केवल अंग्रेजी में उपलब्ध है, हालांकि भविष्य में अन्य भाषाओं को जोड़ा जाएगा। फिलहाल ” People Cards ” फीचर भारत तक ही सीमित है।
कैसे बनाएं अपना ” People Cards “?
- People Card क्रिएट करना बहुत आसान है. शुरू करने से पहले सबसे पहले आपको Google अकाउंट में login करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने नाम को Google Search में टाइप करना होगा या फिर ‘Add me to Search’ पर टैप करना होगा. फिर यहां ‘Get Started’ पर टैप करे।
- टैप करने के बाद Google आपसे आपका फोन नंबर मागेगा।
भारत का पहला सबमरीन (Submarine) ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी हुआ लॉन्च
- नंबर को 6 डिजिट वाले कोड से वेरिफाइ करना होगा जो एंटर किए गए मोबाइल नंबर पर आएगा।
- इसके बाद Google आपको एक फॉर्म देगा. इसमें आपको पब्लिक प्रोफाइल बनाने के लिए जरूरी जानकारियां देनी होंगी।
- यहां आपको अपने काम, पढ़ाई के अलावा और भी कई डीटेल भरने की सुविधा दी जाती है।
- सारी जानकारी पुरे होने के बाद आपका वर्चुअल विज़िटिंग कार्ड तरह से तैयार है।