WhatsApp एक ऐसा सोशल प्लेटफार्म है जो कई देशों में बहुत बड़ी संख्या में लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है, कई लोग तो इसके द्वारा बिज़नेस भी कर रहे हैं और अगर ऐसे में किसी कारण से अगर WhatsApp बंद हो जाये या बैन हो जाये तो लोगों का जीवन रुक सा जायेगा। हालाँकि बाद में इसके बिना रहने की आदत हो जाएगी। वैसे आज हम यहाँ जानेंगे GB WhatsApp के बारे में।
Read More: Gmail Account को पर्सनलाइज करने के लिए इसे ऐड करें
क्या है GB WhatsApp?:
हालाँकि हर जगह एक खबर फैली हुई है कि GB WhatsApp, WhatsApp का एक अपडेटेड वर्जन है तो ऐसा कुछ भी नहीं है इस प्रकार की बातों में न फंसे। यह एक अलग ही एप्लीकेशन है यह एक प्रकार का मोड़ेड वर्जन है। इसमें सारे वैसे ही फंक्शन हैं जैसे WhatsApp में हैं।
लेकिन इसका इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि इसमें डाटा सिक्यूरिटी की कोई बात नहीं की गई है। लेकिन इसके कुछ फंक्शन बेहद उम्दा है क्योंकि कुछ यूजर ने इसे यूज़ किया है उनका कहना है कि कुछ फंक्शन इसके WhatsApp से बेहतर हैं और कुछ उसके जैसे ही फंक्शन हैं। इसे Has.007 नाम वाले सीनियर XDA के द्वारा बनाया गया है। इसको गूगल के प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जाना संभव नहीं है इसका APK आपको सर्च करना होगा इसके बाद ही आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन इसे सुरक्षित नहीं बताया गया है और इसलिए ही यह अभी तक गूगल के प्लेस्टोर में उपलब्ध नहीं है।
Read More: आज भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10S, जानें कीमत और फीचर्स
GB WhatsApp के नुकसान:
इसका सबसे बड़ा नुकसान तो यह ही है कि हो सकता है इससे आपका असली WhatsApp बेन हो जाए और इस प्रकार के एप्लीकेशन को उपयोग करने के लिए साइबर एक्सपर्ट्स हमेशा मना करते हैं।
इसके अलावा इसके कुछ छोटे-छोटे नुकसान हैं। वैसे यह है बिलकुल WhatsApp जैसा, मानो ऐसा लगता है कि उसी की कॉपी है। आप ग्रुप बना सकते हैं, स्टेटस लगा सकते हैं, डीपी लगा सकते हैं, स्टेटस हाईड कर सकते हैं, किसी के स्टेटस को कॉपी कर सकते हैं। जैसे आप WhatsApp चलाते हैं वैसे ही आप इसका भी यूज़ कर सकते हैं। लेकिन APK के द्वारा किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना फिर उसे इस्तेमाल करना एक प्रकार का खतरा ही है।
Read More: Mi TV का नया सॉफ्टवेयर अपडेट कुछ ऐसे है ये नए फीचर्स
इसलिए इसे उपयोग न करने की सलाह दी जा रही है तो अगर आप भी इसे यूज़ करने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसा न करें और अपनी सुरक्षा अपने डाटा की सुरक्षा बनाये रखें. यह बहुत ही ज्यादा जरुरी है।