चीन की जानी मानी कंपनी Xiaomi ने चीन में ही नहीं बल्कि भारत में भी धूम मचा रखी है भारत में चीन के Xiaomi प्रोडक्ट को काफी पसंद किया जाता है इसी के साथ चीनी की कंपनी Xiaomi ने अपना नए वर्जन का मोबाइल OS MIUI 12 पेश कर दिया है। ये Android बेस्ड है , Xiaomi कंपनी ने इसे चीन में अपने एक इवेंट के दौरान पेश किया Lei Jun ने बताया MIUI के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल 31 करोड़ से भी जयादा लोग करते हैं ।
WhatsApp का शानदार फीचर एक साथ 8 लोग हो सकते हैं कनेक्ट
Xiaomi के कुछ SmartPhone में मिलेगा MIUI 12
MIUI 12 अपडेट Redmi सीरीज के कई SmartPhone में भी मिलेगा। इसमें Redmi K30, Redmi K20 प्रो और Redmi K20 शामिल हैं। इसके अलावा Redmi 8 प्रो, Redmi नोट 8, Redmi 7 प्रो,Redmi नोट 7, Redmi 8, Redmi 8A, Redmi 7 और Redmi 7A जैसे SmartPhone शामिल है।
Xiaomi MIUI 12 में है स्मार्ट वॉलपेपर डिमिंग फीचर
Xiaomi MIUI 12 आ ही गया है साथ ही लाया है कुछ खास फीचर और वो फीचर है डिमिंग फीचर यानि की दिन के समय वॉलपेपर में जरूरी बदलाव करेगा। अगर आप एक बार डार्क मोड इनेबल कर देते हैं, तो दिन के समय में यह पूरे वॉलपेपर को डार्क करने के बजाय केवल जरूरी बदलाव ही करेगा। आप इस डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल उन ऐप्स पर भी कर सकते हैं, जिस पर पहले यह फीचर सपोर्ट नहीं करता था।
Huawei ने लॉन्च की अपने यूजर्स के लिए Vo WiFi calling की सुविधा
MIUI 12 के साथ Xiaomi ने सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर भी काफी ध्यान दिया गया है , कंपनी ने कहा है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम ने TUB Rheinland का एंड्रॉयड सिस्टम इनहैंस्ड प्राइवेसी प्रोटेक्शन टेस्ट पास किया है इसी के Xiaomi के मुताबिक जून से Mi और Redmi स्मार्टफोन्स में MIUI 12 का अपडेट दिया जाएगा । इसके अलावा सुपर वॉलपेपर्स और सेंसरी विजुअल डिजाइन दिया गया है. डेटा और स्टोरेज की पूरी रिपोर्ट ग्राफ के जरिए बताई जएगी ।