Home एक्सेसरीज जाने कौन से है टॉप 10 वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर्स

जाने कौन से है टॉप 10 वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर्स

by Mukul Sharma
Bluetooth Speakers ( वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर्स )

मार्किट में वैसे तो बहुत सारे ब्रांड्स एक से बढ़कर एक वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर्स लांन्च कर चुके हैं पर बहुत ही कम स्पीकर्स ऐसे हैं जिनका डेसिंग लुक होने के साथ साउंड क्वालिटी एकदम क्लियर है वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर्स दो पर्पस के लिए इस्तेमाल होते हैं एक तो इंडोर में गाना सुनने के लिए और दूसरा आउटडोर म्यूजिक सुनने के लिए, और अगर आप टॉप के ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहते हैं जिसकी क्वालिटी ज़बरदस्त हो पर ये तय नहीं कर पा रहें है की कौन सा स्पीकर आपके लिए बेस्ट रहेगा तो हम आपको यहां टॉप 10 ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में बताएंगे जिनका साउंड आउटपुट तो अच्छा होगा ही बल्कि क्लैरिटी भी पूरी होगी ।

क्या आप लेना चाहते है बेस्ट हेडफोन वो भी कम कीमतो पर ?

  1. बोस साउंड लिंक रेवॉल्व प्लस
  2. मार्शल किलबर्न
  3. हरमन कार्डन जो प्लस प्ले
  4. अल्टीमेट इयर्स मेगा बूम
  5. सोनी एसआरएस एक्स बी 21
  6. बोट स्टोन 1000
  7. अमेज़न इको डॉट
  8. बोट पार्टी पैल 20
  9. एमआयी बेसिक 2
  10. ब्लॉपंक् बीटी -52

बोस साउंड लिंक रेवॉल्व प्लस

बोस एक प्रीमियम केटेगरी ब्रांड है जिसे सब लोग बड़ा ही पसंद करते है और जब हम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के स्पीकर की बात करते हैं तो बोस साउंड लिंक रेवॉल्व प्लस आजकल काफी पसंद किया जा रहा है और टॉप 10 ब्लूटूथ स्पीकर में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज़ करा है।

बोस साउंड लिंक रेवॉल्व प्लस के फीचर्स

ये स्पीकर डिग्री साउंड के लिए जाना जाता है, इसकी इमर्सिव साउंड क्वालिटी एक अलग ही लिसनिंग एक्सपीरियंस देता है, इसका डिज़ाइन बहुत ही स्टाइलिश है जोकि सिलिण्डरीकल शेप का है और टॉप सेक्शन में टेपरिंग की गयी है। क्वालिटी की बात करें तो ये एल्युमीनियम की सिंगल ब्लॉक से बना हुआ है और इसे एक लक्ज़री ब्लूटूथ स्पीकर कहना गलत नहीं होगा। इजी हैंडलिंग के लिए इसके ऊपर फैब्रिक का हैंडल दिया गया है जिससे एक हाथ से भी बड़े आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है, ये हर डायरेक्शन में म्यूजिक को डिलीवर करता है। इसके साउंड आउटपुट की बात करें तो ये बहुत ही क्लियर और क्लैरिटी वाला साउंड प्रोडूस करता है वो भी बढ़िया बैस के साथ वो भी मिड और हाई के साथ जिससे म्यूजिक बड़ा ही नेचुरल लगता है। इस स्पीकर में माइक भी अवेलेबल है ताकि आप मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद कॉल्स भी उठा  सके वो भी 10 मीटर की रेंज में मतलब की 30 फ़ीट तक आप कनेक्ट कर सकते हैं।

Bose speaker

कनेक्टिवटी की बात करे तो इसमें आप ब्लूटूथ v की कनेक्टिविटी दी गयी है जो लो एनर्जी मोड में सिग्नल पेअर करता है यही नहीं आप चाहे तो इसमें आप यूएसबी और एसडी कार्ड से भी म्यूजिक प्ले कर सकते है इतना ही नहीं इसमें आप गूगल असिसटेंट और सीरी वाइस कमांड्स भी सपोर्ट होता है। बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी बारह घंटे तक लगातार म्यूजिक प्ले कर सकती है पर कम आवाज़ में इसका मतलब इसकी बैटरी बहुत ही अच्छी क्वालिटी की और दमदार है, इसकी बैटरी को पूरा चार्ज करने में तीन से चार घंटे लग जाते हैं। इसके और ख़ास फीचर के बारे में बात करें तो इसमें केबल से भी म्यूजिक प्ले किया जा सकता है और बाहर के इस्तेमाल की लिए ये एक परफेक्ट ब्लूटूथ स्पीकर है क्योंकि इसकी बैटरी लाइफ बहुत अच्छी है और वाटरप्रूफ होने के साथ ही ये बम्प प्रूफ भी है। हैंडल करने में बेहद आसान है क्योंकि इसकी डाइमेंशन्स 7.25 H x 4.13 W x 4.13 इंच है और वजन काफी हल्का जोकि सिर्फ 1.45 किलोग्राम है यही नहीं इसमें एनएफसी कनेक्टिविटी भी है तो अगर आप इस ब्लूटूथ स्पीकर को खरीदना चाहते हैं तो ये सिर्फ 24500 रूपए में आप खरीद सकते हैं।

2.   मार्शल किलबर्न

मार्शल एक यूके बेस्ड ब्रांड है जो एक्ससेलेन्ट म्यूजिक क्वालिटी के स्पीकर्स बनाने के लिए जाना जाता है। इसका लेटेस्ट मार्शल किलबर्न वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर बहुत ही अच्छी क्वालिटी का है जो एक्सेप्शनल साउंड देता है, इसका डिज़ाइन बॉक्स शेप का है और रेप्लसऐबल बैटरी के साथ आता है।

मार्शल किलबर्न के फीचर्स

इसका विंटेज लुक इसे पुराना लुक देता है और इसका लैदर फैब्रिक और कोटेड चेसिस इसे एक प्रीमियम लुक देता है, इसका हैंडल हटाया जा सकता है जो इसे एक अलग ही चार्म देता है। वोल्यूम, बास और ट्रेबल को सैट करने के लिए इसमें ऊपर की तरफ नॉब दिए गए हैं, इसकी ऑक्स इन केबल में भी गोल्ड प्लेटेड कनेक्टर हैं। इसकी स्पीकर और साउंड क्वालिटी की बात करने तो बड़ी ग्रिल के पीछे तीन स्पीकर हैं जिसमे से एक सबवूफर है और दो ट्वीटर, वूफर बढ़िया बेस बनता है।

marshall Kilburn

और म्यूजिक को एक नेचुरल साउंड बनता है, इसका वोल्यूम भी काफी है, जिससे आप इसे पार्टी में इस्तेमाल कर सकते हैं या फिट आउटडोर कैंपिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। बैटरी की बात करें तो सिंगल चार्ज में इसकी बैटरी बीस घंटे तक आराम से म्यूजिक प्ले करता है। इसकी एक खास बात ये है की बैटरी चार्ज करने के लिए ऐसी चार्जर की जरूरत होती है नाकी यूएसबी की क्योंकि इसकी बैटरी बड़ी है और इम्प्रेसिव भी, बीस हज़ार की प्राइस रेंज में ये एक अच्छा ऑप्शन है अगर आप पावरफुल ब्लूटूथ स्पीकर सर्च कर रहे हैं तो। इसके बाकि के स्पेशल फीचर्स की बात करें तो इसका विंटेज डिज़ाइन सुपर्ब है और हैंडल करना भी आसान है क्योंकि इसका वजन सिर्फ तीन किलो है और डाइमेंशन्स हैं 14 x 14 x 24.2 सेन्टीमीटर्स अगर आप इस स्टाइलिश ब्लूटूथ स्पीकर को खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस है 16799 रूपए।

5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ सैमसंग S20 सीरीज हुई लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

3.   हरमन कार्डन जो प्लस प्ले

हरमन कार्डन वर्ल्ड के पॉपुलर ब्रांड  मे से है जो कि एकॉस्टिक इक्विपमेंट्स बनाता है और सैमसंग कंपनी का ही पार्ट है। इसका प्लस प्ले ब्लूटूथ स्पीकर बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी का स्पीकर है क्योंकि इसका साउंड आउटपुट तो अच्छा है ही बल्कि इसका डिज़ाइन भी यूनिक है जो इसे एक स्टाइलिश लुक देता है और इसी वजह से इस प्राइस रेंज में ये दूसरे स्पीकर्स से अलग दिखता है।

हरमन कार्डन जो प्लस प्ले के ख़ास फीचर्स

इसका डिज़ाइन बहुत ही शानदार है जोकि इसे एक परफेक्ट ब्लूटूथ स्पीकर बनाता है इसका सिलिंड्रिकल डोम और मैटेलिक हैंडल इसे और ख़ूबसूरत बना देता है, पूरी बॉडी फैब्रिक से कवर्ड है जो अच्छा फील देती है और आप चाहें तो इसकी फ्रंट ग्रिल को हटा भी सकते हैं. इसके स्पीकर और साउंड क्वालिटी की बात करे तो इसमें 90 एमएम का वूफर के साथ 20 एमएम के ट्वीटर हैं जो क्रिस्प और क्लियर साउंड देते हैं, हाई वॉल्यूमनहीं इसके पर भी साउंड फटती नहीं है

Harman Kardon

यही नहीं इसके अंदर 25 वाट का एम्पलीफायर भी है। ये एक प्रीमियम मटेरियल से बना है और इसकी रिचार्जेबल बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर आठ घंटे तक म्यूजिक प्ले करती है, यही नहीं इसके अंदर ड्यूल माइक्रोफोन कॉन्फ़्रेंसिंग सिस्टम भी है , इसका वजन भी ज्यादा नहीं है क्योंकि ये सिर्फ 3.43 किलोग्राम का है और डाइमेंशन्स 18.2 x 41.8 x 21.2 सेन्टीमीटर्स हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें म्यूजिक प्ले करने के लिए आप ब्लूटूथ, ऑक्स केबल और यूएसबी यूज़ कर सकते हैं, इस वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर को आप रूपए में 19000 रूपए में खरीद सकते हैं।

4. अल्टीमेट इयर्स मेगा बूम

अल्टीमेट इयर्स एक मशहूर कंपनी लोजीटेक का ही ब्रांड है और इसका मेगा बूम एक जानदार और स्टैलिच ब्लूटूथ स्पीकर है, ये एक प्रीमियम ग्रेड की गिनती में आता है जोकि अपनी रेंज में बढ़िया आउटडोर स्पीकर के तौर काफी पसंद किया जा रहा है, इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसका सिलिंडर डिज़ाइन है जोकि नायलॉन फैब्रिक से कवर्ड है और इसके कण्ट्रोल बटन साइड में दिए गए हैं।

अल्टीमेट इयर्स मेगा बूम के ख़ास फीचर्स

इस स्पीकर की साउंड क्वालिटी तो ज़बरदस्त है जो बिलकुल नेचुरल म्यूजिक प्ले करते हैं, साउंड बिलकुल क्लियर और लाउड है जोकि हर तरह के म्यूजिक को अच्छी तरह प्ले करता है। इसके और ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो ये वाटरप्रूफ भी है और ऐपिएक्स सर्टिफाइड है मतलब की इसे आप एक मिलीमीटर तक भी पानी में रखें तो कोई परेशानी नहीं होगी।

Ultimate ear

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लू टूथ, यूएसबी, ऑक्स केबल से कनेक्ट करके म्यूजिक प्ले कर सकते हैं, इसकी बैटरी बैकअप इसमें लिथियम आयन की बैटरी है जो बीस घंटे तक बिना किसी परेशानी के म्यूजिक प्ले करती है, ब्लूटूथ कनेक्शन की रेंज बीस फ़ीट है और यही नहीं आप इससे मोबाइल की कॉल्स भी रिसीव कर सकते हैं जिसकी वौइस् क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। हैंडल करने में आसान है क्योंकि इसका वजन है सिर्फ 875 ग्राम और डाइमेंशन्स 8.4 x 8.4 x 22.6 सेंटीमीटर हैं और अगर आप इस स्पीकर को खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस है सिर्फ 18000 रूपए।

5. सोनी एसआरएस एक्स बी 21

सोनी एक पॉपुलर ब्रांड है जिसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को काफी पसंद किय जाता है और ये ब्लूटूथ स्पीकर तो ज़बरदस्त है क्योंकि इसका साउंड आउटपुट बढ़िया क्वैलिटी का है, ये एक बजट ब्लूटूथ स्पीकर है जिसमे क्लासी फीचर हैं।

सोनी एसआरएस एक्स बी 21 के फीचर्स

इसका डिज़ाइन राउंडेड बॉक्स का है और रबर से कोटिंग की गयी है जोकि मैटेलिक ग्रिल के साथ एक स्टाइलिश लुक देती है और ग्रिल के साथ एलईडी लाइट म्यूजिक चलने के साथ बदलती है। साउंड क्वालिटी की बात करे तो इसका जवाब नहीं,वोकल साउंड भी अच्छी है यही नहीं एपी सर्टिफाइड भी है, इतना ही नहीं ये स्प्लैश प्रूफ है। तो अगर ये गलती से निचे गिर जाये तो भी इसे कुछ नहीं होगा, कंट्रोल बटन इसके टॉप पर दिए गए हैं जो रेस्पॉन्सिव हैं, आप इसमें गूगल असिस्टेंट भी यूज़ कर सकते है, एंड्राइड, सीरी और एप्पल मैक आराम से कनेक्ट हो जाता है।

Sony xB

इसका सबसे बढ़िया फीचर इसकी हैंड्सफ्री क्योंकि इसकी कॉल रिसीव करने पर इसकी साउंड क्रिस्टल क्लियर आती है। ये स्पीकर पार्टी के लिए परफेक्ट है, साउंडप्रूफ तो है ही ये डस्टप्रूफ और रूस्टप्रूफ भी है इसके साथ ही इसमें वन टच लिसनिंग मोड भी है। बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी बारह घंटे तक का बैकअप देती है और इसको हैंडल करना बड़ा ही आसान है क्योंकि इसका वजन है सिर्फ 599 ग्राम और डाइमेंशन्स 23.4 x 10.2 x 15.7 सेन्टीमीटर्स है. कनेक्टिविटी की बात करें तो आप इसमें ब्लूटूथ,एनएफसी और ऑक्स केबल से म्यूजिक प्ले कर सकते हैं।

कम दामों में पाइये पांच सबसे बेस्ट कलर प्रिंटर्स

6. बोट स्टोन 1000

बोट के ब्लूटूथ स्पीकर्स आजकल काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसकी क्वालिटी और लुक दोनों ही प्रीमियम है, ये एक इम्प्रूव वर्जन है इसका रुग्गड़ लुक और टफ फाइबर इसे डैमेज होने से बचता है और स्पीकर्स को बचने के लिए मेटल ग्रिल दी गयी है जो इसे एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देती है।

बोट स्टोन 1000 के ख़ास फीचर्स

साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसका बेस ज़बरदस्त है और किसी भी तरह के म्यूजिक को अच्छी तरह से प्ले करता है यही नहीं बाहर के यूज़ के लिए ये एक परफेक्ट ब्लूटूथ स्पीकर है। इसके ड्यूल स्पीकर चौदह वाट का कंबाइंड साउंड देता है, बैटरी बैकअप की बात करें तो आप इसमें 3000 एमऐएच की रिचार्जेबल बैटरी दस घंटे तक म्यूजिक प्ले कर सकती है वह भी सिंगल चार्ज के साथ।

BOAT STONE

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ, ऑक्स और मोबाइल कॉल कनेक्टिविटी ऑप्शन है, ये आईपीएक्स सर्टिफाइड है जिसका मतलब है की ये शॉकप्रूफ तो है ही बल्कि वाटरप्रूफ भी है। वजन हल्का है और आप इसे इनडोर या आउटडोर के यूज़ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका वजन है सिर्फ 1.5 किलोग्राम और डाइमेंशन्स 27.8 x 11.9 x 12.5 सेन्टीमीटर्स हैं आप इस ब्लूटूथ स्पीकर को सिर्फ 2800 रुपए में खरीद सकते हैं।

7. अमेज़न इको डॉट

अमेज़न एक क्नोव ब्रांड है और इसका इको डॉट ब्लूटूथ स्पीकर बहुत ही बढ़िया है क्योंकि ये आपकी लाइफ को इजी बना देगा जैसे की आपवॉइस कमांड देकर बहुत से काम करा सकते हैं, ये एक स्मार्ट स्पीकर है।

अमेज़न इको डॉट के ख़ास फीचर्स

इसका डिज़ाइन सिलिंड्रिकल शेप का है और बॉडी फैब्रिक मटेरियल से कवर्ड है पर इसके बटन साइड में दिए गए हैं जोकि बहुत ही सॉफ्ट और रेस्पॉन्सिव हैं, इसका इसका लुक बढ़ने के लिए एलईडी रिंग लाइट का भी इस्तेमाल किया गया है जो रात के वक़्त शानदार लगती है। स्पीकर और साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें एमएम ड्राइवर स्पीकर है जिसकी साउंड क्लियर और क्रिस्प है और यही नहीं इसकी बेस और रिच वोकल बढ़िया म्यूजिक प्ले करते हैं जिससे इमर्सिव जैसा टच आता है। अगर आपको लगता है की इसकी साउंड कम है तो आप इसमें ऑक्स केबल की मदद से दूसरा स्पीकर भी कनेक्ट कर सकते है।

AMAZON ECO

ये एक स्मार्ट ब्लूटूथ स्पीकर है जिसमे अलेक्सा वौइस् असिस्टेंट भी अवेलेबल है जो आपके सारे सवालों का जवाब आसानी से देता है. इसकी सबसे ख़ास बात ये है की ये आईओटी इको सिस्टम से इंटीग्रेटेड है जिससे काफी ज़्यादा डिवाइस को आसानी से सपोर्ट करता है, इसके अंदर पहले से ही इंस्टॉल सावन, गाना और उबेर ऐप्स हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई और ऑक्स केबल कनेक्शन के साथ म्यूजिक प्ले किया जा सकता है और मोबाइल कॉल्स भी की जा सकती है जिसकी क्लैरिटी भी अच्छी है। ये एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड स्मार्ट ब्लूटूथ स्पीकर है जिसमे आप म्यूजिक, राइम, वैदर, न्यूज़ कुछ भी सुन सकते हैं, यही नहीं इसके अंदर चार मिक्रोफोनेस हैं जो कहीं से भी आपकी आवाज़ सुन सकते हैं वह भी इंग्लिश या हिंदी में. इसका लुक और डिज़ाइन शानदार है और वजन बेहद हल्का क्योंकि ये सिर्फ 300 ग्राम का है और इसकी डाइमेंशन्स हैं 99x 99 x 43 एमएम और अगर आप इस स्पीकर को खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 3499 रूपए है।

8. बोट पार्टी पैल 20

बोट ब्रांड इंडियन मार्किट में काफी पॉपुआलर और फेमिलिअर बन चूका है और लोग इसके स्पीकर्स और हैड्फोनेस काफी पसंद कर रहे हैं।

बोट पार्टी पैल 20 के फीचर्स

पार्टी पैल 20 एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है जिसमे कराओके फंक्शनलिटी है जो सिंगर्स के लिए हेल्पफुल है और इसके प्राइस भी अफोर्डेबल है। डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो इसका डिज़ाइन सीलिश एयर यूनिक है क्योंकि ये हार्ड प्लास्टिक बना है और फिनिश भी अच्छी है, इसके बटन साइड में दिए गए हैं जो इसे एक फनकी लुक देते हैं, सामने की तरफ स्पीकर्स हैं जिनमे एलईडी इल्लुमिनाशन भी दी गयी है और जब म्यूजिक चलता है तो चेंज होती है। स्पीकर क्वालिटी जानदार है क्योंकि इसमें छह इंच का स्पीकर ड्राइवर है जो पंद्रह आरएमएस का साउंड आउटपुट देता है, बोस लेवल भी एक्सकैलैंट है, वोकल और ट्रेबल भी परफेक्ट हैं।

BOAT PARTY 20

इसके और ख़ास फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने इसके साथ माइक भी दिया है जोकि इससे कनेक्ट हो जाता है और आप सिंगिंग भी कर सकते है। कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें लगभग हर तरह की कनेक्टिविटी अवेलेबल है जैसे की ब्लूटूथ, वायरलेस, एफएम रेडियो, यूएसबी, ऑक्स और ये सब इसे आल इन वन स्मार्ट स्पीकर बनती हैं. इस ब्लूटूथ स्पीकर तीन से चार घंटे तक आराम से म्यूजिक प्ले कर सकता है क्योंकि इसमें पावरफुल 2200 एमएएच की बैटरी है। इसका वजन है सिर्फ 1.65 किलोग्राम और डाइमेंशन्स 30 x 25 x 18 सेंटीमीटर हैं और अगर आप इस बेहतरीन वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर को खरीदना चाहते हैं तो इस प्राइस है 2300 रूपए। 

9. एमआई बेसिक 2

एमआई एक शानदार ब्रांड है जोकि अफोर्डेबल और वुअलिटी प्रोडक्ट्स बनाने के लिए जाना जाता है, इसका बेसिक 2 ब्लूटूथ स्पीकर के स्पेक्स बेहद अच्छे हैं जोकि इंडोर यूज़ की लिए सही है। 

एमआयी बेसिक 2 के खास फीचर्स

इसका डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और इसे एक प्रीमियम लुक देती है, इसकी बॉडी मैटेलिक की है जोकि अच्छी क्वालिटी की है और स्पीकर्स को टफ देती है।  ये स्पीकर ब्लैक और वाइट कलर में ख़रीदा जा सकता है।  इसकी साउंड क्वालिटी की बात करे तो ये काफी लाउड है क्योंकि इसमें ड्यूल स्पीकर का सेटअप है वह ही वूफर के साथ तो एक मध्यम साइज रूम के लिए स्पीकर बिलकुल सही है,

MI

इसका डेडिकेटेड बास रेडियेटर रिच आउटपुट देता है और स्टीरियो साउंड प्रोडूस करता है, इसका वजन भी ज्यादा नहीं है और ये सिर्फ 49.9 ग्राम का है और इसे बड़े ही आसानी से हैंडल भी किया जा सकता है क्योंकि इसकी डाइमेंशन्स सिर्फ 15.5 x 6 x 2.6 सेंटीमीटर है। इतना ही नहीं इसमें माइक भी इन्सटाल्ड है जिससे आप मोबाइल की कॉल्स भी कर सकते है, बैटरी की बात करें तो ये दस घंटे तक बिना रुके म्यूजिक प्ले कर सकता है, इसके अंदर 1200 एमऐएच का बैटरी बैकअप है दो से तीन घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, अगर आप इस ब्लूटूथ स्पीकर को खरदीना चाहते हैं तो इसका प्राइस 1800 रूपए है।

10. ब्लॉपंक् बीटी -52

ये एक जर्मन कंपनी है जोकि बढ़िया क्वालिटी के स्पीकर्स और हेडफोन्स बनाने की लिए पॉपुलर है, इसका बीटी- 52 स्पीकर एक बेह्टरिंग वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर है जिसका प्राइस भी अफोर्डेबल है इसकी साउंड क्वालिटी बहुत ही अच्छी है

ब्लॉपंक् बीटी -52 के स्पेशल फीचर्स

इसका डिज़ाइन टॉप क्लास का है क्योंकि इसका बोक्सी लुक वह भो फैब्रिक कोटिंग के साथ आउट फ्रंट में ग्रिल एक अलग ही प्रीमियम लुक देती है, इसके साइड में बटन दिए हैं जहां पर नीचे की तरफ यूएस बी, एसडी कार्ड स्लॉट, ऑक्स इनपुट अवेलेबल है। स्पीकर और साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें पांच वाट के चालीस एमएम ड्राइवर स्पीकर्स हैं जो धांसू साउंड वॉल्यूम देते हैं वो भी पूरी क्लैरिटी के साथ,

Blopunk BT

इसमें डेडिकेटऐड एम्पलीफायर भी है इसके वूफर को ज़्यादा पावर देने के लिए जोकि एक रिच और क्लीन म्यूजिक प्ले करता है बिना किसी डिस्टॉरशन के, कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ, ऑक्स केबल, ऍफ़ एम रेडियो, एस डी कार्ड स्लॉट  है।  इसकी बैटरी बैकअप भी काफी ज़बरदस्त है क्योंकि इसमें पंद्रह सौ एमऐएच की लिथि-आयन की बैटरी डी गयी है जो इसे आसानी से छः से सात घंटे तक साठ परसेंट वॉल्यूम लेवल पर म्यूजिक प्ले कर सकती है। हैंडल करने में बेहद आसान है क्योंकि वजन सिर्फ 425 ग्राम है और डाइमेंशन्स 22.2 x 12.4 x 8.6 सेन्टीमीटर्स हैं और अगर आप इसे ब्लूटूथ स्पीकर को खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 1600 रूपए है।

Latest Tech News