Home हेडफोन / ईयरपॉड्स 1000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट वाइरलेस नेकबैंड ईयरफोन

1000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट वाइरलेस नेकबैंड ईयरफोन

by Upasana Verma
wireless-neckband-earphones-under-rs-1000

नेकबैंड ईयरफोन, सामान्य ईयरफोन से दिखने में थोड़ा सा भिन्न होते हैं , इनमे नेकबैंड या कालरबैंड दिया होता है जिनसे तारों के माध्यम से ड्राईवर कनेक्टेड होते हैं। नेकबैंड ईयरफोन आरामदायक होते हैं तथा इनकी बैटरी लाइफ भी अधिक होती है। इसके साथ इन ईयरफोन की ब्लुटूथ कनेक्टिविटी और Noise Cancelling फीचर्स भी सामान्य ईयरफोन की अपेक्षा बेहतर होते हैं।

लेटेस्ट फीचर्स के साथ 1500 रुपये तक की कीमत में Top 7 Sports Bluetooth Earphones

नेकबैंड ईयरफोन खरीदते समय उपभोक्ता को कुछ बातों जैसे बैटरी, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, कनेकटिंग रेंज, साउंड क्वालिटी, ड्राईवर, कीमत इत्यादि का ध्यान रखना चाहिए। बेहतर फीचर्स के साथ एक हज़ार रुपये से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट वाइरलेस नेकबैंड ईयरफोन निम्न हैं –

जाने कौन से है Best 5 Bluetooth Headphone

pTron tangent Evo neckband earphone

  • pTron tangent Evoईयरफोन में 10 एमएम साइज़ के ड्राईवर दिये गए हैं और ये ईयरफोन Hi – Fi Stereo साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराते हैं। ईयरटिप्स की ब्लैक केसिंग के अंदर दी गयी ईलेक्ट्रोनिक यूनिट को ड्राईवर कहा जाता है।
  • यह ईयरफोन लाइट वेट डिज़ाइन में आते हैं और इसमें मैगनेटिक ईयरटिप्स भी दिये गए हैं जिसके द्वारा दोनों ईयरटिप्स को आपस में जोड़ा जा सकता है।
  • यह ईयरफोन ब्लुटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है जो की लगभग 10 मीटर की कनेक्टिंग रेंज उपलब्ध कराता है।
  • इस ईयरफोन में 140 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 6 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम, 6.5 घंटे का टॉकटाइम और स्टैंडबाई मोड में 50 घंटे की की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराता है।   
  • इसके अलावा यह ईयरफोन in – built – mic सपोर्ट,  वॉल्यूम +/ – , मल्टी फंकशन बटन और चर्जिंग पोर्ट के साथ आता है।
  • pTron tangent Evoनेकबैंड ईयरफोन अमेज़न और pTron इंडिया की साइट पर 849 रुपये में उपलब्ध है।
pTron-tangent-Evo-neckband-earphone

हाल में लॉन्च हुए 4000 रुपये तक की कीमत वाले Top 5 Wireless Earphones

iBall EarWear base neckband earphone

  • iBall EarWear base ईयरफोन लाइटवेट डिज़ाइन के साथ आता है और बेहतर और सटीक साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराता है।
  • यह ईयरफोन भी ब्लुटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और साथ में इस ईयरफोन में power on – off/ call control, volume up +/ next track, volume down -/ previous track के लिए बटन दिये गए हैं।
  • इस ईयरफोन की बैटरी फुल चार्जिंग पर 12 घंटे का प्लेबैक टाइम और स्टैंडबाई मोड पर 280 घंटे की बैटरी उपलब्ध कराती है। ईयरफोन की बैटरी को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
  • iBall EarWear base ईयरफोन अमेज़न इंडिया की साइट पर 999 रुपये में उपलब्ध है।

Wireless Earbuds खरीदते समय रखे इन बातो का खास ख्याल

Syvo Flex neckband earphone

  • Syvo Flex नेकबैंड ईयरफोन built – in – magnets ईयरटिप्स के साथ आते हैं जिंहे आपस में जोड़ा जा सकता है। यह ईयरफोन IPX5 रेटिंग के साथ वॉटर वॉटरप्रूफ और स्वेटप्रूफ है।
  • इस ईयरफोन में 135 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की फुल चार्जिंग पर 10 – 12 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम/ टॉक टाइम और स्टैंडबाई  मोड में 300 घंटे की बैटरी उपलब्ध कराती है।
  • इस ईयरफोन में तीन कंट्रोल बटन, वॉल्यूम अप , वॉल्यूम डाउन, मल्टी फंकशन बटन और चार्जिंग पोर्ट दिये गए हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए यह ईयरफोन ब्लुटूथ 5.0 फीचर को सपोर्ट करता है जो की 10 मीटर की कनेक्टिंग रेंज उपलब्ध कराता है।
  • यह ईयरफोन एंड्रोइड डिवाइस, iOS डिवाइस, Windows, Laptop पीसी, टैबलेट, स्मार्ट टीवी को सपोर्ट करता है।
  • यह ईयरफोन अमेज़न इंडिया पर 749 रुपये में उपलब्ध है।   
Syvo-Flex-neckband-earphone

जनिए कौन से है टॉप 10 इनफरारैड इयरफ़ोन जो मचा रहे है भारतीय मार्किट में धूम

pTron Tangent Lite wireless neckband earphone

  • pTron tangent Lite ईयरफोन में 10 एमएम साइज़ के डाइनैमिक ड्राईवर दिये गए हैं। ये ईयरफोन बहुत लाइटवेट और फ्लैक्सिब्ल है और एचडी स्टीरियो साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराते हैं।
  • इस ईयरफोन में मैगनेटिक ईयरटिप्स दिये गए हैं जिनके द्वारा ईयरफोन का उपयोग न करने पर जोड़ कर रखा जा सकता है और उलझे हुए तारों की समस्या (tangle – free wires) से  बचा जा सकता है।
  • इस ईयरफोन में तीन कंट्रोल बटन – वॉल्यूम + , वॉल्यूम -, मल्टीफंकशन बटन और माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिये गए हैं जिनके द्वारा विभिन्न कार्य म्यूजिक कंट्रोल करना, कॉल कंट्रोल करना, एचडी कॉल रीसीव करना इत्यादि किए जा सकते हैं।
pTron
  • यह ईयरफोन गूगल असिस्टेंट, Siri  तथा Alexa को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह ब्लुटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और यह built – in – mic सपोर्ट के साथ आता है।
  • इसमे 125 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 6 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम/ टॉक टाइम उपलब्ध कराती है। 
  • pTron tangent Lite ईयरफोन अमेज़न इंडिया पर 649 रुपये में उपलब्ध है।

लंबी बैटरी के साथ ऑनर मैजिक ईयरबड्स हुए लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Protronics Harmonics 216

  • Harmonics 216ईयरफोन में 10 एमएम साइज़ के ड्राईवर दिये गए हैं। यह ईयरफोन IPX5 रेटिंग के साथ वॉटर रेसिस्टेंट भी है। 
  • Harmonics 216ईयरफोन clear bass के साथ HD साउंड आउटपुट देता है।
  • यह ईयरफोन मैगनेटिक ईयरटिप्स के साथ आता है जिसके द्वारा दोनों ईयरटिप्स को आपस में जोड़ा जा सकता है और ईयरफोन वाइर के आपस में उलझने जैसी समस्या से बचा सकता है।
  • यह ईयरफोन एंड्रोइड और iOS स्मार्टफोन तथा Mp3, Mp4 म्यूजिक प्लेयर को सपोर्ट करता है।
  • इस ईयरफोन में 100 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 6 – 7 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम और स्टैंडबाई मोड में 25 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराता है।   
Protronics-Harmonics-216
  • यह ईयरफोन मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, इस फीचर के माध्यम से एक समय पर दो स्मार्टफोन या डिवाइस को इस ईयरफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए यह नेकबैंड ब्लुटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है जो की लगभग 10 मीटर की कनेकटिंग रेंज को सपोर्ट करता है।
  • इसके आलवा इस ईयरफोन में मल्टीफंकशन बटन, in – line mic सपोर्ट, चार्जिंग पोर्ट, वॉल्यूम +/ –  दिये गए हैं।
  • Protronics Harmonics 216 नेकबैंड ईयरफोन ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

IFA 2020: यूरोप के टेक शो में लॉन्च हुए 7 Best Smart Products

Infinity (JBL) Glide N100 neckband earphone (Model – Glide N100 – cr)

  • Infinity (JBL) Glide N100 ईयरफोन में 9 एमएम साइज़ के ड्राईवर दिये गए हैं। यह ईयरफोन IPX5 रेटिंग के साथ स्वेटप्रूफ भी है।
  • यह ईयरफोन dual equalizer फीचर को भी सपोर्ट करता है। इस फीचर द्वारा हाई और लो फ्रिक्वेन्सी (treble and bass bands) या रेंज को बूस्ट करके हाई क्वालिटी साउंड आउटपुट प्राप्त होता है।
  • इस ईयरफोन में 120 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 7 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए यह ईयरफोन ब्लुटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है जो की 10 मीटर की कनेक्टिंग रेंज को सपोर्ट करता है।
  • इसके आलवा यह ईयरफोन built – in – mic सपोर्ट के साथ आता है और वॉइस असिस्टेंट (Siri, Alexa) फीचर को भी सपोर्ट करता है।     
  • Infinity (JBL) Glide N100 ईयरफोन ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 795 रुपये में उपलब्ध है।
Infinity

OnePlus ने लॉन्च करे OnePlus Bullets Wireless Z Earbuds

Flybot Blaze wireless neckband earphone

  • Flybot Blaze नेकबैंड ईयरफोन में 11 एमएम के ड्राईवर दिये गए है और यह ईयरफोन Digital noise cancellation technology को भी सपोर्ट करता है जो की बेहतर तथा हाई डेफ़िनेशन साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराने में सहायक है।
  • यह ईयरफोन यह ईयरफोन IPX4 रेटिंग के साथ स्वेटप्रूफ भी है। कनेक्टिविटी के लिए यह ईयरफोन ब्लुटूथ 4.2 को सपोर्ट करता है जो की 33 फीट या 10 मीटर की कनेक्टिंग रेंज को सपोर्ट करता है।
  • इस ईयरफोन में 135 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 10 घंटे का प्लेबैक टाइम और स्टैंड बाई मोड में 250 घंटे की बैटरी उपलब्ध कराती है।
  • यह ईयरफोन भी मैगनेटिक ईयरटिप्स और इन – लाइन कंट्रोल बटन के साथ आता है। यह ईयरफोन अमेज़न पर 699 रुपये में उपलब्ध है।
Flybot-
Latest Tech News