चाइनीज SmartPhone कंपनी Vivo ने मिड-रेंज SmartPhone Vivo V19 भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Vivo V19 SmartPhone क्वाड रियर कैमरा सेटअप और डुअल फ्रंट कैमरा के साथ उपलब्ध होगा तथा यह SmartPhone स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Vivo V19 SmartPhone की सेल 15 मई से शुरू होगी तथा Vivo V19 SmartPhone ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेज़न और वीवो इंडिया ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरियंट के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा।
5000 एमएएच की बैटरी के साथ Vivo Y30 SmartPhone हुआ लॉन्च , जाने कीमत और फीचर्स
Vivo V19 SmartPhone डिस्प्ले, प्रोसेसर और कैमरा
Vivo V19 SmartPhone में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एएमओएलईडी डिसप्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 × 1080 पीक्सेल्स है। SmartPhone में 6th जेनेरेसन का कॉर्निया गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्सन भी दिया गया है। Vivo V19 SmartPhone का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 91.1% है।
Vivo V19 SmartPhone में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका फ्रंट कैमरा 48 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी अल्ट्रावाइड 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल, टर्शरी बोकह मोड कैमरा 2 मेगापिक्सेल और क्वाटर्नरी मैक्रो कैमरा साइज़ और 4 सेंटीमीटर मैक्रो डिस्टेन्स के साथ 2 मेगापिक्सेल का है। Vivo V19 SmartPhone का रियर कैमरा सेटअप ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन, सुपर नाइट मोड, सुपर मैक्रो मोड, बोकह पोट्रेट मोड, अल्ट्रा स्टेबल विडियो मोड, एआई विडियो फिल्टर्स, पोज मास्टर, एआई विडियो एडिटिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ Vivo NEX 3S स्मार्टफोन हुआ लांन्च जाने फीचर्स और कीमत
Vivo V19 SmartPhone में डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है जिन्हे पिल-शेप्ड मॉड्यूल में प्लेस किया गया है। SmartPhone का प्राइमरी फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सेल और सेकेण्डरी सुपर वाइड-एंगल फ्रंट 105 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है। यह फ्रंट कैमरा सेटअप सुपर नाइट सेलफ़ी, सुपर वाइड एंगल सेलफ़ी और आर्ट पोट्रेट विडियो जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा तथा इसके साथ इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा औरा स्क्रीन लाइट फीचर को भी सपोर्ट करेगा। बेहतर सेलफ़ी के लिए इस फ्रंट कैमरा में स्पशियल नोइस रीडेकसन, मल्टीपल एक्सपोजर ब्लेंडिंग, लेयर-बेस्ड ब्युटिफीकेसन, मल्टी-फ्रेम आलइंमेंट जैसे टेक्निकल फीचर्स भी दिये गए हैं।
Vivo V19 SmartPhone में 2.3 गीगाहर्ट्ज प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ ओक्टा-कोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर और एड्रेनो 616 जीपीयू दिया गया है। यह स्मार्टफोन फनटच ओएस 10 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। Vivo V19 SmartPhone की कूलिंग और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस SmartPhone में कापर ट्यूब लिकुइड कूलिंग टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है। Vivo V19 SmartPhone में गेमिंग के लिए मल्टी-टर्बो 3.0 और अल्ट्रा गेम मोड भी दिया गया है।
स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 5 जी नेटवर्क से साथ वीवो Z6 स्मार्टफोन हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत
Vivo V19 SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत:
Vivo V19 SmartPhone में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 33 वाट की फ्लैश चार्ज 2.0 चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.0, 3.5 एमएम औडियो जैक, जीपीएस, ए-जीपीएस यूएसबी टाइप-सी, डेडीकेटेड सिम-कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इसके अलावा Vivo V19 SmartPhone में इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेन्सर, एंबिएंट लाइट सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेंसर, ई-कम्पास, गायरोस्कोप सेन्सर भी दिये गए हैं।
Vivo V19 SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। SmartPhone में LPDDR4x रैम और UFS2.1 इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 27,990 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 31,990 रुपये के साथ उपलब्ध होगा। Vivo V19 SmartPhone दो कलर वेरियांट्स, म्स्टिक सिल्वर और पियानो ब्लैक में आएगा।