Home इनफार्मेशन टेक Vodafone Idea ने लॉन्च किया eSIM, अब बिना सिम कार्ड के इस्तेमाल कर सकेंगे Vodafone Idea का नंबर

Vodafone Idea ने लॉन्च किया eSIM, अब बिना सिम कार्ड के इस्तेमाल कर सकेंगे Vodafone Idea का नंबर

by Nitika Semwal
eSIM

हम सभी को लगता था कि अपने फोन में कोई नंबर इस्तेमाल करने के लिए SIM Card लगाना जरूरी है पर Vodafone Idea ने हमको गलत साबित करते हुए अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए eSIM सपोर्ट लॉन्च किया है जी हां ये सच है वैसे तो दुनियाभर में कई कंपनियां eSIM सर्विस अपने यूजर्स को ऑफर कर रही हैं। इस सर्विस की मदद से बिना कोई फिजिकल SIM Card लगाए फोन में नंबर इस्तेमाल किया जा सकता है। पर बात करे अगर भारत की तो Vodafone Idea भी भारत में पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी यह सर्विस लेकर आया है।

Jio दे रहा है इन प्रीपेड प्लान के साथ मुफ्त Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन

सभी जगह नहीं है उपलब्ध eSIM

नई eSIM सर्विस सभी जगह उपलब्ध नहीं है और फिलहाल, मुंबई, दिल्ली और गुजरात के पोस्टपेड यूजर्स ही इसका फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, हाई-एंड डिवाइसेज में e-SIM एक इंटीग्रेटेड सिम चिप के तौर पर काम करता है। इसके लिए अलग से कोई SIM Card फोन में लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। इस तरह बिना फोन में कोई सिम कार्ड लगाए यूजर्स वोडाफोन-आइडिया नंबरों से कॉल, एसएमएस और मोबाइल डेटा ऐक्सेस कर पाएंगे। नई सुविधा केवल आईफोन मॉडल्स के लिए ही उपलब्ध है, हालांकि आने वाले समय में इसका विस्तार अन्य फोन के लिए भी किया जाएगा।

Vodafone Idea esim

बढ़ाना चाहते है अपने SmartPhone की बैटरी लाइफ, फॉलो करे 6 आसान टिप्स

किन किन फ़ोन में है eSIM की सुविधा

Vodafone Idea के इस ई-सिम सपोर्ट की सुविधा पाने वाले iPhone मॉडल्स की लिस्ट में शामिल हैं वो हैं- iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE (2020), iPhone XS, iPhone XS Max, और iPhone XR। टेलीकॉम कंपनी ने अपने बयान में बताया कि यह सर्विस Samsung Galaxy Z Flip और Galaxy Fold जैसे स्मार्टफोन में भी जल्द ही उपलब्ध होगी।

कैसे ले सकते है eSIM

  • यदि आप वोडाफोन आइडिया नेटवर्क के मौजूदा ग्राहक हैं, तो आप इस ई-सिम सपोर्ट सुविधा का लाभ एक SMS के जरिए भी पा सकते हैं।
  • इसके लिए आपको “eSIM email id” लिखकर 199 पर एसएमएस करना होगा। यदि आपके पास मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर्ड कोई ई-मेल आईडी नहीं है, तो आप “email email id” लिखकर 199 पर भेज सकते हैं।
  • ई-मेल आईडी रजिस्टर होने के बाद, टेलीकॉम कंपनी आपको 199 नंबर से SMS भेजेगी। आपको इस एसएमएस का रिप्लाई करने के लिए “ESIMY” लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपको एक और मैसेज आएगा, जो आपको फोन कॉल पर सहमति देने की जानकारी देगा।
  • इसके बाद आपकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर एक क्यूआरकोड मेल आएगा, जिसको आपको अपने डिवाइस में स्कैन करना होगा।
Vodafone Idea

Facebook Messenger ने लॉन्च करा अपना नया फीचर , कर पाएंगे Zoom की तरह स्क्रीन शेयर

  • ध्यान रहे इस दौरान आपके डिवाइस का वाई-फाई या फिर मोबाइल डेटा एक्टिवेट होना चाहिए।
  • इसके बाद आप अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं और फिर मोबाइल डेटा में जाकर एड डेटा प्लान पर क्लिक करें। इसके बाद आपको QR कोड स्कैन करना होगा, जिसका मेल आपकी ई-मेल आईडी पर आया था।
  • यदि आप नए ग्राहक हैं तो आप नजदीकी वोडाफोन स्टोर पर जाकर भी ई-सिम सपोर्ट पा सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज़ फोटो की जरूरत होगी।

Snapchat भी लेकर आया TikTok जैसा फीचर

Latest Tech News