भारत का पहला अंडरसी (undersea) सबमरीन (Submarine) ऑप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाटन 10 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया है । यह केबल अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पर बेहतर कनेक्टिविटी और तेज इंटरनेट कनेक्सन ( Internet connection ) उपलब्ध कराएगा। Covid -19 के कारण प्रधानमंत्री जी ने इस केबल का उद्घाटन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया और कहा, “यह सबमरीन (Submarine) ऑप्टिकल फाइबर केबल, हाई – स्पीड ब्रॉड बैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा”। यह सबमरीन (Submarine) ऑप्टिकल फाइबर केबल निम्न सुविधाएं उपलब्ध कराएगा –
- हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
- तेज और विश्वसनीय मोबाइल और लैंडलाइन टेलीकॉम सर्विस
- स्थानीय अर्थव्यवस्था में बढ़ोत्तरी
- ई – गवर्नेंस, ई – कॉमर्स, टेली एजुकेसन या ई –लर्निंग की उपलब्धता और पर्यटन में बढ़ोत्तरी
टेक्नोलॉजी और रोमांच से भरपूर टॉप 7 Science-Fiction Films
इस प्रोजेक्ट की नीव प्रधानमंत्री द्वारा 30 दिसंबर 2018 में रखी गयी थी। इस प्रोजेक्ट के तहत यह ऑप्टिकल फाइबर केबल चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर द्वीप को जोड़ेगा और इस केबल की लंबाई 2312 किलोमीटर है। इसके अलावा यह केबल पोर्ट ब्लेयर द्वीप को स्वराजद्वीप (Havelock island), लिट्टल अंडमान (Little Andaman), कारनिकोबार (Car Nicobar), कामोर्ता (Kamorta), ग्रेट निकोबार (Great Nicobar), लॉन्ग आइलेंड (Long Island) और रंगत (Rangat) से जोड़ेगा।
Vodafone Idea ने लॉन्च किया eSIM, अब बिना सिम कार्ड के इस्तेमाल कर सकेंगे Vodafone Idea का नंबर
यह Submarine केबल कनेक्टिविटी 400 Gigabits/seconds स्पीड के साथ इंटरनेट कनेक्सन ( Internet connection ) पोर्ट ब्लेयर द्वीप और अन्य द्वीपों पर 200 Gb/s इंटरनेट ( Internet ) स्पीड उपलब्ध कराएगा। इस प्रोजेक्ट पर 1224 करोड रुपये Department of Telecommunication द्वारा फ़ंड किए गए हैं। इस प्रोजेक्ट को भारतीय टेलीकम्युनिकेशन, BSNL (Project Execution Agency) ने पूरा किया है।