1.4K
कम्युनिकेशन टेक्नोलोजी कंपनी वीवो ने भारत में लेटेस्ट Vivo V19 Neo SmartPhone को लॉन्च कर दिया गया है। Vivo V19 Neo SmartPhone फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Vivo V19 Neo SmartPhone में चार कैमरों का रियर सेटअप और दो कैमरों का फ्रंट या सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन अभी के लिए वीवो इंडिया ई-शॉप पर खरीददारी के लिए उपलब्ध है तथा यह स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वेरियंट में आएगा।
Gimbal कैमरा सिस्टम के साथ Vivo X50 5G सीरीज हुई लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
Vivo V19 Neo SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –
- Vivo V19 Neo SmartPhone में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 × 1080 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले बेहतर कलर क्लैरिटी और अधिक पीक्सेल्स के साथ डीटेल्ड पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
- Vivo V19 Neo SmartPhone के रियर सेटअप में चार कैमरे दिये गए हैं जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल, दूसरा वाइड एंगल कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है जिसका उपयोग बड़े फ्रेम की फोटो खींचने में होता है। इसका तीसरा बोकह मोड कैमरा 2 मेगापिक्सेल है जिसके द्वारा किसी वस्तु के बैकग्राउंड को आउट-ऑफ-फोकस करके तस्वीर खींची जाती है और चौथा मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है जो की अधिकतम 4 सेंटीमीटर की न्यूनतम दूरी तक रखी हुई किसी भी छोटी वस्तु की तस्वीर खींची जा सकती है।
- इस रियर कैमरा सेटअप में विभिन्न फीचर्स दिये गए हैं, जैसे सुपर नाइट मोड जिसके द्वारा अंधेरे में भी बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है, आर्ट पोट्रेट विडियो जिसके द्वारा विडियो को विभिन्न आर्ट फिल्टर का उपयोग करके रीकॉर्ड कर सकता है , अल्ट्रा स्टेबल विडियो द्वारा विभिन्न गतियों (जैसे चलना और दौड़ना) के बाजूद भी स्थायी विडियो रीकॉर्ड किया जा सकता है , एआई विडियो एडिटर जिसके द्वारा विडियो को आसानी के एडिट किया जा सकता है।
- Vivo V19 Neo SmartPhone में डुयल फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका पहला कैमरा 32 मेगापिक्सेल और दूसरा सुपर वाइड एंगल कैमरा 105 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है।
- Vivo V19 Neo SmartPhone क्वालकाम स्नेपड्रैगन 712 प्रोसेसर और फनटच ओएस बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। Vivo V19 Neo SmartPhone में आने वाली हीटिंग समस्या को कम करने के लिए Neo SmartPhone कॉपर ट्यूब लिकुइड कूलिंग का उपयोग किया गया है जिसके माध्यम से स्मार्टफोन के तापमान को 3 डिग्री से 7 डिग्री तक कम किया जा सकता है और सिस्टम भी सुचारु रूप के कार्य करता रहेगा।
- बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए Vivo V19 Neo SmartPhone में गेमिंग के लिए मल्टी टर्बो 3.0 और अल्ट्रा गेम मोड दिया गया है।
डुअल फ्रंट कैमरा के साथ Vivo V19 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत
Vivo V19 Neo SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
- Vivo V19 Neo SmartPhone में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 33 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा यह चार्जर करीबन आधे घंटे में 54 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज कर सकता है।
- Vivo V19 Neo SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
- वाई – फाई – इंटरनेट द्वारा एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करना।
- ब्लुटूथ 5.0 – कम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को डाटा ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट करना।
- यूएसबी टाइप –सी – बैटरी को फास्ट चार्ज करने में सहायक है।
- जीपीएस – इसके द्वारा किसी लोकेसन या स्थान को ट्रैक करना।
- डेडीकेटेड सिम स्लॉट – इसमे तीन स्लॉट दिये गए हैं अर्थात एक साथ दो सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग किया जा सकता है।
- Vivo V19 Neo SmartPhone 8 जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी + 256 जीबी वेरियंट में आएगा। Vivo V19 Neo SmartPhone 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ब्लू और व्हाइट कलर में आएगा।
5000 एमएएच की बैटरी के साथ Vivo Y30 SmartPhone हुआ लॉन्च , जाने कीमत और फीचर्स