Vivo के सब ही फ़ोन काफी उम्दा हैं और उपभोगताओं को इस कंपनी पर पूर्ण विश्वास भी है। आज हम यहाँ जानेंगे Vivo V20 के रिव्यु कि इसके बारे में उपभोगताओं की क्या सोच है और लोगों को यह फ़ोन कैसा लगा। वैसे तो इस फ़ोन के सब ही फीचर और इसका स्पेसिफिकेशन काफी उम्दा है जिससे लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं।
Read More: जाने क्या है खास Xiaomi के Mi 11 SmartPhone में
इस समय Vivo के V20 मॉडल को बहुत लोग खरीद रहे हैं इसमें 5g भी लॉन्च हो चुका है जिसकी वजह अब इसकी मार्केट में शान और भी अधिक बढ़ गई है। लोगों को यह फ़ोन काफी पसंद आ रहा है। तो चलिए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Vivo V20 स्पेसिफिकेशन:
Read More: 4,500mAh बैटरी के साथ Sony Xperia Ace 2 लॉन्च, जानें कीमत
- Vivo V20 6.44 इंच डिस्प्ले के साथ बाज़ार में उपलब्ध है, इसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्स ल है। और इसका स्क्री न टाइप एमोल्डि है।
- इस स्मार्टफोन में ऑक्टाइ-कोर (ड्युल 2.3GHz क्रोयो 465 A76 + हेक्सा0 1.8GHz क्रोयो 465 A55 CPUs) तो दिया ही है साथ ही साथ इस्में एड्रीनो 618 GPU, 8 GB रैम भी दिया गया है। इसमें डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 128 GB स्टो रेज है जिसे 1 TB तक बढाया जाना संभव है।
- फोटो के लिए Vivo V20 में मेन कैमरा के साथ 4K 30fps, 1080p 30fps उपलब्ध है , HDR, 4k वीडियो रिकार्डिंग, जायरो-EIS, पोट्रेट, पैनोरमा, टाइम लैप्स्। वहीं 44 MP (f /2.0, वाइड) कैमरा का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा दिया गया है
- Vivo V20 में नॉन-रिमूवल Li-Ion 4000 mAh बैटरी उपलब्ध है ।
- Vivo V20 27,990 रुपए है। और यह Vivo V20 सभी लीडिंग ऑफलाइन स्टोर्स पर मिल जायेगा है।
ये तो इसके स्पेसिफिकेशन थे अब अगर कस्टमर रिव्यु की बात करें तो अभी तक इस फ़ोन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई है। और जो भी यूजर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं सभी इससे काफी खुश हैं। Vivo V20 के कई मॉडल हैं जैसे Vivo V20 2021 जो एक शानदार मॉडल है। साथ ही इसमें कम कीमत वाले विकल्प भी हैं जो आप खरीद सकते हैं।
Read More: 5,000mAh बैटरी के साथ Tecno Spark Go 2021 हुआ लॉन्च
यूजर को यह एक उम्दा स्मार्टफोन लगा जिसकी तरफ सभी आकर्षित हो रहे हैं। इस फ़ोन की लॉन्चिंग के बाद मार्केट में vivo ने लोगों के सामने अपनी एक अलग ही पिक्चर क्रिएट की है। लोगों को यह फ़ोन काफी भा रहे हैं। लोगों को Vivo पर पूर्णतः विश्वास हो गया है क्योंकि इस स्पेसिफिकेशन में Vivo ने फ़ोन की कीमत भी सामान्यतः कम ही रखी है। साथ ही आप EMI पर भी इस फ़ोन को खरीद सकते हैं। आज के समय में फ़ोन बहुत ही ज्यादा जरुरी हो गया है क्योंकि बहुत से ऐसे काम हैं जो आप फ़ोन से कुछ ही देर में कर सकते हैं। तो अगर आप इस समय स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक उम्दा विकल्प है।