Home इनफार्मेशन टेक Search The Web (सर्च द वैब): गलत सूचना तथा फेक फॉरवर्ड मैसेज को रोकने के लिए WhatsApp ने नया फीचर किया लॉन्च

Search The Web (सर्च द वैब): गलत सूचना तथा फेक फॉरवर्ड मैसेज को रोकने के लिए WhatsApp ने नया फीचर किया लॉन्च

by Upasana Verma
Search The Web feature

बहुचर्चित WhatsApp मैसेंजर ने नया फीचर Search the Web (सर्च द वैब) लॉन्च कर दिया है, इस फीचर का उपयोग करके उपभोक्ता फेक फॉरवर्ड मैसेज या गलत सूचना का पता लगा सकता है। यह फीचर्स अभी के लिए कुछ चयनित देशों जैसे ब्राज़ील, इटली, आयरलैंड, मेक्सिको, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स में लॉन्च किया गया है, आने वाले समय में यह फीचर भारत में भी लांच किया जा सकता है पर इसकी कोई ओफिसियल जानकारी नहीं दी गयी है।

Vodafone Idea ने लॉन्च किया eSIM, अब बिना सिम कार्ड के इस्तेमाल कर सकेंगे Vodafone Idea का नंबर

क्या है WhatsApp का  Search the Web फीचर –

Whatsapp मैसेंजर के लेटेस्ट फीचर Search the Web जिसके माध्यम आने विभिन्न फॉरवर्ड मैसेज या लिंक या किसी लेख की वासत्विकता के बारें में पता किया जा सकता है और फेक मैसेज जैसी समस्या को कम किया जा सकता है।  

whatsapp

Search the Web फीचर की जरूरत –

  • लोगों के बीच में गलत सूचना को पहुँचने से रोकने के लिए Search the Web फीचर एक जरूरी फीचर है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह पैंडेमिक ,Covid-19 है जिससे संबन्धित कई फेक न्यूज व्हाट्सएप मैसेंजर पर फॉरवर्ड किए गए हैं जिसके परिणाम कभी-कभी अंत्यधिक हानिकारक साबित हुए हैं।
  • इससे पहले WhatsApp ने फॉरवर्ड मैसेज और फेक मैसेज को रोकने या कम करने के लिए किसी मैसेज को शेयर या फॉरवर्ड करने की लिमिट तय की है जिसके अंतर्गत पहले से कई बार फॉरवर्ड किए गए मैसेज को उपभोक्ता एक समय सिर्फ एक कांटैक्ट को शेयर कर सकता है।
Search The Web

Facebook Messenger ने लॉन्च करा अपना नया फीचर , कर पाएंगे Zoom की तरह स्क्रीन शेयर

कैसे कार्य करेगा, यह Search the Web फीचर –

यह Search the Web फीचर निम्न तरीके से कार्य करेगा –

  • ऐसे मैसेज, लेख, इमेज या किसी लिंक जो की पाँच या उससे अधिक बार फॉरवर्ड किए जा चुके हो के सामने सर्च सिम्बल या मैगनिफायिंग ग्लास आइकॉन दिखाई देगा। उपभोक्ता को इन फॉरवर्ड मैसेज की वास्तविकता चेक करने के लिए इस मैगनिफायिंग ग्लास आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • उपभोक्ता जैसे ही सर्च सिम्बल पर क्लिक करेगा तुरंत उस इमेज या लेख या लिंक से संबन्धित विभिन्न परिणाम गूगल सर्च पेज पर खुल जाएँगे जिससे उपभोक्ता उस टॉपिक से संबन्धित सही जानकारी ले सकता है।

Telegram में लॉन्च करे कई नए फीचर्स, अब भेज सकते है 2GB तक की फाइल

Latest Tech News