आज कल लोग अपनी SmartPhone की दुनिया में इतना गुम हो गए है की उस दुनिया से बाहर ही नहीं आना चाहते साथ ही SmartPhone की मदद से कितने ही काम आसान हो गए हैं ऐसे में अगर SmartPhone की बैटरी साथ ना दे तो बहुत परेशान होना पड़ता है। बार बार SmartPhone को चार्ज करना पड़ता है जिससे SmartPhone जल्दी खराब होने लगता है ऐसे में जरुरी है आप अपने SmartPhone की केयर सही से करे साथ ही आप कुछ सेटिंग्स को बदलकर भी बैटरी लाइफ बढ़ाई जा सकती है। आज हम आपको कुछ खास बातें बताने वाले है जिसके मदद से आप अपने SmartPhone की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं
इन 5 कारणों से होता है आपका SmartPhone स्लो चार्ज
बैकग्राउंड ऐप्स को करे बंद
अगर आपके SmartPhone में एकसाथ ढेर सारे ऐप्स बैकग्राउंड में ऐक्टिव हैं तो ज्यादा बैटरी खर्च होगी। काम खत्म होने के बाद रिसेंट ऐप्स से ऐप्लिकेशंस को बंद करना जरूरी है। इसके अलावा आप सेटिंग्स में जाकर किसी ऐप को सिलेक्ट करने के बाद ‘Don’t run in background’ भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
नकली चार्जर
हमेशा फोन को उसी के चार्जर से चार्ज करें. किसी दूसरे फोन का चार्जर आपके फोन और बैटरी दोनों खराब हो सकते हैं. इतना ही नहीं नकली चार्जर का इस्तेमाल भी खतरनाक साबित हो सकता है ।
Home को Smart Home बनाने के लिए जरुरी है ये 5 Smart Gadgets
ऐप्स के लाइट वर्जन का करे इस्तेमाल
कई ऐप्स के लाइट वर्जन प्ले स्टोर पर मौजूद हैं और वे कम स्टोरेज के अलावा कम बैटरी और प्रोसेसिंग पावर भी इस्तेमाल करते हैं। इस तरह पॉप्युलर ऐप्स के लाइट वर्जन डाउनलोड करके भी आप बैटरी की बचत कर सकते हैं।
ऐप्स अनइंस्टॉल
कुछ ऐप्स किसी बग या खामी की वजह से ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप बैटरी के इस्तेमाल को मॉनीटर करें। इसके लिए सेटिंग्स और बैटरी में जाएं और पावर यूजेस पर टैप करें। यहां आपको सबसे ज्यादा बैटरी इस्तेमाल कर रहे ऐप्स की लिस्ट दिख जाएगी। इनमें से जो ऐप्स अनइंस्टॉल कर सकते हैं, उन्हें फौरन अपने डिवाइस से हटा दें।
जरूरत पड़ने पर ही जीपीएस ऑन करें
लोकेशन सर्विसेज ऑन होने पर बैटरी तेजी से खर्च होती है क्योंकि बेहतर सर्विस देने के लिए जीपीएस काफी प्रोसेसिंग पावर इस्तेमाल करता है। जरूरत पड़ने पर ही जीपीएस ऑन करें, वरना इसे ऑफ कर दें। लोकेशन सर्विसेज ऑन या ऑफ करने का ऑप्शन ज्यादातर स्मार्टफोन्स के क्विक सेटिंग्स में ही मिल जाता है।
Wireless Earbuds खरीदते समय रखे इन बातो का खास ख्याल
डार्क थीम करे ओपन
ऐंड्रॉयड डिवाइसेज और ढेर सारे ऐप्स अब डार्क मोड का ऑप्शन भी देते हैं, जिससे इंटरफेस पर डार्क थीम अप्लाई हो जाती है। अगर स्मार्टफोन में AMOLED या OLED स्क्रीन है तो इस मोड की मदद से बैटरी बचाई जा सकती है। बैटरी की बचत के लिए जरूरी होने पर डार्क मोड भी इनेबल कर लें।